मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, वरिष्ठ नागरिक महा मंच की बैठक मंगलवार को दोपहर में कलेक्टर परिसर स्थित सुविधा केंद्र में आयोजित की गई। जिसमें अप्रैल माह में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर महा मंच के संरक्षक प्रेमशंकर सोनी ने मानव अधिकार संगठन द्वारा पुरस्कार वितरित किए जाने पर अभिनंदन किया गया वही महामन के संस्थापक जय शंकर शुक्ला ने सभी सदस्यों को विगत दिनों गृहमंत्री को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया इसके संबंध में जानकारी सदस्यों को दी गई। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बिसेन 9 जनवरी को अमरवाड़ा और हर्रई में लेंगे बैठकें ============================================= म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) एवं सभापति, सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति म.प्र. विधानसभा श्री गौरीशंकर बिसेन 9 जनवरी को प्रात: 8 बजे बालाघाट से प्रस्थान कर सुबह 10:30 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और विभिन्न पदाधिकारियों और आम जन से भेंट करने के बाद यहां से प्रात: 11:30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12:15 बजे अमरवाड़ा रेस्ट हाउस पहुंचेंगे । आप दोपहर 12:30 बजे अमरवाड़ा में जनपद पंचायत व नगरपालिका क्षेत्र और शाम 4:30 बजे हर्रई में जनपद पंचायत व नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बैठकें लेने के बाद शाम 6:30 बजे हर्रई से गोरखपुर छपारा होते हुये सिवनी के लिये प्रस्थान करेंगे । अध्यक्ष श्री बिसेन ने अमरवाड़ा और हर्रई की बैठकों में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही अनुविभाग स्तरीय व खंड स्तरीय अधिकारियों और संबंधित नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनपद पंचायतों के अंतर्गत सभी सरपंच, सचिव, जीआरएस, पटवारी और अन्य स्थानीय अमले को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

दोस्तों , अगर आप लोग चाहते हैं कि परिवार में सभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें तो अपनी सोच सकारात्मक रखो. भरपूर नींद लोग और योग, ध्यान जैसी गतिविधियां करनी शुरू करो. और एक बात का ध्यान रखना... शराब, तम्बाखू या किसी भी प्रकार के नशे से खुद को और परिवार को दूर रखना. ये चीजें शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करती हैं. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर करेंगी. जिससे कोविड के प्रति लड़ना मुश्किल हो जाएगा. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .

मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि, प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने की योजना पर काम किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आए मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि- कर्मकार कल्याण मंडल श्रमिकों को 60 की उम्र के बाद 3 हजार रूपये महीना पेंशन देने की स्कीम पर काम कर रहा है। इसके लिए 110करोड मंडल देगा ।वही 110 करोड रुपए केंद्र से मिलेंगे। इस तरह 220 करोड रुपए के बजट के साथ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। क्लिक कर ऑडियो सुन सकते हैं।

दोस्तों, योजना का पूरा खर्च केन्द्र सरकार उठाती है. राज्य सरकार का काम बुजुर्गों का पंजीयन करना, उनके लिए अन्नपूर्णा योजना कार्ड बनाना और राशन देना है. ध्यान रखे दोस्तों, कि इस योजना के तहत बनने वाले कार्ड का रंग सफेद होता है और कार्ड बन जाने के बाद बुजुर्ग नजदीकी सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने के बाद तो यह सुविधा भी दी जा रही है, कि बुजुर्ग किसी भी राज्य में रहते हुए इस योजना के तहत राशन प्राप्त कर सकते हैं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कोरोना टीकाकरण लगाने को लेकर आशंका बनी हुई है। लोग आशंकाओं को दूर हटाकर वैक्सीन लगवाए क्योकि यह कोरोना संक्रमण रोकने में मदद करता है। बड़े बुजुर्ग सभी लोग कोरोना का टीका लगाए और दो गज की दुरी अपनाए।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.