Transcript Unavailable.
जिला गोड्डा से साजिद अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत किये।
गोड्डा:संजीव कुमार यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के मध्य से यह बताना चाह रहे है कि उनके गाँव में एक प्राथमिक विद्यालय है जिसे अब उय्क्रमित विद्यालय में तब्दील कर दिया गया है।यहाँ पर शिक्षक कभी आते है कभी नहीं आते यहाँ का माहौल ख़राब हो रहा है। बच्चे इस विद्यालय को छोड़ कर पड्याहाट के विद्यालय में जा रहे है या फिर बच्चे स्थान्तरण पत्र लेकर दुसरे स्कूल जा रहे है।पढाई लिखाई नहीं हो रही हो रही है और अध्यक्ष कुछ नहीं कर रहे है।
जिला गोड्डा से निरंजन सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज मतदान का महापर्व मनाया जा रहा है।इस चुनाव में महिलाए काफी मात्रा में लाइन बना कर खड़ी है।इसके लिए झारखण्ड मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते है।
गोड्डा से निरंजन सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गोड्डा के प्रखंड की एक घटना के बारे में बता रहे है की एक महिला जो अपने पति से अलग हो कर रही थी और किसी तरह कंप्यूटर सिख कर अपना और अपने बच्चे का पालन पोषण कर रही थी, एक दिन जब वह कंप्यूटर सिखने अपने प्रशिक्षण केंद्र गई इन्ते में उसकी गैरमौजूदगी में किसी ने उसके बच्चे को कुआँ में फेक दिया
गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड से निरंजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नारी को सबसे पहले अपना इक्षा मजबूत करना होगा तभी वो आगे आ सकती है क्यूंकि जब उनमे लड़ने की शक्ति न हो तब उन्हें कोई भी अधिकार देने से कुछ नहीं होगा।
गोड्डा जिले के गोड्डा प्रखंड से निरंजन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नारी को सबसे पहले अपना इक्षा मजबूत करना होगा तभी वो आगे आ सकती है क्यूंकि जब उनमे लड़ने की शक्ति न हो तब उन्हें कोई भी अधिकार देने से कुछ नहीं होगा।
Transcript Unavailable.
जिला गोड्डा से कल्लू अंसारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की किसानो ने एक मीटिंग कर यह निर्णय लिया है की इस बार वे लोग मतदान किसी को नहीं करेंगे क्योकि 3 वर्ष से किसानो को कोई मुज्वा नहीं मिला और ना ही मजदूरो को कार्य और ना ही मजदूरी इसलिए किसी को भी वोट नहीं दिया जाएगा।
जिला गोड्डा से अशोक कुमार यादव झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से महिला उत्पीड़न पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं।
Comments
Transcript Unavailable.
May 5, 2014, 8:26 p.m. | Location: 10: JH, Godda, Thakurgangti | Tags: grievance education oxfam campaign PM | Category: governance