बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुराग से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने करोना का पहला डोज लिया है और दूसरा डोज नहीं ले पाए है क्योंकि वह बाहर रहते हैं। उन्होंने कहा की सभी को करोना का टीका लेना चाहिए क्योकि इससे किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होती है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही खुशियां अपने आगमन का संकेत देने लगी है। दशहरा, दीपावली व लोक आस्था के त्यौहार छठ को लेकर लोग घर आने वाले अपने परिजनों के इंतजार में हैं। इसके साथ ही त्यौहार को लेकर बाजार में भी खरीदारी कर रहे हैं । इसके साथ ही मिलने- जुलने वाले लोगों के स्वागत की तैयारी में भी जुट गए हैं। बावजूद इसके यहां यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी कम भले हुआ है लेकिन अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ । पहले की तरह इस बार की दीपावली भी बिल्कुल अलग है। इन त्यौहारों को कई मायनों में हमें ख़ास बनाना होगा। अभी के दौर में भी कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना हुआ और सरकार हमें सतर्कता के साथ त्यौहार का आनंद उठाने की सलाह दे रही है। इस दौरान थोड़ी सी सतर्कता एवं सावधानी से हम सभी संक्रमण मुक्त रह सकते एवं त्यौहार की खुशी लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसमें विशेषकर हाथ धोने, मास्क पहनने और 6 फीट की दूरी रखने जैसे नियमों का पालन भी जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि त्यौहार के सीजन में सतर्कता ही सुरक्षा है। कोविड टीका का बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लेकर ही सभी लोग त्यौहार का आनंद लें। पूर्ण रूप से टीकाकृत होकर सभी लोग संक्रमित होने से बच सकते और समुदाय को भी संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस समय सभी जगह अत्यधिक भीड़ देखी जा रही और यह संक्रमण को आमंत्रण दे सकती है। इसलिए लोगों को हर हाल में दवा और दूरी के मूलमंत्र को अपनाते हुए तमाम कामों के साथ कोविड के सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा तभी हम खुशियों को खुद से और सभी से साझा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हैंड सैनिटाइजर और मास्क के साथ ही घर से बाहर किसी भी काम के लिए निकलें। त्यौहार में लोगों के एक जगह इकट्ठा होने की पूरी सम्भावना है। ऐसे में मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दो गज की सामाजिक दूरी के नियम का पालन अनिवार्य रूप से करें। यह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में सबसे उपयोगी साबित हो सकती है। मास्क इस समय सर्दी, प्रदूषण और कोरोना तीनों से बचाव कर सकता है। इसलिए घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। यह सही है कि इस समय कोरोना का रिस्क ज्यादा है। ऐसे में लोग त्यौहार मनाने के उत्साह में कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न हो। किसी भी वस्तु या जगह को छूने से बचें और स्पर्श अगर हुआ हो तो अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें। सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना टेस्ट ज्यादा किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्था को दुरुस्त रखने और ड्यूटी पर मुस्तैदी के निर्देश दिए हैं। भीड़भाड़ वाले पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन सहित कोरोना की जांच की जाएगी और जांच में भी तेजी लाई जाएगी। इस दौरान किसी प्रकार से कोरोना की स्थिति या संदेह उत्पन्न होने पर निकट के सरकारी अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। कोरोना जांच के साथ समुचित चिकित्सीय प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

शनिवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1403 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 1 महिला तथा3 पुरुष संक्रमित पाए गए हैं इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय ने दिए

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से बिपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मुंगेर सहित पूरे राज्य में 16 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक कोविड टीकाकरण अभियान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस टीकाकरण महोत्सव में 18 वर्ष और उससे ऊपर के आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 6 माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गई हो, उन सभी को सरकारी कोविड 19 टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगायी जा रही है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि जल्द से जल्द सभी योग्य लाभार्थियों को प्रीकॉशनरी डोज से आच्छादित किया जाए। इसी क्रम में प्रीकॉशनरी डोज टीकाकरण में वृद्धि लाने के लिए अब जिला भर के सभी बस स्टैंड/डीपो में प्रचार- प्रसार किया जायेगा। इस सन्दर्भ में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

बुधवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1640 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 2 महिला संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शनिवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1385 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 2 पुरुष तथा 1 महिला संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है लोग सावधान रहें सतर्क रहें और टीका नहीं लिए हैं तो टीका अवश्य लगवाएं।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं किजिला में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों कि आजीविका और शैक्षणिक विकास में केयर इंडिया लगातार सहयोग कर रहा है। केयर इंडिया जिला भर में कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों से मिलकर उनके आजीविका के लिए उनके घर पर टेलरिंग सेंटर और ब्यूटी पार्लर सेट अप करने में भी सहयोग कर रहा है । इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को सिलाई मशीन और पॉलीटेक्निक सहित अन्य कॉपीटीशन कि तैयारी के लिए किताबें और अन्य उपयोगी सामग्री भी वितरित कर रहा है । केयर इंडिया मुंगेर कि डीटीओ ऑफ डॉक्टर नीलू ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केयर इंडिया के द्वारा लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही अन्य तरीके के लोगों को मदद पहुंचाने की लगातार कोशिश की गई है। इसी क्रम में कोरोना संक्रमण की वजह से मृत हुए लोगों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए आश्रितों के घरों पर ब्यूटी पार्लर और टेलरिंग सेंटर विकसित करने के लिए सिलाई मशीन के साथ साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों में जो लोग पॉलीटेक्निक सहित अन्य कंपीटीशन की तैयारी करना चाहते उनकी सुविधा के लिए किताबें और अन्य स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मृतक कि आश्रित परमजीत भारती के बेटे का एनरोलमेंट केयर इंडिया के द्वारा कंप्यूटर कोर्स के लिए करवा दिया गया है। इसी तरह हवेली खड़गपुर प्रखंड में आश्रित कंचन कुमारी के घर पर ही केयर इंडिया के द्वारा टेलरिंग सेंटर सेट कर दिया गया है। हवेली खड़गपुर में ही आश्रित काजल कुमारी के घर पर ही केयर इंडिया के द्वारा ब्यूटी पार्लर सेट किया गया है। इसी तरह सदर प्रखंड में आश्रित रंजना देवी को टेलरिंग का प्रशिक्षण देते हुए सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया है। सदर प्रखंड की ही आश्रित शिल्पी कुमारी को पॉलीटेक्निक सहित अन्य कंपीटीशन की तैयारी के लिए किताबों के साथ अन्य स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाई गई है।

गुरुवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1402 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें 2 पुरुष संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय ने दिए

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि वह एक साल पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इनके संपर्क में आने से इनके परिवार के लोगो को भी हो गया था लेकिन उनके परिवार के लोगो को कम हुआ था क्योकि उन्होंने कोरोना का पहला डोज ले लिया था ।वह घर में रहकर सावधानियां बरतना शुरू किये। वह घरेलु नुस्खे के साथ साथ दवाई भी खाते थे तथा खान पान का उचित ध्यान रखते थे।वह सभी को कहते है कि हिम्मत बनाए रखे तथा सावधानी बरतें।

शुक्रवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1520 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें 2 पुरुष तथा 3 महिला संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। लोग सावधान रहें सतर्क रहें और टीका नहीं लगवाए हैं। तो टीका अवश्य लगवा ले ताकि अपने आपको अपने परिवार को सुरक्षित रख पाए।