धरहरा वन क्षेत्र के बसौनी मोड़ के पास से देर रात्रि धरहरा वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए एक पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है । छापेमारी टीम में मुख्य रूप से फोरेस्टर रवि कुमार , फोरेस्टर अभिषेक कुमार , वनरक्षी सनोज कुमार , मिक्की कुमार , नीतीश कुमार सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे । बता दें कि इन दिनों लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र एवं धरहरा थाना क्षेत्र में वन एवं पहाड़ी क्षेत्रों से मूल्यवान लकड़ी एवं पहाड़ी पत्थर का अवैध कारोबार वन माफिया धरल्ले से कर रहे हैं तथा सरकार की वन संपदा को धीरे-धीरे नष्ट करने में लगे हुए हैं।वहीं देर रात वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना पर लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अमरासनी कोल जंगल से अवैध उत्खनन कर ले जाए जा रहे पत्थर लदा बिना नंबर प्लेट की स्वराज ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त करते हुए वन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि अंधेरा रहने के कारण वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया । इस संबंध में वन क्षेत्र के पदाधिकारी जंग बहादुर राम ने बताया कि देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर अमरासनी कोल पहाड़ी जंगली क्षेत्र से पहाड़ का अवैध रूप से खनन कर पत्थर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर का पीछा कर बसौनी मोड़ के पास से जब्त कर लिया गया है तथा जब्त पत्थर लदा ट्रैक्टर को धरहरा वन विभाग कार्यालय लाया गया है साथ ही अवैध पत्थर माफिया एवं वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है ।