Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

धनबाद:फर्केश्वर महतो खेराबेड़ा तोपचांची,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि अब भारत सरकार सभी आधार कार्ड धारियों को पुरे जिंदगी भर में 100 रुपये प्रोत्शाहन राशि दिए जायेगे।तोपचांची प्रखंड में यह राशि वितरण किया जा रहा है लेकिन लोगो में यह अपवाह फैलाई जा रही है कि जो लाभुक BPL के तहत आते हैं उन्हें ही दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। वे कहते हैं कि यह प्रोत्साहन राशि सभी आधार कार्ड धारियों को दिया जाना है।

Transcript Unavailable.

जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से सुरेश कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से खेरबेड़ा स्कुल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नाकआउट खेरबेड़ा ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे 12 टीमो ने हिस्सा लिया और उन 12 टीमो में से जीत हासिल की जुझारू न्यू स्टार क्लब बलाही ने.

धनबाद: फर्केश्वर महतो तोपचांची,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं आयोजित प्रतियोगिता में भी कम्युनिटी मीडिया को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेराबेड़ा गाँव में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति के रूप में झारखण्ड मोबाइल वाणी के कोऑर्डिनेटर को बुलाया गया। उन्होंने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

धनबाद: फर्केश्वर महतो खेराबेड़ा, तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाई के माध्यम से कहती हैं कि झारखण्ड की कई छोटी बड़ी नदियाँ उफान पर है। वे कहते है गोमिया नदी,चैता, खेराबेड़ा के सभी नदियों पर जलस्तर बढ़ गया है।अत: सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चो को नदी में नहाने जाने से रोके।

धनबाद: फर्केश्वर महतो खेराबेड़ा ,तोपचांची धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि धनबाद जिले में 8 प्रखंड है। एक सर्वे के मुताबिक8 प्रखंडों में में मात्र 81 मजदूरों को ही 100 दिन का काम मिला है। बाकि कोई भी मनरेगा मजदूर को 100 दिन काम नहीं मिला है। हलाकि सभी को पता है कि पता है कि मनरेगा कानून के तहत 100 दिन का काम उपलब्ध कराया जाता है लेकिन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारन बाकि किसी भी मजदूर को पूरा काम नहीं मिला और न ही कोई इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं।

Transcript Unavailable.