मनरेगा में भ्रष्टाचार किसी से छुपा हुआ नहीं है, जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा दलित आदिवासी समुदाय के सरपंचों और प्रधानों को उठाना पड़ता है, क्योंकि पहले तो उन्हें गांव के दबंगो और ऊंची जाती के लोगों से लड़ना पड़ता है, किसी तरह उनसे पार पा भी जाएं तो फिर उन्हें प्रशासनिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस मसले पर आप क्या सोचते हैं? क्या मनरेगा नागरिकों की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम हो पाएगी?

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

विवाह में गलत परंपराओं का निर्वहन आज भी हो रहा है। प्राचीन विवाह पद्यति में कई प्रकार की कुरीतियां और परपंराए थी जैसे होम हवन, सप्तपदी, कन्यादान हम आज भी उसकी समीक्षा करने की बजाए विवाह में उसे मानने लगे है। इतिहासचार्य राजवाडे के अनुसार प्राचीन काल में आज के जैसी बिजली की व्यवस्था यानी प्रकाश व्यवस्था नहीं थी तब आर्य के पूर्वज विवाह में खाना, पीना, नाचगाना, बैठना उठना, सोना, यमनक्रिडा जैसे जीवन की गतिविधियां अग्नीकुंड में जलने वाले आग के प्रकाश में होता थी। आज हम विवाह में यज्ञ होम करने लगे है जब कि यह प्रथा उस काल की प्रासंगिकता के अनुसार थी। उस काल में स़्त्री को पुरूष की उपभोग की वस्तू समझा जाता था, इस लिए तब विवाह में कन्या दान किया जाता था। कन्या दान करने के पीछे की धारना यही थी। यह सभी विषय आर्यो ने और बाद की पीढ़ी के पंडितों ने समाज में स्थापित करते है। आज इस की समीक्षा होने की आवश्यकता है।

Transcript Unavailable.

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी और 10 मई अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के सभी विवाह कार्यक्रमों के आयोजकों से अनुरोध किया गया है कि सामूहिक विवाह या अन्य तिथियों के विवाह आयोजनों में बाल विवाह को नहीं करायेंगे, के संबंध में अपना शपथ-पत्र जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें ।

कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बंसत पंचमी, अक्षय तृतीया और अन्य अवसरों पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन और व्यक्तिगत विवाह आयोजनों में बाल विवाह की रोकथाम के लिये विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। यह समितियां राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों और पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्य करेंगी तथा यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके कार्य क्षेत्र में 18 वर्ष से कम आयु की बालिका व 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह नहीं हो ।

यह कहानी एक लड़की की साहस और संघर्ष की है, जिसने अत्याचार को मात दिया और नये जीवन की धारा चलाई। मायके का साथ बना उसका सहारा, बेटे को बड़ा किया सच्चाई की पुकार से। उमा ने सिखाया, हिंसा से ना डरो, आगे बढ़ो, सपनों को हकीकत में बदलो। आपको लगता है कि उमा ने अपने जीवन में सही निर्णय लिया था, जब वह अपने परिवार के खिलाफ खड़ी हुई थी? उमा की कहानी आपको कैसे प्रेरित करती है और आपके विचारों में समाज में इस तरह की स्थितियों पर सहायता और बदलाव कैसे लाया जा सकता है?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.