जिले में सदर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की मतगणना का काम मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू किया गया। विभिन्न पंचायतों के चुनाव परिणाम धीरे-धीरे आते गए। वहीं जिला परिषद का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला रहा। जिला परिषद के निवर्तमान सदस्य रुदल पासवान चौथे नंबर पर रहे। जबकि दुलार मांझी ने जिला परिषद पश्चिमी सीट से जीत दर्ज की। दुलार मांझी को चंदन सिंह का समर्थन प्राप्त था। वहीं दूसरे स्थान पर स्थानीय विधायक समर्थित प्रत्याशी कमलेश पासवान रहे।चुनाव परिणाम के बाद अनुमंडल पदाधिकारी निशांत के द्वारा विजेता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास की प्राथमिकता के साथ में काम करेंगे। मौके पर चंदन सिंह ने बताया कि यह जीत आम लोगों की जीत है। सभी वर्गों के लोगों के मत से यह जीत हासिल हुआ है। इसमें सत्ता पक्ष को भी मात मिली है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र के प्रांगण में मंगलवार को जिला अग्रणी बैंक, शेखपुरा द्वारा आयोजित ऋण संवर्धन कार्यक्रम में जीविका शेखपुरा की ओर से एक स्टॉल लगाया गया। जिसके माध्यम से जीविका एवं विभिन्न बैंकों के सहयोग से जिले में किए जा रहे वित्तीय समावेशन के बढ़ते कदम, जीविका दीदियों द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र एवं बीमा सुरक्षा उत्सव की प्रदर्शनी की गई।इस कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के नेशनल एकेडमी ऑफ रुड़सेटी द्वारा आयोजित किए गए ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्राप्त किए गए। प्रतिभागियों को डीडीएम नाबार्ड एवं एलडीएम शेखपुरा द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। जिसे जीविका शेखपुरा की ओर से प्रबंधक सामुदायिक वित्त कुमार अविनाश, क्षेत्रीय समन्वयक शुभांजलि कुमारी, सामुदायिक समन्वयक चंचला कुमारी एवं प्रीतीमाला सिन्हा ने प्राप्त किया।स्टॉल का भ्रमण करने आए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रबंधक सामुदायिक वित्त कुमार अविनाश ने जीविका शेखपुरा की प्रदर्शनी के बारे में संक्षेप में जानकारी दी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सदर प्रखंड के पैन पंचायत से भूतपूर्व मुखिया राजेश कुमार ने निवर्तमान मुखिया मोनी महतो को 316 मतों के अंतर से पराजित कर मुखिया पद पर विजयी होने में सफल हुए। विजेता राजेश कुमार को कुल 1350 मत मिला। जबकि मोनी महतो को 1034 मत हासिल हुआ। अब तक सदर प्रखंड के चार पंचायतों के मुखिया पद का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सभी पंचायतों में निवर्तमान मुखिया को हार का सामना करना पड़ा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार के दिन सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में पंचायत चुनाव में भूतपूर्व मुखिया जयराम सिंह की 296 मतों के अंतर से निवर्तमान मुखिया चितरंजन कुमार से जीत के बाद विजय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा पटाखे फोड़े जा रहे थे। इसी दौरान पटाखा छोड़ने से मना करने के विवाद में मामला बढ़ गया और राज्य से बाहर किसी शहर में प्राईवेट इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे बबलू सिंह , लगभग 36 वर्ष को एक पक्ष के बौखलाए पड़ोसी ने पेट में गोली मार दी । घायल युवक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य के भैसुर और गोपाल कुमार उर्फ फाटो का अग्रज बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मेहुस थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जबकि पुलिस के पहुंचने के पहले घायल को सधन इलाज हेतु परिवार के लोग उसे लेकर पटना चले गए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि शेखपुरा सदर प्रखंड के पथला फार गांव में 60 वर्षीय प्रभु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उनका बेटा नंदन यादव एवं भतीजा कौशल यादव भी इस घटना में जख्मी हो गया। दूसरे राज्य में जाकर जबरन मजदूरी करने का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उन्हें दूसरे प्रदेश हरियाणा भेजकर मजदूरी कराया जाता था और उन्हें मजदूरी की पूरी रकम नहीं दी जाती थी । इस बार उन्होंने मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेश में जाने से इंकार कर दिया तो लेबर ठेकेदार एवं उसके साथियों ने हमला करते हुए गोली मार दी। घटना की से सूचना मिलते ही नगर थाना से पुलिस अवर निरीक्षक ऋषभ यादव के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच गई है।

जी हां मंगलवार की शाम चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकारी गांव स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समीप करीब 4:00 बजे एक बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर से छह लाख रुपए लूट लिए अपराधी घटना को अंजाम देकर सासाराम की ओर भाग निकले इसके बाद शिवसागर टोल प्लाजा पर एक बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे चेनारी थाना क्षेत्र के पिया खुर्द गांव निवासी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर उदय चौधरी टेकारी गांव में स्थित जीटी रोड के किनारे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से ₹600000 की निकासी कर बैग में रख बाहर निकले जीटी रोड पर आते ही बाइक सवार दो अपराधियों में से एक्ने उनका रुपए से भरा बैग छीन लिया वे शोर मचाने लगे लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी सासाराम की ओर भाग निकले इसके बाद पीड़ित रिटायर्ड पुलिस अफसर ने तत्काल घटना की सूचना बैंक अधिकारी को दी बैंक अधिकारी इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शिवसागर टोल प्लाजा पर जांच लगाई जिसमें दो बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है धन्यवाद

Transcript Unavailable.

जिला परिषद के अरियरी सीट से निवर्तमान जिला परिषद सदस्य अनिता देवी ने अपना नामांकन पत्र सोमवार को अनुमंडल कार्यालय शेखपुरा पहुंचकर भरा। श्रीमती देवी शेखपुरा विधान सभा सीट से संपन्न चुनाव में राजपा के प्रत्याशी रहे दिलीप महतो की पत्नी हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोमवार को नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन भी नामांकन करवाने का सिलसिला जारी रहा।इस दौरान सभी रास्तों पर बेरिकेटिंग की गई थी।प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढ़ोल बाजे के साथ नामांकन करवाने आ रहे थे। नामांकन करवाने वालों में पंचायत समिति संख्या 06 से इंदू कुमारी भी थी। इंदू कुमारी इस क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी सूरत सिंह के पुत्रवधु हैं।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

निकटवर्ती नालंदा जिला अन्तर्गत अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन गांव में दहेज की खातिर एक 32 वर्षीय विवाहिता विभा देवी की हत्या कर पांच दिन पहले पति सहित ससुरलवालों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से लाश को एक बोरे में बंद कर टाटी नदी में बहा दिया। विवाहिता की हत्या किए जाने की खबर मिलने के बाद उसके मैके नालंदा जिला अन्तर्गत चंडी थाना क्षेत्र के बेलहाना गांव के लोग कोनन गांव पहुंचे। लेकिन मृतका के परिवारवालों ने उन्हे बताया कि विभा को विषैले सर्प ने डंस लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतका बेलहना गांव निवासी सिद्धेश्वर यादव की पुत्री और कोनन गांव निवासी बाल्मिकी यादव की पत्नी बताई गई है। मृतका की लाश बहते हुए सदर प्रखंड अंतर्गत कारे गांव के बगल में बहने वाली टाटी नदी से बरामद की गई। विवाहिता की लाश बरामदगी की खबर मिलने के बाद अस्थावां थाना पुलिस और नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतका की बोरे में बंद लाश को नदी से निकलवाया। बोरा खोलने के बाद मृतका के दोनो पैर और गला रस्सी से बंधा मिला। लाश बरामदगी के बाद अस्थावां पुलिस लाश को लेकर अपने साथ ले गई।