बिहार राज्य से जितेंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शाहाबाद महोत्सव सासाराम के ओझा टाउन हाल स्थित रोहतास लाइब्रेरी में शाहाबाद महोत्सव को लेकर पत्रकारों की एक बैठक हुई, जिसमें इसके सफलता के लिए कई सुझाव आए। बैठक के दौरान उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि आगामी 3-4-5 दिसम्बर को रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित होने वाले शाहाबाद महोत्सव सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के साथ देश दुनिया के पर्यटकों को ध्यान आकृष्ट कराने मे कामयाब होगा। और इसमें पत्रकार की भूमिका अहम होगी।

मैं प्रिंस कुमार मोबाइल वाली में सभी श्रोताओं का नमस्कार मल्हीपुर पंचायत के बादलगढ़ ग्राम के समीप खेती मल्हीपुर ग्राम वासियों के द्वारा की जाती है खेत के पास जंगल भी है किसानों द्वारा और हर धान गेहूं टमाटर चना आदि फसलें उगाई जाती है जिसमें मल्हीपुर के चरवाहों द्वारा अरहर की खेती कराया जा रहा है देखिए गाय बहुत है अभी और और की खेती चल रही है जंगल के देखरेख के लिए गार्ड भी है लेकिन गार्ड द्वारा देखभाल नहीं किया जाता है किसानों की खेती पर नुकसान पहुंचा है किसानों की कहना है कि यह नुकसान प्रत्येक वर्ष होता है इसको जल्द से जल्द कारवाई की जाए धन्यवाद

Transcript Unavailable.

आगामी चार दिवसीय छठ व्रत के दौरान अर्धदान को लेकर नगर सभापति श कुमकुम भारती, नगर परिषद शेखपुरा नगर उप सभापति राजन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, वार्ड पार्षद संजय कुमार यादव , वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम कुमार राजा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहबाज खान एवम अन्य नप कर्मी छठ घाटों का निरीक्षण किया । छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो पूरी साफ सफाई करने का निर्देश नगर सभापति ने दिया

बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों से दो लोगों को देसी और विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। जबकि इन कारोबारियों के पास से एक बाईक और एक साइकिल जब्त किया गया। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने बताया कि उनके साथ उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने घात लगाकर चेवाड़ा थाना क्षेत्र के चेवाडा और रांकड़ गांव के बीच एक बाईक पर सवार होकर बाजार की तरफ आ रहे कारोबारी जितेंद्र पासवान को विदेशी शराब से भरे थैले के साथ धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी रांकड गांव निवासी मांझी पासवान का पुत्र है। जो कि अपने घर से विदेशी शराब की खेप लेकर बाजार में बेचने आ रहा था। थैले में रखे 14 बोतल विदेशी शराब और बाईक को जब्त कर लिया गया। जबकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी ने शेखपुरा शहर के वाईपास रोड स्थित कामासी मोड के समीप घात लगाकर साइकिल से देसी शराब अड्डों तक पहुंचाने आ रहे कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी गुड्डन ढाडी को छह लीटर देसी शराब के साथ पकड़ ली। साथ ही उसके साइकिल को भी जब्त कर ली। गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को बाद में जेल भेज दिया गया।

बिहार राज्य से सुनील कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव स्थित राजेंद्र प्रसाद उर्फ साधु महतो के घर में छापामारी कर 185 बोतल विदेशी शराब सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि साधु महतो विदेशी शराब की खेप को घर अंदर रखे भूसा में छुपाकर रखा था। उसके घर से 74 बोतल बड़ा जिसके हर बोतल में 750 एम एल और 111 बोतल छोटा जिसके हर बोतल में 180 एम एल की मात्रा में विदेशी शराब भरा था। उन्होंने बताया कि कारोबारी साधु महतो को कुल 75 लीटर विदेशी शराब के साथ धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि उसके यहां से शराब खरीदने बाईक से पहुंचे गांव के ही दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे मुरारपुर गांव के संजीव कुमार और ऋषिकेश कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि इन तीनो के पास के विदेशी शराब के साथ साथ एक बाईक , 35 सौ रुपए नकद , दो मोबाइल भी जब्त किया गया। बाद में तीनो के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

sachin Raj

Transcript Unavailable.

मैं प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी में सभी श्रोताओं को नमस्कार चेनारी हाई स्कूल स्कूल में पेयजल उपलब्ध नहीं होने के कारण छात्र बाहर जाते हैं पानी पीने के लिए छात्रों का कहना है कि जब से इंटरमीडिएट स्कूल बना है तब तक पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ है

मंगलवार को अरियरी प्रखंड जदयू के अध्यक्ष रहे स्व अमित विश्वास की विधवा मीना विश्वास ने अपने समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जिला परिषद के अरियरी क्षेत्र हेतु अपना नामजदगी का पर्चा भरा। इस अवसर पर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन प्रसाद , जदयू नेता राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।