सोमवार को नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन प्रखंड अंतर्गत चकंदरा पंचायत से जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह के भाई रवि सिंह की पत्नी व निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी ने मुखिया पद पर नामांकन कराया। इस दौरान उनके साथ बड़ी तादाद में समर्थक भी प्रखंड कार्यालय पहुंचे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

sachin Raj

चेनारी! हक व अधिकार के लिए ऑटो चालक हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। आंदोलन की तैयारी के लिए रविवार को ऑटो चालकों की बैठक हुई। जनवादी ऑटो चालक मजदूर संघ के बैनर तले हुई बैठक में चालकों की समस्या पर चर्चा हुई। टैक्स वसूली के दौरान ऑटो चालकों से अभद्रता व मारपीट की हो रही घटनाओं पर रोष जताया गया। बैठक में ऑटो चालकों ने शोषण के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन करने का निर्णय लिया। संघ के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि हमलोग लंबे समय से नगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जाम की समस्या को कम कराने के लिए रूट निर्धारण व स्टैंड के निर्माण की मांग पर केवल आश्वासन मिलता है। मांगों की पूर्ति कर व्यवस्थित रोजगार देने के बजाए प्रशासन ऑटो चालकों के शोषण में लगा है।

sachin Raj

sachin Raj

ग्राम पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर प्रत्याशियों को सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना शपथ पत्र बनवाने के लिए टिकट प्राप्त करने में हो रहा है। जिला निबंधन कार्यालय द्वारा फ्रैंकलीन मशीन से टिकट दिए जाने की व्यवस्था की गई है। टिकट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार और उम्मीदवारों के समर्थक खुलने के पूर्व ही सवेरे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। यहां टिकट प्राप्त करने वालों की भीड़ देर शाम तक लगी रहती है । टिकट प्राप्त करने वालों में महिला और पुरुष कि दो अलग-अलग लाइन लगी रहती है। दिनभर उम्मीदवार टिकट की आस में झूलते उतराते रहते हैं।प्राप्त जानकारी में बताया गया कि एक उम्मीदवार को अपने नामांकन के साथ चार प्रकार के शपथ पत्र देने होते हैं । एक शपथ पत्र में एक सो रुपए का टिकट लगाना अनिवार्य है। इस टिकट को प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी को सबसे ज्यादा परिश्रम करना पड़ रहा है। बताया गया कि उम्मीदवारों को कई बार टिकट काउंटर पर तैनात कर्मियों के साथ बात विवाद और हंगामा करने की नौबत भी सामने आए हैं। कर्मचारियों ने बताया कि जहां टिकट का काम ऑनलाइन होता है। एक बार में एक टिकट ही निकल पाता है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को टिकट उपलब्ध कराने के लिए कर्मी पूरी तरह तत्पर हैं। इस बीच न्यायालय के कार्य के लिए टिकट प्राप्त करने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । लोगों की इस बड़ी भीड़ के कारण इस परिसर में दिनभर गहमागहमी बनी रहती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

देश में चलाया जा रहे कोविड से बचाव के टीकाकरण अभियान के आंकड़ा एक सौ करोड़ पार होने पर जिला में जश्न का माहौल है। स्वास्थ विभाग इसे लेकर काफी उत्साहित है और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने और टीका लगाने को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने में लगा हुआ है। शुक्रवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केयर इंडिया के द्वारा आयोजित कार्यक्रम 100 करोड़ के डोज पूरा कर लेने पर रंगोली सजाई गई । लोगों के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट ही बनाया गया । केयर इंडिया के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में टीकाकरण को लेकर अब टाउन हॉल के साथ-साथ बरबीघा और चेवाडा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सवेरे 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके पूर्व जिले में मात्र एक स्थान सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह कार्य किया जा रहा था टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जश्न के माहौल के दौरान लोगों को कोविड टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीकाकरण को लेकर चलाया जा रहे अभियान में आने वाली कठिनाइयों और लोगों के सहयोग की भी चर्चा की गई। टीका कर्मियों ने इस अवसर पर टीकाकरण के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर टीका कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद अर्पित किया गया। इस अभियान के तहत सभी लोगों को टीका की दोनों दो लगवा लेने की अपील की गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला परिषद सदस्य के नामांकन को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बरबीघा प्रखंड क्षेत्र से गीता देवी ने नामांकन किया। जबकि चेवाडा प्रखंड क्षेत्र से वीरेंद्र साव ने नामांकन पत्र दाखिल किया गौरतलब है कि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सातवें चरण में 15 नवंबर को मतदान निर्धारित है। जबकि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में आठवें चरण में 24 नवंबर को मतदान निर्धारित है। चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में नामांकन का कार्य सोमवार 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जबकि बरबीघा क्षेत्र में 27 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। शनिवार 23 अक्टूबर से अरियरी प्रखंड क्षेत्र के लिए भी नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर उम्मीदवारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच रहे हैं। प्रत्याशियों को कई स्तर के जांच के बाद निर्वाचित पदाधिकारी के पास पहुंचना होता है। नामांकन दाखिल करने के बाद उनके समर्थक विजय का नारा लगाते हुए प्रत्याशियों को फूल माला से लाद रहे है।गौरतलब है कि जिला परिषद सदस्य का नामांकन कार्य अनुमंडल कार्यालय में संपादित किया जा रहा है ।जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शेष पदों के नामांकन प्रखंड कार्यालय में किए जा रहे हैं। नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं यहां कोरोना नियमों के पागल पर भी जोर दिया जा रहा है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। गया ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अंतर्गत किसानों को इस संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया। अमृत महोत्सव के तहत जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा पूरे साल किसानों के कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में 45 किसानों ने भाग लिया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ शबाना, डॉ नवीन कुमार ,डॉ विनय कुमार मंडल आदि ने किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। खासकर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और मौसम के बारे में जानकारी दी गई। मौसम के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त कर किसान किस प्रकार अपनी खेती के कार्यक्रम में फेरबदल कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बताया गया किसानों के रोज-रोज के क्रियाकलापों में मौसम का बहुत बड़ा हाथ है। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को मौसम संबंधी जानकारी दिए जाने की व्यवस्था की गई है ।यहां लगे अत्याधुनिक कृषि सेंसर से किसानों के मौसम में होने वाले किसी प्रकार के बदलाव को तुरंत साझा किया जाता है। साथ ही किसानों को मौसम आधारित खेती के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया । यह कार्यक्रम बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जागरूकता शिविर में उपस्थित किसानों ने इस कार्यक्रम को सार्थक बताया। इसे खेती के कार्य में मददगार के रूप में अपनाने की सीख ली।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सदर प्रखंड अंतर्गत कारे गांव में एसपी के निर्देशों के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक युवक को कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए कारे गांव से 35 वर्षीय युवक आशीष कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी में उसके यहां से 7 जिंदा कारतूस बरामद की गई।। विधि सम्मत कार्रवाई कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।