बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर से 25 वर्षीय गौतम कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके गाँव में युवा , बच्चे अक्सर मानसिक रूप से बीमार नज़र आते है। सोशल मीडिया ,दोस्तों के बीच प्रतिस्पर्धा ,साथियों के दबाव के कारण बच्चों में तनाव दिखता है।आर्थिक तंगी और गरीबी भी बच्चों और युवाओं में तनाव का कारण बनता है
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर से 32 वर्षीय पियूष कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे ,युवक सब मानसिक रूप से बीमार पड़ रहे है। मानसिक तनाव बच्चों और युवाओं के लिए एक गंभीर समस्या बन गयी है। परीक्षा ,पढ़ाई ,सामाजिक दबाव और परिवार की अपेक्षाओं के कारण तनाव महसूस करते है। इस कारण वे चिंतित रहते है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मधुबनी खजौली। स्थानीय किसान भवन के सभागार में प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के तत्वावधान में रविवार को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित स्लो साइकिल रेस, 200 मीटर दौड़ एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले अभिषेक कुमार, द्वितीय स्थान पाने वाले विकास कुमार व केशव कुमार, तृतीय स्थान पाने वाले पुण्य सदन कुमार, आरती कुमारी एवं मनीष कुमार दास, चतुर्थ स्थान पाने वाले रोहित कुमार, सरोज कुमार यादव एवं टॉय प्रकाश, तथा पांचवी स्थान पाने वाले कृतिका कुमारी, काजल कुमारी, राजीव रंजन, केशव चंद्र एवं चंदा कुमारी को क्रमशः साइकिल, स्टैंड फैन, आयरन, दीवाल घड़ी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। जबकि 23 जनवरी को आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले आयुष कुमार, शशि सिंह, मो. जाकिर तथा 200 मीटर दौड़ में आलोक राज, आयुष कुमार एवं शशि सिंह, जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, मधु कुमारी, तन्नु कुमारी, साक्षी कुमारी एवं अनुषा कुमारी को भी प्रमाण पत्र व दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार, अति विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ब्रज किशोर यादव, कल्पना सिंह, राम प्रसाद राउत, प्रभारी थानाध्यक्ष राम कुमार, शिक्षाविद उमेश कुमार, शंभू नाथ ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान आगत अतिथियों को समिति सदस्यों द्वारा भाग दुपट्टा एवं वूमेन टू देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर उपस्थित गणमान्य लोगों ने समिति के कार्य की सराहना की। कहां की सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में समिति द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह बेहद प्रशंसनीय है। इस मौके पर समिति के रौशन कुमार साह, कौशल कुमार साह, मिथिलेश कुमार यादव, रामाशीष रमण सहित अन्य गण्यमन लोग उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नाम श्यामलाल ,उम्र 40 वर्ष
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.