J.M.Rangila from Nawadih, Bokaro called to share the listeners of JMR about the Kishan Sabha held in Kasmar. He said that, in the meeting several farmers participated. Surjit Sinha, the President of the Kishan Sabha said that more than four lakh farmer committed suicide from the time of independence. He also said, the rights of the farmers are not provided to them as of yet. In the event, several discussions on how farmers can avail the facilities provided by the government was on main focus. He concluded by informing that the event was a successful one.
Md. Mehraj from Nawadih block of Bokaro district called to share a couplet with the listeners of JMR.
Vasudev Turi from Nawadih, Bokaro called to inform the listeners of JMV about the Board exams which would start from 22nd February 2013. He said that, education is necessary to survive in the present world, as certificates and degrees are necessary.
बोकारो: जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि आज बोकारो जिला के चास एवं चन्दनक्यारी प्रखंड में आयोजित प्रखंड किसान सभा का सम्मेलन किया गया.आज देश में ७०% लोग ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त का रोटी जुटाना भी मुस्किल है. आज लाखो टन सरकारी गोदाम में अनाज सड़ रहा हैं.लेकिन साकार सभी परिवारों को जनवितरण प्रणाली में जोड़ने को तैयार नही है. इतना ही सरकार द्वारा लक्षित लोगो को भी नकद भुगतान प्रणाली की योजना ला रही है. ऐसी स्थिति में किसानों के समक्ष एक मात्र विकल्प आन्दोलन ही बचा है. इस दौरान ३ वर्षो का लेखा -जोखा पेस जिसे १५ सदस्यीय के सर्वसमिति से पारित किया गया. इसके साथ ही चन्दनक्यारी में ने किसान सभा की नै कमिटी भी गठन किया गया.
Vasudev Turi from Nawadih, Bokaro district called to inform the listeners of JMV about enrolling for UID cards. He informed that, in Gujardin Panchayat people are being enrolled for UID card. He also informed that it is important as things like pension, scholarship, MNREGA scheme etc would be linked to the UID card number.
Mahabir Prasad Mahto from Nawadih block of Bokaro district called to share with the listeners of JMV about the Saraswati Puja celebration in Nawadih. He said that, the worship of the Goddesses is done with proper rituals, and students are participating in large numbers.
बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के विषय पर अपनी राय व्यक्त करते हैं और कहते है कि यहाँ पर पलायन की समस्या, बेरोजगारी को देखते हुए.केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रपति शासन को एक अवसर के रूप में देख रही है.राष्ट्रपति शासन के दौरान यहाँ पर विभिन्न विकास योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है और साथ ही समस्याओं को दूर करने की कोशिश होगी.
बोकारो: जे.एम.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगो की मौत हो गई.पहले व्यक्ति जो सीसीएल कथारी परक्षेत्र के जारंडी परियोजना पदाधिकारी आर बी सिंह के सुरक्षा प्रहरी प्रेम लाल मंडल की मौत डीआरडीए परियोजन स्थित पूल से गिरने के बाद हो गई. वहीँ दूसरी घटना गोविन्दपुर परियोजना में कार्यरत धोरी महतो की मौत काम के दौरान पत्थर से चोट लगने के कारन हुई. इस घटना के बाद प्रेमलाल मंडल के पुत्र पंकज मंडल को नियुक्ति पत्र दे दी गई है.
बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नावाडीह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तिरुडीह पंचायत में मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों का एक बैठक किया गया जिसमे सभी लोगो ने अपनी-अपनी राय रखी.और कहा कि पंचायत के अधिकार के तहत विकास के योजनाओं में मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों सभी को सम्मान अधिकार मिले.अगर ऐसा नही होता है तो वे इसके खिलाफ आन्दोलन करेंगे.
बोकारो: जे .एम .रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया कि नावाडीह प्रखंड में ग्राम सभाओं के आयोजन के सामाजिक अंकेक्षण हेतू एक बैठक का आयोजन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सह मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी के ज्ञापंग 155 के मुताबिक 24 पंचायतों के 78 गांवों में 11 और 13 को किया गया जिसमे सामाजिक अंकेक्षण दल का गठन किया गया। जिसमे चुने गए अंकेक्षण दल को प्रशिक्षण दी जाएगी।
