Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बोकारो: मुमताज अंशारी कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं विगत वर्ष पारा शिक्षक संघ के आह्वाहन पर पारा शिक्षकों ने हड़ताल किया था। इस हड़ताल के बाद सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 700 रुपये की वृद्धि की गई थी लेकिन इसका लाभ सभी पारा शिक्षको को एक सम्मान नहीं मिला। ऐसा इस कारन से हुआ क्योंकि सरकार ने स्कूल में बहाल शिक्षकों को दो कैटेगरी में बाँट दिया था एक प्राइमरी और एक अपर प्राइमरी में साथ ही सरकार ने यह भी घोषणा की थी की टेट पास पारा शिक्षकों को 7000 मानदेय मिलेगा। वे कहते हैं कि जब टेट परीक्षा का फॉर्म भरा रहा था तब सरकार द्वारा यह बात क्लियर नहीं किया गया था कि जिन पारा शिक्षकों की नियुक्ति जिस कैटेगरी में हुई है उसी कैटेगरी में पैसा करना होगा और तभी उन्हें टेट पास करने का लाभ मिलेगा।बहुत से पारा शिक्षकमें बहाल हुए हैं और बहाल हुए हैं और 1,2,5 पास हुए हैं. साथी ही बहुत से पारा शिक्षक 1,2,5 में बहाल हुए हैं और वे 6 से 8 में पास हुए हैं। इस तरह से पारा शिक्षको के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Transcript Unavailable.

सत्यानन्द महतो बोकारो,कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कुल के सचिव और अन्य सदस्य मिलकर स्कुल के मरम्मती के लिए पैसा निकल गया था पर मरम्मती का कार्य नहीं हुआ साथ ही स्कुल में मध्याहन भोजन भी नहीं दिया जाता है अत:सरकार इस स्कुल की जाँच कराये।

दुर्गापुर से सुन्दिप कुमार जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की महिला हिंसा यदि होती है तो चुप चाप नहीं सहना चाहिए क्यूंकि एक महिला किसी की बेटी है या किसी की बीबी या फिर किसी की बहु होती है पर एक महिला माँ का रूप होता है। इसलिए महिला हिंसा को रोकने के लिए कदम उठाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.