बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं किजिला में कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के आश्रितों कि आजीविका और शैक्षणिक विकास में केयर इंडिया लगातार सहयोग कर रहा है। केयर इंडिया जिला भर में कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों से मिलकर उनके आजीविका के लिए उनके घर पर टेलरिंग सेंटर और ब्यूटी पार्लर सेट अप करने में भी सहयोग कर रहा है । इसके साथ ही मृतकों के आश्रितों को सिलाई मशीन और पॉलीटेक्निक सहित अन्य कॉपीटीशन कि तैयारी के लिए किताबें और अन्य उपयोगी सामग्री भी वितरित कर रहा है । केयर इंडिया मुंगेर कि डीटीओ ऑफ डॉक्टर नीलू ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केयर इंडिया के द्वारा लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही अन्य तरीके के लोगों को मदद पहुंचाने की लगातार कोशिश की गई है। इसी क्रम में कोरोना संक्रमण की वजह से मृत हुए लोगों के परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए आश्रितों के घरों पर ब्यूटी पार्लर और टेलरिंग सेंटर विकसित करने के लिए सिलाई मशीन के साथ साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों में जो लोग पॉलीटेक्निक सहित अन्य कंपीटीशन की तैयारी करना चाहते उनकी सुविधा के लिए किताबें और अन्य स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना मृतक कि आश्रित परमजीत भारती के बेटे का एनरोलमेंट केयर इंडिया के द्वारा कंप्यूटर कोर्स के लिए करवा दिया गया है। इसी तरह हवेली खड़गपुर प्रखंड में आश्रित कंचन कुमारी के घर पर ही केयर इंडिया के द्वारा टेलरिंग सेंटर सेट कर दिया गया है। हवेली खड़गपुर में ही आश्रित काजल कुमारी के घर पर ही केयर इंडिया के द्वारा ब्यूटी पार्लर सेट किया गया है। इसी तरह सदर प्रखंड में आश्रित रंजना देवी को टेलरिंग का प्रशिक्षण देते हुए सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया है। सदर प्रखंड की ही आश्रित शिल्पी कुमारी को पॉलीटेक्निक सहित अन्य कंपीटीशन की तैयारी के लिए किताबों के साथ अन्य स्टडी मैटेरियल उपलब्ध करवाई गई है।