जिला देवघर के जसीडिह से दीपक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गणतंत्रदिवस के शुभ मौके पर देवघर में जोरो सोरो से तैयारी किया जा रहा है।इस कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक हुई इसकी अध्यक्षता जय दुबे सामंत ने की और सारी सरकारी कार्यो की जायजा भी किया
गोपाल शर्मा ने देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि देवघर ज़िला के मोहनपुर,करों और देवघर तिन प्रखंडों में सर्कार के नज़र में आदिवासियों को नही जरुरत है इंदरा आवास। उन्होंने बताया कि इन तीनो प्रखंडों में आये आदिवासी समुदाये के लिए इंदरा आवास योजना को बीडीओ ने यह कह कर 467 इंद्रा आवास को वापस कर दिया इन तीनों प्रखंडों में २००२ के बीपीएल सूचि के तहत यहाँ के हरिजन आदिवासी इंदरा आवास के लिए योग्य लाभुक नही हैं.यह बात डीडीसी को भेजे रिपोर्ट में कही गई है.
Transcript Unavailable.
देवघर : गोपाल शर्मा ने जसीडीह देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि रोहणी रेलवे फाटक से बिरनियां घाट तक सड़क कि स्थिति काफी ख़राब है, जिससे कोल्हाबाद गांव के ग्रामीणों में काफी रोष है। यहाँ के ग्रामीण हर दिन इसी रस्ते के सहारे मजदूरी के लिए देवघर और मधुपुर प्रखंड जाते है. साथ ही स्कूल बसो को भी परेशानी उठानी पड़ती है। यहाँ के ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क कि मरोमंती के लिए प्रशासन से गुहार लगये हैं लेकिन अब तक प्रशासन कि ध्यान इस ओर नही पड़ी है.
देवघर : गोपाल शर्मा ने जसीडीह देवघर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जसीडीह प्रखंड के मालीपुर गांव में माँ काली टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के खेल नगर विकास मंत्री ने किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.