Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें बंद रखने और इस अवधि में शराब के क्रय-विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध करने के निर्देश ================================================== म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग का त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्ध्द) का कार्यक्रम जारी किया गया है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 5 जनवरी 2024 को मतदान संपन्न होगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री मनोज पुष्प द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 (उत्तरार्ध्द) के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से शराब की दुकानें बंद रखें और इस अवधि में शराब के क्रय-विक्रय में पूर्ण प्रतिबंध करें। साथ ही की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत करायें ।

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर 2023 को हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने पिछले 2 माह से निर्वाचन कार्य में लगातार संलग्न छोटे से लेकर बड़े अमले तक सभी का माना आभार विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्यून, क्लेरिकल स्टाफ, ड्राइवर्स सहित पूरी टीम के साथ खाया डोसा-बड़ा =============================================== जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने निर्वाचन कार्य में पिछले लगभग 2 माह से निरंतर लगे हुए छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारियों की टीम तक सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका आभार माना। इसके लिए उन्होंने गत दिवस इंडियन कॉफी हाउस पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और निर्वाचन कार्य में संलग्न प्यून, क्लेरिकल स्टाफ, ड्राइवर्स सहित सभी नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस की पूरी टीम के साथ डोसा और बड़ा खाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्री सिध्दार्थ पटेल, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर कुमार जैन, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस का अमला मौजूद था।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 7 दिसम्बर को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीसी पर करेंगे चर्चा ================================================= मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन गुरूवार, 7 दिसम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करेंगे। श्री राजन विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये किये गये नवाचारों, बेस्ट प्रेक्टिसेस, स्वीप गतिविधियों पर चर्चा के अलावा इन अधिकारियों से उनके अनुभव भी सुनेंगे, जिससे नवाचारों एवं अच्छे अनुभवों का लोकसभा निर्वाचन 2024 के संपादन के लिये बेहतर उपयोग किया जा सके। शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया- मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 3 दिसम्बर को मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, एवं अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस, होमगार्ड, केन्द्रीय सुरक्षा बलों, निर्वाचन अभिकर्ताओं, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मीडिया साथियों और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी का हृदय से आभार ज्ञापित किया है। श्री राजन ने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों और सक्रिय सहयोग से ही निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया निर्बाध एवं शांतिपूर्ण रूप से पूर्ण हो सकी।

जीत कर भी हार गया छिंदवाड़ा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.