हवेली खड़गपुर में जीविका दीदियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर रात्रि चौपाल लगाया गया।इस मौके पर जीविका बीपीएम अंजू कुमारी,बीडीओ सत्यनारायण पंडित, क्षेत्रीय समन्वयक राम कृष्णा अवतार, चंद्रमणि कुमार,प्रशांत कुमार,प्रेमलता कुमारी तथा साक्षी कुमारी शामिल उपस्थित थे

लेटेंट टीबी के मरीजों में नहीं दिखता है कोई लक्षण, स्किन या ब्लड टेस्ट के जरिए ही किया जा सकता है पता - लेटेंट और एक्टिव दो प्रकार का होता है टीबी, सिर्फ एक्टिव टीबी के मरीजों में ही टीबी के दिखते हैं टीबी के लक्षण

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम- टीबी उन्मूलन के कई इंडिकेटर्स में मुंगेर ने हासिल की शानदार उपलब्धि - टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन के इंडिकेटर्स में मुंगेर ने हासिल किए निर्धारित 20 में 20 अंक - ट्रीटमेंट सक्सेस रेट और ट्रीटमेंट रेजीमेन के इंडिकेटर्स में मुंगेर हासिल किए क्रमशः 13 और 14 अंक

ट्रैक्टर से ठोकर खाकर युवक हुआ घायल

अग्णीकाड़ पिडितो के बीच युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रत्येक परिवारों से मिलकर चुड़ा,मुडी,सक्कर के साथ बिवाह मद मे पॉच हजार रुपए नगद भुगतान कर कहॉ बिवाह के व्कत और मिलेगा

कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोगों को टीबी से संक्रमित होने का खतरा अधिक, रहें सावधान - लगातार कई दिनों तक खाँसी रहने पर तत्काल कराएं जाँच - जिलाभर के सभी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध है टीबी जांच की सुविधा - टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा दी जाती है

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिलाभर में चल रहा है सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान - विश्व टीबी दिवस पर 24 मार्च से शुरू हुआ अभियान 13 अप्रैल तक चलेगा - अभियान में स्वास्थ्य कर्मी घर -घर जाकर सक्रिय टीबी रोगियों की कर रहे हैं खोज

आज दिनांक 24/03/2023 को नंदकुमार स्कूल के पास आईटीसी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के तहत् वार्ड नंबर 4 में लगाए गए सामुदायिक बायोकंपोस्टर का उदघाटन सिटी मैनेजर अवध किशोर प्रसाद के द्वारा वार्ड कमिश्नर, मोहल्ला समिति के सदस्य, वार्ड जमादार , वार्ड सफ़ाई कर्मी एवं VIDS संस्था के कर्मी के उपस्थिति में किया गया।

आईजीआईसी ,पटना में आयोजित हृदय रोग जांच शिविर में मुंगेर से भेजे गए 7 हृदय रोग से पीड़ित बच्चे

शुक्रवार को सदर प्रखंड के पीएचसी के सभागार में आईटीसी मिशन सुनहरा कल निर्देश संस्था के तत्वाधान में आंगनवाड़ी सेविका को मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। वही प्रशिक्षण कार्य में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि कुमार, लेखापाल कमलेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका ज्योति सिंह, अनुपमा कुमारी, तथा निर्देश संस्था के नौशाद अली, सुदृस्ट कुमार, पवन कुमार पांडे, मेघा कुमारी, शाइस्ता, सहित आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रहे।