बोकारो नवाडीह से अभिषेक कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक भागती गीत प्रस्तुत किया.

जिला बोकारो के नवाडीह से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत की.

बोकारो: जे.एम रंगीला ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह प्रखंड के सहरिया पंचायत के पत्थर गाड़िया गाँव स्थित सामुदायिक भवन में आजसू पार्टी की एक बैठक संपन्न हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन महतो और संचालन मोइद्दीन अंशारी ने किया.इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

बोकारो के पंचायत पेठ प्रखंड नावाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की संस्था जमेतियोंउल्लामाहिन्द के नाम से जानी जाती हैं जिसका चुनाव अभी चल रहा हैं परन्तु इसमें भरी गड़बड़ी देखी जा रही हैं. इस चुनाव में पहले गाव से लोग चुन कर आते हैं फिर प्रखंड से फिर जिला स्तरीय और अंत में जिला स्तरीय चुनाव होते हैं मगर केवल जिला स्तरीय ही चुनाव हो रहे हैं जिस कारण लोगो में रोष हैं.

उमेश उज्जागर उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई परन्तु जन-प्रतिनिधियों के नहीं आने से ग्रामीणों के बिच नाराजगी दिखी और ग्रामीणों ने आन्दोलन की बात कही. बैठक का सञ्चालन मिस्त्री लाल महतो ने किया साथ में कई ग्रामीण मौजूद थे.

बोकारो जिले के नवाडीह के पेठ पंचायत से मोहम्मद जलालुदीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनकी बस्ती में अकसर ही बिजली चली जाती हैं ,जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जिससे बच्चो को पढाई में काफी परेशानी होती हैं.उन्होंने सरकार से मांग कि हैं की बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो.

बोकारो,नावाडीह के टेक पंचायत से मोहमम्द जलालुदीन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को ये जानकारी दी की नवाडीह प्रखंड के पदाधिकारी सह जन सूचना पदाधिकारी से इन्होने आरटीआई 2005 के तहतः बीपीएल और इंदिरा आवास की सूचना मांगी थी. इनसे पधाधिकारी के द्वारा सूचना के बदले प्रति पेज हिसाब से 745 रूपए जमा कर सूचना प्राप्त करने को कहा गया जबकि प्रति पेज 2 रुपये के हिसाब से 96 रूपए होता है बाद मे बीडीओ ने अपनी भूल की सुधार करते हुए प्रति पेज २ रूपए के हिसाब 96 से और सुचना तैयार करने वाले किरानी की फीस कुल 167रुपये अर्थात कुल 263 रुपये जमा करने को कहा गया, इनका कहना है की ऐसा किसी अधिनियम में नहीं लिखा है, की सूचना तैयार करने वाले की फीस आवेदन करता अदा करे, अत: इन्होने पधाधिकारी पर हैरत की,उन्हें अधिनियम का एक्ट नहीं मालूम ,इस पर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Download | | Get Embed Code

जिला बोकारो से नवाडीह प्रखंड से रूपा कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कहानी प्रस्तुत किया.