देवघर,जसीडिह से राजेंद्र यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कहते है की इस वर्ष वर्षा काफी कम हुई है जिससे किसानो की फसल काफी ख़राब हो गयी है और पटवन की भी सुविधा नहीं है अत:सरकार से निवेदन है की की किसानी की मदद की जाये।

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला देवघर के जसीडिह प्रखंड से दिवाकर कुमार जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गाँधी जयंती के बारे में जानकारी दी।

जिला देवघर के जसीडिह प्रखंड से सनाउल अंसारी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के बारे में सन्देश देने कि कोशिश की। उन्होने कहा की बाल विवाह एक अभिशाप है जिसका खामियाज़ा समाज और बच्चो दोनो को भुगतना पड़ता है,जिसका मुख्या कारण अशिक्षा है,जिसे हमें ही बदलने की कोशिश करनी होगी।

देवघर,जसीडीह से सनाउल अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ये ग्राम ज्योति संस्था से जुड़े हुए है जो बच्चो के अधिकार के लिए कार्य करती है इसका टॉलफ्री नंबर है 1098 पर कॉल कर सकते है इस पर निःशुल्क सेवा उपलब्ध है.

देवघर,जसीडिह,घाघी से पर ग्राम चाँदडीह में हो रही जल गुणवत्ता जाँच की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दे रहे है.चाँदडीह में सहियाओ को जल जांच करने की ट्रेनिंग दी गयी जिसमे उन्हें जल की जाँच के बारे में बतया गया और अब वे गांव-गांव जाकर जल की जांच करेंगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.