Transcript Unavailable.
जिला गिरिडीह से राजेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रन फॉर जॉब कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवको की एक टोली जो शिक्षित बेरोजगारों के नाम से जाना जाता है।उसके माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम गिरिडीह के झंडा मैदान से निकाला गया इसमें सैकड़ो की संख्या में युवा सामिल थे और नेता जी चौक पहुचे साथ नेता जी के प्रतिमा पर माला अर्पण किया इस कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षित बेरोज्गारो संध के अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव कर रहे थे और उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का उदेश्य यह है झारखण्ड अलग हुवे आज 13 वर्ष हो गया है लेकिन अब तक यहां स्थानीय निति लागु नहीं हुवा है और ना ही यहाँ के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया किया गया है.इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को यह सुचना देना चाहते है की जल्द से जल्द स्थानीय निति लागु करे साथ ही बेरोजगारों को रोजगार दे।
जिला गिरिडीह से राजेश कुमार साथ राम विलाश हाजिपुरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आज नेताजी सुभाष चन्द्र जी की जयंती पर एक कविता प्रस्तुत किये है।
Transcript Unavailable.
गिरिडीह से राजेश कुमार साथ में सूरज नयन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सृजन एक नयी पहल जो कि सामाजिक संस्था है आज सुभाषचंद्र बोस की यद् में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिरिडीह,झारखण्ड से राजेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि जिले की तिरेतारंड थाना छेत्र में पंचायत भवन पर नक्सलियो बम बिस्फोट कर पंचायत भवन को ध्वस्त कर दिया है। नक्सलियो ने फिर एक बार अपना तांडव दिखाया है। उन्होने वह कुछ पर्ची भी छोड़ा है जिसमे लिखा हुआ था की इस पंचायत पर एक बार पुलिस रुकी थी जिस वजह से उन्होने इस तरह का कारनामा किया है।हलाकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सुचना सामने नही आई है। वो ये भी बता रहे है की गटना अस्थल से महज 10 किलोमीटर पर ही पुलिस स्टेशन है इसके बाबजूद भी समय पर पुलिस घटना अस्थल पर पहुचने में असमर्थ रही। इस घटना के बाद वहा पर जीवन वसर करने वाले लोग इस घटना के कारण दहसत में है। ग्रामीणो की मने तो तो उन्हें इलाके में रहने में भी काफी भय लगता है। ग्रामीणो ने कहा की जब वो रात को सो रहे थे तो अचानक से धमाके की आवाज आई और लोगो के घर के दीवाल तक हिल उठे। इसके बाबजूद भी ग्रामीन अपने घर में ही दर के बैठे रहे। फिर सुभ देखा तो 2 मजिला ईमारत ध्वस्त परा था। बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने इससे पहले भी इस थाना छेत्र के कई सरकारी भवनो को बिस्फोट कर उराया है।
