बरियारपुर रेल ओवर ब्रिज चालू होने के बाद छोटे वाहनों के साथ बडे़ वाहनों की आवाजाही बरियारपुर बाजार होकर ज्यादा हो गई है। लेकिन बाजार में सड़क के दोनों साइड स्थानीय दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण सड़क सकरी हो गई है, जिस कारण प्रतिदिन वाहनों का जाम लग रहा है। जाम के कारण घंटों वाहनों को जहां-तहां खड़ा रहना पड़ रहा है। जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बरियारपुर का आरओबी चालू करने के पूर्व प्रशासनिक स्तर पर बाजार से अतिक्रमण को हटाना जरूरी था। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर बाजार के अतिक्रमण को हटाना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। जिससे जाम में फंसना लोगों की मजबूरी बन गई है।

जमीन विवाद सुलझाने को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय बरियारपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने किया।इस दौरान अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर,कर्मचारी हरिविक्रम आदि उपस्थित थे।जनता दरबार में दो पुराने जबकि छः नए जमीन विवाद से संबंधित मामलें आए।उपस्थित अधिकारियों के समक्ष तीन मामलों को निष्पादित किया गया।वहीं पांच मामले लंबित हैं।जिनका अगली तिथि पर निष्पादन किया जाएगा। 

बरियारपुर प्रखण्ड कार्यालय के अंबेडकर भवन में शनिवार को धान की फसल का क्रॉप कटिंग को लेकर किसान मित्रों,पंचायत सचिवों व राजस्व कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के सांख्यिकी कार्यालय से आये पदाधिकारियों ने धान का क्रॉप कटिंग से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। पदाधिकारियों ने कहा कि किसान मित्रों की उपस्थिति में पंचायत सचिव व राजस्व कर्मचारी धान की फसल का क्रॉप कटिंग करेंगे। प्रशिक्षण में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुजीत कुमार,अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर व लखीराम मुरमुर आदि उपस्थित थे।

बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आठवें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां प्रशासनिक स्तर से जोर शोर से की जा रही है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय में प्रधान लिपिक के साथ कर्मी पूरी जोर-शोर से लगे हुए हैं। जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी पंचायत सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियारपुर शशि भूषण कुमार ने बताया कि आठवें चरण के मतदान हेतु 17 से 20 नवंबर तक ईवीएम कमीशनिंग एवं सीलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित प्रखंड के सभी पंचायतों के मतदाता सूची विखंडन का कार्य पूर्ण हो चुका है। वही पंचायत चुनाव में भाग ले रहे विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की उपस्थिति प्रखंड कार्यालय में देखने को मिली। जो चुनाव से संबंधित कागजात की तैयारी में लगे हुए थे।

बरियारपुर प्रखंडवासियों को न जाने आखिर कब प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।स्थानीय दुकानदारों का बरियारपुर बाजार में अतिक्रमण एवं सड़कों पर हैं टोटो एवं टेंपो के सवारी बैठाने के कारण बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे घंटों वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है।बरियारपुर तीन बटिया चौक पर पहुंचे के साथ ही यहां वाहनों की जाम से लोग परेशान हो जाते है।जाम का झाम राहगीरों व ग्रामीणों की आंखों के सामने तैरने लगता है। लेकिन करें भी तो क्या? और कोई विकल्प भी तो नजर नहीं आता। अब तीन बटिया चौक पर लगने वाला जाम उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। वहीं प्रशासन इस मामले में मौन रूप धारण कर सबकुछ देख रहा है।जाम के कारण यात्री घंटो परेशान रहते हैं।यहां वाहनों का निकलना तो दूर की बात, पैदल निकल पाना भी दूभर हो जाता हैं।

प्रखंड क्षेत्र में दिवाली व छठ पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद परदेसी अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसको लेकर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को यात्रियों की भीड़ देखी जा रही हैं।बता दें कि दीपावली व छठ मनाने के लिए दूसरे राज्यों में काम करने वाले बड़ी संख्या में अपने घर आए है।जो पूजा खत्म होने के अपने बाद कामकाज पके लिए निकल पड़े।इसके चलते बरियारपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब सहित अन्य शहरों तक जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ देखी जा रही हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में अभी तक कोरोना टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से एएनसी जांच के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण भी कराया जा रहा है।इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि शिविर में पहुंची 150 गर्भवती महिलाओं की निश्शुल्क जांच की गई।उन्हें आवश्यक दवाई वितरित की गई।

जमीन विवाद सुलझाने को लेकर अंचल कार्यालय बरियारपुर में अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जमीनी विवाद से संबंधित कोई नया मामला नहीं आया।वहीं पुराने दो मामले की सुनवाई हेतु नोटिस भेजा गया था। लेकिन नोटिस पर किसी भी वादी के उपस्थित नहीं होने के कारण पुराने मामले में अगली तिथि दी गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार के साथ कर्मचारी हरि विक्रम व अन्य उपस्थित थे।

पर्व-त्योहार खत्म होते ही बरियारपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवार घर-घर जाकर वोट मांगने लगे है। वोट के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के वादे भी कर रहे हैं।जानकारी हो कि बरियारपुर प्रखंड में आगामी 24 नवम्बर मतदान होना है।इसी कड़ी में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 बरियारपुर (उत्तरी भाग) से जिला परिषद उम्मीदवार सुजाता कुमारी ने प्रखंड के कल्याणटोला पंचायत के रहिया गांव में पहुंच कर वहाँ के ग्रामीणों के साथ चुनावी मुद्दा पर बैठक कर वोटरों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।

लोक आस्था के महापर्व छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है।जहां छठ महापर्व को लेकर अस्ताचल और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पौरु मंडल टोला गांव में ग्रामीणों द्वारा चचरी पुलिया निर्माण किया गया।क्योंकि पौरु मंडल टोला गंगा घाट को जाने वाले रास्ते पर काफी कीचड़ व दलदल था।जिससे छठ व्रतियों व लोगों को छठ घाटों तक जाने आने में कोई परेशानी न हो इस कारण ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के चचरी पुल का निर्माण किया।पुल बनने में सैकड़ों बांस, रस्सी और दर्जनों मजदूरों के अलावे ग्रामीणों ने स्वयं परिश्रम से चचरी पुल का निर्माण किया।इस चचरी पुल के निर्माण में आने वाला खर्च प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है।