बता दें कि शुक्रवार को भी बिहार राज सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपस ऑपरेटर का चार दिवसीय हड़ताल डीआरसीसी गेट पर रहा जारी वही संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार अगर हमारी मांग नहीं पूरा करती है। तो राज्य भर के सभी एस डब्लूओ एवं एमपी ए चले जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर। धरना में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष यदुनंदन सौरव, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी, कमलेश कुमार ,अमित कुमार, सहित सभी एस डब्ल्यू ओ एवं एमपी ए ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते दिखे।

पीएचसी/सीएचसी स्तर पर फूड बास्केट उपलब्ध करवाएं टीबी मरीजों को गोद लेने वाली संस्थाएं : डीएम

किसी से मिलने, हाथ मिलाने से नहीं फैलता है टीबी का संक्रमण - टीबी है एक संक्रामक रोग बावजूद इसके मरीजों की कभी नहीं करें उपेक्षा - टीबी से संक्रमित होने की आशंका होने पर सही समय पर कराएं जांच और सही इलाज - जिला के सभी सरकारी अस्पतालों पर उपलब्ध है निःशुल्क टीबी की जांच और समुचित इलाज की सुविधा

हाथीपांव से खुद को सुरक्षित रखना है तो एमडीए राउंड में स्वास्थ्य कर्मियों के सामने खाएं फाइलेरिया की दवा : डॉ अरविंद कुमार सिंह - 10 फरवरी से जिला भर के सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा घर - घर जाकर लोगों को खिलाई जा रही है फाइलेरिया की दवा - एमडीए राउंड के दौरान लोगों के बीच ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन की जगह ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पर फोकस करें स्वास्थ्य कर्मी

मुंगेर जिले के प्रसिद्ध सीता कुंड में 30 दिवसीय माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन शनिवार को किया जाएगा इस मेले में कई जिले से श्रद्धालु आते हैं। और मेले का आनंद लेते हैं। यह मेला बिहार का प्रसिद्ध मेले में से एक मेला है। कहां जाता है। मां सीता का अग्नि परीक्षा इसी सीताकुंड में हुआ था इसलिए यह तपोवन धरती है। मेले का उद्घाटन शनिवार को पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा क्या जाएगा इसकी जानकारी सीताकुंड विकास समिति द्वारा दिया गया। वहीं मेले में भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ मुंगेर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर में स्वास्थ्य जांच एवं दवा मुफ्त दी जाएगी श्रद्धालुओं को वहीं इसकी जानकारी ग्रामीण चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ इकबाल ने दिए।

खेल से युवाओं का होता है , सर्वांगीण विकास-हरिमोहन सिंह

मुंगेर जिला खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 4 फरवरी को होगा

चिकित्सीय गर्भ समापन अधिनियम संशोधन 2021 को ले आशा कार्यकर्ताओं का हुआ उन्मुखीकरण : सुरक्षित गर्भ समापन कि अवधि 20 से 24 सप्ताह बढ़ाए जाने संबंधी कानून के बारे में 46 आशा कार्यकर्ता को दी गई जानकारी : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारापुर के प्रांगण में सांझा प्रयास नेटवर्क के अंतर्गत सेवायतन संस्थान कि ट्रेनिंग और रिसर्च ऑफिसर अपर्णा कुमारी ने दी जानकारी

सीएचसी सेंटर में 46 आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी जानकारी

मोदी सरकार का बजट भविष्य की चिंताएं कम करने के बदले बढ़ाने वाला बजट है! जिन मोदी जी ने मुख्यमंत्री की हथजोड़ी के बाद भी पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दरजा नहीं दिया वे बिहार को विशेष राज्य का दरजा दे देंगे