विजय वर्मा गिरिडीह,जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की आज रक्षाबंधन का पर्व है रत के 7.30 से शरू है और दिन के 8.30 तक है भाई-बहनो के इस पावन अवसर पर सभी मोबाइल वाणी सुनने वाले को रक्षाबंधन पर शुभकामनाये।
शशिकांत वर्मा गिरिडीह जमुआ से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया।
गिरिडीह: पंकज कुमार ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा प्रखंड में बीपीएल कार्ड बनाया गया है लेकिन काफी समय बीत जाने बाद भी अभी तक वितरण नही किया गया जिससे ग्रामीणों क परेशानी हो रही है। अत: प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द कार्डधारियों को कार्ड का वितरण किया जाये।
जिला गिरिडीह के जमुवा प्रखंड से बेबी वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक प्रार्थना प्रस्तुत किया।
गिरिडीह: संजय कुमार वर्मा ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई गई स्कूली बच्चे काफी खुश दिखें।
गिरिडीह,जमुआ से मध्य विद्यालय गोड़ाडीह तिर्पुरारी सर झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की स्कूल में हम 66 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे है,झंडोत्तोलन कार्क्रम किया जा रहा है,स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चो में काफी हर्सौल्लाश है.कार्क्रम की तैयारिया पूर्व से चल रही थी, 2-3 घंटे का कार्यक्रम है.
गिरिडीह जमुआ से रविन्द्र कुमार वर्मा जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की गिरिडीह जिला में ११ अगस्त से १३ अगस्त तक प्रोढ़ शिक्षा से सम्बंधित रैली का समापन किया गया जिसमे कई जन-प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगो का भी महतवपूर्ण योगदान रहा.
जिला गिरिडीह के जमुआ प्रखंड से बाबूलाल कुमार वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि bbc कम्पनी द्वारा १२ घंटे में सिर्फ ६ घंटे की बिजली देती है.जिससे लोगो को परेशानी होती है तथा बच्चो को पढाई करने में भी दिक्कत होती है.अत:इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.
Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह के जमुवा प्रखंड से अंश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया।