सरकारी बैंकों का निजीकरण करने के विरोध में जिले भर के सरकारी बैंक बंद रहे। निजीकरण के विरोध में देशभर में दो दिन की हड़ताल की जा रही है।बैंकों में हड़ताल का असर बरियारपुर में भी स्‍पष्‍ट नजर आ रहा है। बैंक कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण लेनदेन प्रभावित है। इससे बैंक उपभोक्‍ताओं को परेशानी हो रही है। आवश्‍यक कार्य से अपने खातों से रुपये निकालने की मंशा भी पूरी नहीं हो पा रही है। कई लोगों को पहले ही जानकारी हो चुकी थी लेकिन दिक्‍कत ग्रामीण इलाकों में अधिक है। जानकारी न होने के कारण उपभोक्‍ता बैंकों की शाखाओं तक पहुंच रहे हैं। वहां जाने के बाद बैंक बंद होने की बात पता चलने पर मायूस होकर लौट रहे हैं।बैंक बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी।शुक्रवार को भी सभी बैंक बंद रखे जाएंगे।

बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के मनरेगा भवन में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।बैठक में रिजेक्ट पेमेंट व जल जीवन हरियाली संबंधी योजनाओं पर विशेष चर्चा करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने उपस्थित कर्मियों आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत प्रखंड में किए जा रहा कार्यों को शीघ्र पूरा करे कार्य मे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं कि जाएंगी।इस बैठक में अर्जुन कुमार पीटीए,उदय कुमार अकाउंटेंट,मनोज कुमार रंजन पंचायत रोजगार सेवक,सुनील कुमार पंचायत रोजगार सेवक व रंधीर कुमार पंचायत रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर में सोमवार को आठ महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सोमवार को पीएचसी बरियारपुर में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए नौ महिलाओं ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया।जिनमें आठ महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।एक महिला की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनका बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं हुआ।

शनिवार को झौवा बहियार निवासी रोगी ने बताया कि मैं अपना दत दिखाया चिकित्सक द्वारा देखा गया और बताया गया कि यहां पर दांत भराई की व्यवस्था नहीं है इसलिए आप बाहर में हैं अपना दांत भराई करा ले

बरियारपुर थाना क्षेत्र के पेरू मंडल टोला गांव से 285 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब माफिया अवधेश मंडल गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पेरू मंडल गांव में की छापेमारी।मुंगेर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है वही छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है।बरियापुर थाना पुलिस ने बीती रात पेरू मंडल टोला निवासी अवधेश मंडल के घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने भारी मात्रा में घर में रखे कार्टून में विदेशी शराब बरामद किया। वही छापेमारी के दौरान अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्ता के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई जहां 285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब माफिया अवधेश कुमार मंडल पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है और यह अवैध शराब  बेचता है।जब्त शराब में मैकडॉनल्ड्स 375ml की 205 बोतलें,375ml इंपीरियल ब्लू की 75 बोतलें व 750ml ब्लेंडर्स प्राइड की 240 बोतलें थी।

विद्युत शक्ति उप केंद्र बरियारपुर को सफियाबाद ग्रिड से दो मेगावाट बिजली उपलब्ध कराई जा रही हैं।जिसे निर्बाध रूप से बरियारपुर प्रखंड के 24456 उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही हैं।जिसमें से मात्र 34% उपभोक्ता ही अपने बिल का भुगतान कर रहे हैं।इस आशय की जानकारी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने दी।उन्होंने कहा अगर दो तीन माह के अंदर बिजली बिल भुगतान में सुधार नहीं होता है तो हमे बाध्य होकर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के विद्युत संबंध विच्छेद करना पड़ेगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार के दिन गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को कोरोना जांच के पश्चात कोविड-19 का वैक्सीन भी लगाया जा रहा था।वहीं इस संबंध में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला के गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक माह के 9 तारीख को एक दिन अभियान के रूप में यह सेवा प्रदान की जाती है।

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मुंगेर की ओर से बरियारपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में मशरूम उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार के नेतृत्व में किया गया।जहां प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार ने मां गंगा महिला किसान समुह के सदस्यों को मशरूम उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान किसानों को डेयरी, मशरूम व मसाला की खेती की बारे मे जानकारी दी गई। महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम की खेती करने का सुझाव दिया गया। साथ ही इसके लिए उन्हें आवश्यक टिप्स दिए गए।उन्होंने कहा कि ढींगरी मशरूम का उत्पादन बहुत ही आसान होता है। इसके लिए स्पान (मशरूम बीज), भूसा, प्लास्टिक की थैली, फार्मेलिन आदि की आवश्यकता होती है। एक किलोग्राम स्पान में 10-12 बैग मशरूम तैयार हो जाता है और प्रति बैग दो से तीन किलोग्राम का उत्पादन होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रति बैग की लागत 12-20 रुपये आती है और बाजार में प्रति किलो 100- 150 रुपये की बिक्री होती है।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर द्वारा बरियारपुर प्रखंड के 35 केंद्रों पर 1490 लोगों को कोरोना टीका का फर्स्ट एवं सेकेंड डोज दिया गया।इस आशय की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि 35 केन्द्रों पर 18 प्लस व 60 प्लस वाले 1490 लोगों को कोरोना टीका का फर्स्ट एवं सेकेंड डोज दिया गया।

टाइगर मोबाइल टीम में कार्यरत एएनएम बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई घायल।घटना के संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि टाइगर मोबाइल टीम में कार्यरत एएनएम कर्मी रीना कुमारी जो कोविड वैक्सीनेशन कार्य करने हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने के क्रम में नया छावनी गांव के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गई।जिसे तत्क्षण इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाया गया।जहां प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया।