Transcript Unavailable.

जिले में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार मिलने का कार्य प्रगति पर है

• 6 माह तक सिर्फ स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया से 11% एवं निमोनिया से 15% तक कम मृत्यु की होती है संभावना • शिशु जन्म के 1 घन्टे के भीतर शिशुओं को स्तनपान कराने से नवजात मृत्यु दर में 20% की लायी जा सकती है कमी • सावधानी बरतकर संक्रमित माताएं भी करा सकती हैं शिशु को स्तनपान पटना, 5 अगस्त: कोरोना आपदा के बीच नवजात शिशुओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाना है. स्तनपान का मुख्य उद्देश्य नवजात एवं शिशुओं में बेहतर पोषण को सुनिश्चित कराना है. साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर उन्हें संक्रामक रोगों के प्रति सुरक्षित करना है. स्तनपान सप्ताह के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं सहित अस्पतालों के स्टाफ नर्स, एएनएम, आरएमएनसीएच प्लस ए काउंसलर, ममता, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी को प्रसूताओं व धात्री महिलाओं को नियमित स्तनपान के फायदों के बारे में बताने के लिए कहा है. ऑडियो पर क्लिक कर सुने विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

घर में साफ़ सफाई का रखें ध्यान, आस पास पानी जमा न होने दें पटना / 4 अगस्त – सभी जगह लगातार कोरोना के संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा 16 अगस्त तक संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दुबारा लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. कोरोना के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने और बिमारियों के संक्रमण को भी नियंत्रित करने की चुनौती है. जिले में चुपके से अपना पैर पसार रहे डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इसको लेकर मच्छरों के प्रकोप एवं डेंगू मरीजों को पर्याप्त सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

Comments


डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई का रखें ध्यान कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य बीमारियों की भी सावधानी बरतना आवश्यक है जिस तरीके से कोरोना संक्रमण के लिए देश में प्रत्येक व्यक्ति अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। उसके साथ में डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए भी हमें सावधानी बरतना आवश्यक हैं गंदगी ना होने दें और इकट्ठा ना होने दें जिससे डेंगू के मच्छर पैदा ना हो सके।
Download | Get Embed Code

Aug. 10, 2020, 10:21 p.m. | Tags: autopub  

.2000 प्रतिदिन मानदेय पर रखे जाएंगे निजी चिकित्सक •जिले में टोल फ्री नंबर के साथ 10 हंटिंग लाइन युक्त चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना •कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र लिखकर सिविल सर्जन को दिया निर्देश पटना/ 3 अगस्त- कोरोना माहमारी के इस दौर भी सरकार को लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सेवा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह सजग एवं कटिबद्ध है एवं लोगों को किसी प्रकार की परेशानियाँ नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के मरीज को परामर्श देने के लिए एक चिकित्सक नियंत्रण कक्ष खोलने को लेकर राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर कर इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है, ताकि मरीजों को उचित परामर्श मिल सके। ऑडियो पर क्लिक कर सुने विस्तृत रिपोर्ट। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

जिले में एक परिवार के 5 सदस्य समेत 9 कोरोना पॉजिटिव, दो हुए स्वस्थ....... जिले में कोरोना ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है ।वहीं रविवार को जिले में नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें परासिया के छह जुन्नारदेव के दो और पांढुर्णा का एक कोरोना पॉजिटिव मिला है परासिया में पहले से संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री में शामिल लोग लगातार पॉजिटिव मिल रहे हैं। वहीं शनिवार को परासिया के एक संक्रमित के कोंटेक्ट में आने वाले 7 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं रविवार को परासिया के वार्ड नंबर 4 स्थित एक निजी स्कूल संचालक के परिवार में मिले संघ में बुजुर्गों के कांटेक्ट में आने वाले परिवार के 5 सदस्य पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना से बचाव के लिए यूनिसेफ एवं फेथ ग्रुप ने धर्मगुरुओं से की अपील कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संक्रमण पर रोकथाम के लिए समुदाय के सभी वर्गों की आपसी सहभागिता एवं सहयोग की जरूरत अधिक हो गयी है. इस लिहाज से कोविड-19 आपदा से मानव जीवन की सुरक्षा के लिए धार्मिक संगठनों के धर्मगुरुओं व प्रमुखों को जोड़ कर उनके सहयोग लिये जाने को भी वैश्विक स्तर पर तरजीह दी जा रही है. इस दिशा में यूनिसेफ़ और रिलिजंस फॉर पीस एंड ज्वाइंट लर्निंग इनिशिएटिव ऑन फेथ एंड लोकल कॉम्यूनिटीज के साझेदारी में कोविड 19 से बचाव को लेकर दिशानिर्देशों की एक श्रृखंला जारी की है. इस गाइडलाइन के माध्यम से सभी धर्म के समुदायों और उनके धर्मगुरुओं को कोविड 19 संक्रमण के आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक सलाह दिये गये हैं. ऑडियो पर क्लिक कर सुने विस्तृत जानकारी।श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

परासिया में एक ही परिवार के 6 सदस्य निकले पॉजिटिव

आने वाले 3 दिन पड़ेंगे भारी

कमिश्नर के आदेश पर भी कार्रवाई