धरहरा में जमाबंदी में संशोधन संबंधित शिविर का बुधवार को वरीय पदाधिकारी ने निरीक्षण किया । निरीक्षण में एडीएम मनोज कुमार , डीसीएलआर अन्नु कुमार , सीओ वीरेन्द्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे । इस दौरान पदाधिकारीयों ने धरहरा अंचल अंतर्गत धरहरा महरना पंचायत सरकार भवन , ओड़ाबगीचा पंचायत सरकार भवन में राजस्वकर्मी द्वारा लगाए गए शिविर का स्थलीय निरीक्षण कर बस्तु - स्थिति से अवगत हुए तथा जमाबंदी रैयत को भी शिविर के माध्यम से अपने - अपने जमाबंदी में खाता , खसरा , रकवा सहित पारिवारिक बंटवारा कर अपने जमाबंदी को अप- टू - डेट करवाने के लिए जागरूक किया । एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में जमाबंदी रैयत के द्वारा अंचल कार्यालय के दौड़ - भाग की परेशानी को कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक हल्का में शिविर का आयोजन करने का आदेश जारी किया गया है जिससे कि जमाबंदी रैयत अपने हल्का में ही राजस्वकर्मी के द्वारा लगाए गए शिविर में पहुंचकर जमाबंदी को अप- टू - डेट करवा सकें । उन्होंने रैयतधारियों से कहा कि सभी रैयतधारी अपने - अपने जमाबंदी को आधार से सीडिंग करवा लें जिससे कि भविष्य में उनके जमीन संबंधित जानकारी मिलने में असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े ।

धरहरा वन क्षेत्र के बसौनी मोड़ के पास से देर रात्रि धरहरा वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए एक पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है । छापेमारी टीम में मुख्य रूप से फोरेस्टर रवि कुमार , फोरेस्टर अभिषेक कुमार , वनरक्षी सनोज कुमार , मिक्की कुमार , नीतीश कुमार सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे । बता दें कि इन दिनों लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र एवं धरहरा थाना क्षेत्र में वन एवं पहाड़ी क्षेत्रों से मूल्यवान लकड़ी एवं पहाड़ी पत्थर का अवैध कारोबार वन माफिया धरल्ले से कर रहे हैं तथा सरकार की वन संपदा को धीरे-धीरे नष्ट करने में लगे हुए हैं।वहीं देर रात वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना पर लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अमरासनी कोल जंगल से अवैध उत्खनन कर ले जाए जा रहे पत्थर लदा बिना नंबर प्लेट की स्वराज ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त करते हुए वन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि अंधेरा रहने के कारण वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया । इस संबंध में वन क्षेत्र के पदाधिकारी जंग बहादुर राम ने बताया कि देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर अमरासनी कोल पहाड़ी जंगली क्षेत्र से पहाड़ का अवैध रूप से खनन कर पत्थर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर का पीछा कर बसौनी मोड़ के पास से जब्त कर लिया गया है तथा जब्त पत्थर लदा ट्रैक्टर को धरहरा वन विभाग कार्यालय लाया गया है साथ ही अवैध पत्थर माफिया एवं वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है ।

धरहरा थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर से शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शराबी की पहचान संदलपुर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार यादव के रूप में किया गया । वहीं एक अन्य वारंटी अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.