बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज नावाडीह प्रखंड में व्याप्त बिजली की समस्या और बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान होकर नावाडीह के ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह प्रखंड स्थित डांडू टुंगरी पर जो सब स्टेशन का निर्माण किया गया है. कल उसमे बिजली विभाग के महाप्रबंधक एवं एसडी के निर्देशनुसार चार पंचायतों सुरही, पोट्सो, आहारडीह एवं खर्पिटो की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी जिससे खासकर छात्र-छात्राओं को को पठन-पाठन में काफी परेशानी हो हुई. अत: राजपाल महोदय से अनुरोध है कि यहाँ पर पदस्थापित ऐसे अधिकारियों को यहाँ से स्थान्तरण किया जाये.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक सुन्दर सा ग़ज़ल प्रस्तुत किया है.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया है.

बोकारो: जे एम् रंगीला ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि २५ फरवरी को नावाडीह प्रखंड आजसू पार्टी की एक आवश्यक बैठक डाक बंगला में किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन महतो एवं संचालन घनश्याम महतो ने किया. इस बैठक में आगामी १९ मार्च को प्रखंड कार्यालय मे भ्रष्टाचार के विरोध व्यापक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.इस बैठक में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Rishi Kumar from Nawadih, Bokaro called to inform the listeners of JMR about the event organised to pay tribute to Saint Raidas by celebrating his Jayanti. Several programme were organised to celebrate this occasion.

Download | | Get Embed Code

J.M.Rangila from Nawadih, Bokaro called to share a couplet with the listeners of JMR.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड में २४ फरवरी को उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आदिवासी सम्मेलन की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन बोकारो के गार्डा डैम में आगामी २३ और २४ मार्च को किया जायेगा. आज के इस बैठक में सम्मेलन की तैयारी हेतू गहन विचार-विमर्श के बाद जनसंपर्क अभियान चलाने,दीवार लेखन, पंचायत समिति की बैठक आदि का निर्णय लिया गया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय सदस्य खाड़ी राम मुर्मू,निर्मल महतो, कार्तिक हेम्ब्रम सहित आदिवासी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम लाल किस्कू ,जिला सचिव राम लाल सोरेन, महासचिव मनोज मुर्मू, युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य मानतोस सोरेन , जिला महिला मोर्चा के महासचिव सुधा टुडू समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थें.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को वासुदेव तुरी ने बताया कि बेहारी पंचायत धामनी में ११ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच २६ फरवरी को श्रीनगर टोला तेलों बनाम बराडीह के बीच खेला जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप दामोदर महतो समेत कई अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

बोकारो: नावाडीह, बोकारो से किशुन कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह के नर्रा में एक महामानव विकलांग विद्यालय खोला गया हैं. इसका संस्थापक कृष्णा प्रसाद महतो हैं, यहाँ पर कल मुखिया लिखिया देवी और समिति के सदस्य मंजू देवी मिलकर ५० विकलांग बच्चों के बीच कॉपी और कलम वितरण किया.अत: सभी से अनुरोध है कि जो विकलांग हैं वे इसका लाभ उठायें.

Mahabir Prasad Mahto from Nawadih, Bokaro called to acknowledge the initiative of JMR. He said that, if corruption could be controlled then consecutively migration would also stop.