कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने पिछले 2 माह से निर्वाचन कार्य में लगातार संलग्न छोटे से लेकर बड़े अमले तक सभी का माना आभार विधानसभा निर्वाचन 2023 निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्यून, क्लेरिकल स्टाफ, ड्राइवर्स सहित पूरी टीम के साथ खाया डोसा-बड़ा =============================================== जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण और निर्विघ्न संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने निर्वाचन कार्य में पिछले लगभग 2 माह से निरंतर लगे हुए छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े अधिकारियों की टीम तक सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका आभार माना। इसके लिए उन्होंने गत दिवस इंडियन कॉफी हाउस पुलिस लाइन छिंदवाड़ा में मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया और निर्वाचन कार्य में संलग्न प्यून, क्लेरिकल स्टाफ, ड्राइवर्स सहित सभी नोडल अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस की पूरी टीम के साथ डोसा और बड़ा खाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर व श्री सिध्दार्थ पटेल, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर कुमार जैन, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस का अमला मौजूद था।