चौरई–सिवनी हाईवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार MH31FB7533 नंबर का तेज़ रफ़्तार ट्रक, जो सूत्रों के मुताबिक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर जा रहा था, ने मक्का से भरे ट्रक MP07HB8845 को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के हेठली बोदरा निवासी घनश्याम सिंह उर्फ गुलटेनिया की की मौत महाराष्ट्र क्षेत्र में हो जाने से परिजन रो रो कर बुरा हाल हो गया है बीते दिन उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते हैं पूरा क्षेत्र मातम में बदल गया। घनश्याम पाठक पंचायत समिति सदस्य ने सरकार से हर संभव मदद की गुहार लगाई हैं इस संबंध में वीडियो को पत्र लिखे हैं।

विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर ग्राम पंचायत निवासी सह समाजसेवी पीडीएस संचालक गुलाब राम के माता उम्र तकरीबन 70 वर्षीय नन्हकी देवी का निधन बीते दिन हो गई। इसकी सूचना मिलते ही झारखंड आंदोलनकारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिए। मृतक का श्राद्ध कर्म बौद्धिष्ट बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मिशन के अनुरूप किया जाएगा। मौके पर मुखिया उत्तम कुमार महतो, घनश्याम महतो समेत कई लोग मौजूद थे।।

एक महीने पहले जिम विवाहिता को मृत्यु बताया वह जीवित मिली

दहेज के लिए मार डाला पिता ने लगाया दहेज आरोप

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत हो जाने से परिजनो ने नर्सिंग होम संचालक पर लापरवाही का लगाया आरोप मृतक की पहचान प्रखंड के गोविंदपुर खुर्द निवासी करण सिंह के 32 वर्षी पुत्र पवन सिंह बताया जा रहा है उसके पत्नी पार्वती देवी ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के अल्पीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा निवासी उम्र तकरीबन 45 वर्ष सोमर सिंह पिता स्वर्गीय दुलारचंद सिंह का मौत महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में सड़क हादसे में हो गया महाराष्ट्र क्षेत्र में वह फ्लिप कार्ड का वाहन चलाकर अपने जीवन भरण पोषण कर रहा था इसके सूचना मिलते ही परिजन रो-रो कर बुरा हाल हो गया है उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने मोबाइल वाणी संवाददाता को दिए।