बिक्रमगंज स्वास्थ्य सेवा में नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर एक दिसंबर को विधानसभा के समक्ष ग्रामीण चिकित्सक प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी ग्रामीण चिकित्सक संघ के अरविंद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विधायक डा. अजीत कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सूबे के ग्रामीण चिकित्सक विधान सभा का घेराव व प्रदर्शन करेंगे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के एक शराब के अड्डे पर छापामारी कर एक शराब कारोबारी और एक पियक्कड़ को 22 लीटर देसी शराब के साथ धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने किया। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान शहर के बड़ी संगत पुल पर के समीप से पंकज साव 21 लीटर देसी शराब और एक पियक्कड़ मो राजा को एक लीटर देसी शराब के साथ यानि आधा आधा लीटर के दो शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।जबकि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ साथ निबन्ध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में जिले के सरकारी और निजी विधालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाद-विवाद प्रतियोगिता में माध्यमिक विधालय के छात्राओं में संस्कार पब्लिक विधालय के श्वेता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी विधालय के अमन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि उच्च विधालय बबनबिघा की छात्रा राज लक्ष्मी कुमारी को दूसरा स्थान मिला। मध्य विधालय के छात्रो में उषा पब्लिक के रानू कुमारी को प्रथम, संस्कार पब्लिक के राम राज को दूसरा और उच्च विधालय हुसैनाबाद के अनामिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में उषा पब्लिक के ऋचा कुमारी को प्रथम और आदित्य अभी को तृतीय तथा हुसैनाबाद के राहुल कुमार को दूसरा स्थान मिला, मध्य विधालय स्तर में संस्कार पब्लिक के साक्षी कुमारी को प्रथम और ओजस कुमार को तृतीय तथा मध्य विधालय माउर के चिंटू कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सरकारी विधालय के छात्र छात्राओं का दबदबा बना रहा. उच्चतर वर्ग में चरुयावा के नेमत कुमारी, डीएम उच्च विधालय के प्राची कुमारी और आदर्श टाउन बरबीघा के पियूष कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. उसी प्रकार मध्य विधालय स्तर पर बरबीघा के तेलकर मध्य विधालय की सुहानी कुमारी को प्रथम, सोहदी के अभिषेक राज को दूसरा और शेखोपुरसराय मध्य विधालय के नंदनी कुमारी को तृतीय पुष्कर के लिए चयन किया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने शुक्रवार की जिला के चेवाड़ा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 2 चिकित्सक डॉ पल्लवी राउत तथा डॉ विनोद लाल चंद्रा गायब मिले। स्वास्थ्य सचिव ने दोनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी के साथ दोनों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया सिंह जमुई से पटना जाने के क्रम में चेवाड़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा शेखपुरा सर्किट हाउस में सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार के साथ बैठक भी की। इसी बैठक में सचिव ने ड्यूटी से गायब चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। स्वास्थ्य सचिव ने शेखपुरा जिला में स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की भी जानकारी सिविल सर्जन से ली। उन्हें कोविड टीकाकरण की भी अद्यतन जानकारी दी गई। पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह भी स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों को समय से संचालित करने का आदेश दिया। लगभग 20 मिनट रुकने के बाद पटना के लिए रवाना हो गए। बता दें संजय कुमार शेखपुरा के डीएम भी रह चुके हैं।

बरबीघा स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर मोहल्ला निवासी एक मछली विक्रेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की रात्रि में हुआ। नालंदा जिले के बेनार मोड़ के पास हादसे में विश्वकर्मा नगर निवासी 50 वर्षीय दाहु साहनी की मौत हुई। इसके बाद लाश को शुक्रवार को परिवार वालों के हवाले किया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बरबीघा के मिशन ओपी के पास रोड जाम कर दिया और जमकर बवाल किया।रोड पर आगजनी की । लोग मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर रहे थे । इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि बरबीघा नगर के विश्वकर्मा नगर मोहल्ला निवासी दाहू साहनी मछली बिक्री का काम करते थे। इसी मछली बिक्री को लेकर वह अपने मोपेड से बिक्री करने के लिए नालंदा जिले के अस्थामा प्रखंड अंतर्गत गांव में गए हुए थे। उधर से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और सड़क किनारे गिरे हुए थे। स्थानीय पुलिस की मदद से उनको अस्थमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नालंदा पुलिस के द्वारा लाश को परिवार वालों के हवाले किया गया। जिसके बाद नाराज परिवार वालों ने रोड जाम कर रोड पर आगजनी की और पूरी तरह से रोड को जाम कर दिया।

जिले के चेवाडा प्रखंड अंतर्गत केमरा गांव के किसान साकेत सिंह के पुत्र का विकास कुमार ने आईसीआरबी ( बंगलोर) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता अर्जित कर इसरो का वैज्ञानिक बनने में सफलता अर्जित की। देश के 35 चयनित वैज्ञानिकों में विकास भी शामिल हुआ। इस सफलता से एक ओर जहां उसके पिता साकेत सिंह और गृहणी माता सुभद्रा देवी काफी पुलकित है। वहीं पूरे जिलावासियों को इस होनहार जिला के सपूत पर गर्व हो रहा है।एक मध्यमवर्गीय किसान के घर पैदा हुए विकास कुमार की बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई निकटवर्ती नवादा जिला अन्तर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव स्थित ननिहाल में हुई।इन्होंने के एच एस नवादा से दशवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के विकास काफी मेहनती और लगनशील रहे। इन्होंने नागपुर एन आई टी से बी टेक ( मेकनिक ब्रांच ) किया। बाद में इन्होंने पटना एनआईटी से एम टेक किया। शुरू से ही देश को विज्ञान के क्षेत्र में देश की तरक्की के लिए इन्होंने वैज्ञानिक बनने को मन में ठान लिया था। फिर इन्होंने अपनी लगन और मेहनत के बल पर इसरो द्वारा आयोजित वैज्ञानिक पद की परीक्षा में बाजी मार ली। विकास का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में काफी सुंदर समय मिला और एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी कर पाया।उन्होंने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके मामा इंजीनियर अजय कुमार की भूमिका अहम रही है। जोकि अभी ओडिसा में एक निजी कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत है।उन्होंने कहा कि मामा मेरे प्रेरणा स्रोत रहे हैं।वे कहते है कि भारत को विज्ञान के क्षेत्र में विकसित देश अमेरिका , जापान की बराबरी पर देखना मुख्य मकसद है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य जोनल सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता रघुनाथपुर बक्सर में भाग लेने के लिए रोहतास जिला के बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन 19 नवम्बर दिन शुक्रवार को द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज में सुबह साढ़े नौ बजे से किया गया। जिसमे जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि पांडेय ने बताया कि जिले के इच्छुक सब जूनियर बालक व बालिका इस ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

नशामुक्त समाज के विकास के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जीविका दीदियों द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जहां एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री नशाखोरी में लिप्त अपराधियों से लेकर अधिकारियों तक शिकंजा कस रहे हैं। वहीं गांव-गांव में जीविका दीदियों द्वारा ग्राम संगठन के स्तर पर जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है और राज्य में शराबबंदी कानून के समर्थन में समूहों की बैठकों में शपथ लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के सभी छह प्रखंडों में जीविका दीदियां सरकार द्वारा जारी अवैध शराब एवं मादक द्रव्य के संबंध में शिकायत टॉल फ्री नंबर 18003456268 या 15545 को भी लोगों तक पहुंचा रही हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण और सहयोग से साइंस फॉर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में 29 वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परियोजना प्रस्तुतीकरण प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के सभागार परिसर में संपन्न हुई। जिसमें जिले के आठ बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी, राज्य कार्यकारिणी राजीव कुमार उर्फ पप्पू , अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक राजकुमार प्रसाद सिंह , जिला शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार , संयुक्त समन्वयक नरेंद्र कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहूस के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार , डॉ सुखेंदु कुमार , राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे । यह प्रतियोगिता ऑनलाइन के माध्यम से जोन वाइज जिसमें 17-18 को दक्षिण बिहार जोन की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बेगूसराय भागलपुर खगड़िया लखीसराय शेखपुरा मुंगेर बांका जमुई के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। जिला के निम्नलिखित बाल वैज्ञानिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की :- कशिश कुमारी (प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा), राजा बाबू ( उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहूंस), अध्ययन राज (जगदंबा प्लस टू उच्च विद्यालय समस), शिवम राज (रामप्रसाद भगवतीचरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा), रिम्सा नायाब (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा), प्रज्ञा सेठ (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा) , स्मृति पटेल संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा ८. बलराम कुमार (सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठवा) शामिल है।जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 50 बाल वैज्ञानिक का चयन संबंध कोर्स के लिए किया जाएगा। जिनका संवर्धन कार्यशाला पटना में होगी। उसके बाद उसमें से 30 बाल वैज्ञानिक का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा ।

सदर प्रखंड के हथियामा गांव से एक सप्ताह पूर्व चुराई गई ट्रैक्टर और ट्रॉली के साथ एक चोर को पुलिस ने बृहस्पतिवार को लखीसराय जिले के चानन जंगल से गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व हथियामा ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने चानन थाना पुलिस के सहयोग से जंगल में छापामारी कर चोरी के स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर और ट्रॉली को बरामद कर ली। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना के संबंध में हथियामा गांव के किसान रामसरोवर सिंह के पुत्र अमरीश कुमार ने नगर थाना में एक प्राथमिकी अध्यक्ष विरुद्ध दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जंगल में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान चोरी के ट्रैक्टर के साथ अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के एक बदमाश कृष्ण पंडित उर्फ कारू को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि लखीसराय जिला अन्तर्गत लाखोचक गांव के तीन बदमाश शंकर यादव, वजीर यादव और दिलखुश यादव निकल भागने में सफल हो गया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि चोरी की घटना को इन चारो बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। चोरी के ट्रैक्टर को सभी बेचने जा रहे थे। तभी एक चोर के साथ ट्रैक्टर को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।