बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नवाटोली गांव में देव उत्थान पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया ललिता देवी, यादव समाज के युवा नेता अजय कुमार यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ रही। मेला में मिठाई, खिलौने, और ईख की दुकान लगी हुई थी। मेला में यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, बालेश्वर यादव, सनोज यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेला के सफल आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मेला कमेटी समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
खांसी जुकाम के पहुंचे मरिज
1652 मरीजों को मिला आरोग्य मेले का लाभ
बारिश से उतर गया मैं लेकर रंग
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के उसकू गांव में जितिया के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी मेला का आयोजन किया गया। मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा शामिल हुए। इस दौरान मेला में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा ने लोगों को संबोधित करते हुए कई बातें कही और मेला के लिए सहयोग एवं लोगों को हमेशा मदद ,सहयोग करने की बात कही। मेला में कई दलों के खोड़ा दल लोग शामिल हुए। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खोड़ा दल के बीच जाकर लोगों से मिलकर नृत्य गान करते नजर आए। इसके साथ ही मेला में कई अतिथि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। मेला में मिठाई एवं खिलौने की दुकान लगी थी और मेला में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के अध्यक्ष चुंदा उरांव, गौतम मुंडा, आशीष उरांव,सचिव बैजू उरांव, विश्वनाथ उरांव,कोषाध्यक्ष युधिष्ठिर भगत, विजय उरांव, संरक्षक जीतू उरांव, बुद्धेव उरांव, मुकेश उरांव शंकर उरांव, सुखी उरांव, अजय बिरजू, सुनील, किशोर, सुभाष उरांव सहित मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
बुढ़मू प्रखंड के साड़म गांव में शिव उपासना का मंडा पूजा सह मंडा मेला मंगलवार को झूलन के साथ संपन्न हो गया। इससे पूर्व सोमवार की रात्रि में फुलखुंदी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
