चेवाड़ा प्रखंड के लोहान गाँव के 38 वर्षीय देवगन कुमार उर्फ पलटू पंडित जो पेशे से शिक्षक और पेंटिंग के महान कलाकार थे उनका देहांत आकस्मिक निधन हृदय गति रुक जाने से हो गई। वे गांव के शंकर पंडित के पुत्र थे और निकटवर्ती नवादा जिला अन्तर्गत अकबरपुर में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाने के दौरान छाती दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें इलाज हेतु नवादा ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे विधवा पत्नी के साथ साथ दो छोटे छोटे पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए है। इस घटना पर लोहान पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजीव कुमार सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।उधर मृतक के घर में परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो चुका है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिक्रमगंज पुलिस ने अपहरण के मामले का भंडाफोड़ करते हुए 20 घंटे के अंदर अपहृत चार लोगों को काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजी गांव के पास से बरामद कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रामनारायण राम द्वारा बिक्रमगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें चार लोगों को जबरन स्कार्पियो से अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में तीन लोगों को आरोपित किया गया था।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

महिलाओं के अधिकार और कर्तव्य महिलाओं को बताने के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा एक महीने से ज्यादा लंबे समय से चलाये जा रहे हैं। अमृत महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस आयोजन के अंतिम दिन जिला न्यायालय में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार और उसे प्राप्त करने के उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकर के अध्यक्ष जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार राधेश्याम सोनल विश्वास के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव प्राधिकार के अधिवक्ता कुणाल मेहता अतोश सिन्हा सुशील कुमार पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में जिले के दूर-दूर से आई आंगनवाड़ी सेविका है। आशा दीदी महिला प्रेवेक्षिका और सीडीपीओ आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जितेंद्र कुमार दुबे ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को कानूनी रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुख्यता महिला गरीब असहाय वंचित दिव्यांग आदि की सहायता के लिए ही कार्यरत है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के समस्या को लेकर महिलाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने इसे लेकर प्राधिकार का संपर्क नंबर और ईमेल आईडी जारी किया। साथ ही बताया कि जिले के सभी डाकघर में उनके द्वारा दिए गए शिकायत बिना खर्चे के प्राधिकार के कार्यालय पहुंच जाएगा। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिले में कार्यरत आशा दीदी और आशा फैसिलिटेटर के साथ-साथ वैक्सीन कुरियर करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। 17 नवंबर को जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय धरना देने के बाद 29 नवंबर को सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है और बाद में 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के घेराव कार्यक्रम तय किया है ।इस संबंध में बिहार राज्य स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर संघ और बिहार राज आशा संघ तथा बिहार राज्य फैसिलिटेटर संघ ने संयुक्त रूप से रणनीति तय की है। संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष सुमन कुमार कोषाध्यक्ष दिनेश राम महासचिव सतीश कुमार प्रसाद साथ आशा संघ के प्रेमलता पिंकी देवी कंचनमाला सोनी कुमारी आदि के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई ।आंदोलन के तहत स्वास्थ्य कुरियर सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने 21हज़ार रूपया की मासिक मानदेय देने उन्हें प्रत्येक महीने के दिनों में काम देने के अलावा स्वास्थ्य बीमा सभी प्रकार के साथ सरकारी छुट्टी परिचय पत्र आदि की मांग शामिल है। उसी प्रकार आशा दीदी जी अपनी मांगों पर जोर देने के लिए विस्तृत मांग पत्र भी प्रस्तुत किया है। सभी को इस आंदोलन को धारदार बनाने के लिए विशेष रूप से जन जागरण करने को भी कहा गया है । आंदोलन की सफलता को लेकर सभी ने विचार विमर्श किया और इसे लेकर पूरी ताकत झोंकने का निर्णय लिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रविवार को शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग में कमलगढ़ मोड़ के नजदीक ई रिक्शा और बाईक के बीच भिडंत में दो युवक घायल हो गया।इस बाबत जानकारी देते हुए अंदौली गांव के ग्रामीणों ने बताया की गांव के ही दो युवक छब्बीस वर्षीय नागेंद्र कुमार व 28 वर्षीय नीरज कुमार करीब नौ बजे बाइक से शेखपुरा जा रहे इसी दौरान कमलगगढ़ मोड़ के पास टोटो से टक्कर हो गई। जिसमें दोनो युवक घायल हो गया जबकि ई रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।घायल दोनो युवक को इलाज के लिए शेखपुरा ले जाया गया। जहां नागेंद्र की हालत नाजुक रहने के कारन बेहतर चिकित्सा हेतु पटना रेफर कर दिया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला रोहतास बच्चों के लिए सुरक्षित व संरक्षित वातावरण तैयार करने के लिए जिला में सात दिवसीय दोस्ती कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रविवार को पतंगबाजी से हुई। चेनारी प्रखंड के लांजी गांव में बच्चों के बीच पतंगबाजी की प्रतियोगिता करायी गई। इसके अलावा पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गई। बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

परसथुआ स्थानीय कुदरा रोड में रविवार को उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का भाजपा कार्यकर्ताओं नें भव्य स्वागत किया। बाबा मार्केट के समाने गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय के सचिव मंजीव मिश्र ने कॉलेज कर्मियों के साथ उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए बुके दिया।

सासाराम शहर के न्यू स्टेडियम फजलगंज में रविवार को द्वितीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपना दम व हुनर दिखाया। बेहतर प्रदर्शन करके किसी ने स्वर्ण, तो किसी ने रजत पदक जीता। प्रतियोगिता में 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संजय कुमार त्रिपाठी ने किया।

जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा में बाल दिवस मनाया गया। रविवार को सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने मिलकर बाल दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं व प्राचार्य विनोद कुमार के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया तथा सभी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन से संबंधित संघर्षों को अवगत कराया गया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को अपनी विलक्षण वैचारिकी एवं श्रम साध्य प्रयासों द्वारा एक समर्थ संबल प्रदान करने में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का योगदान अविस्मरणीय है। प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री को जयंती पर कृतज्ञ प्रणाम तथा बाल दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं विद्यालय प्राचार्य द्वारा बच्चों को दी गयी।

जी हां बिहार में हो रहे पंचायती चुनाव को लेकर सातवें चरण में जो चेनारी प्रखंड में मतदान होने वाले हैं उसको लेकर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं चाहे वह जिला पार्षद हो मुखिया हो बीडीसी हो या वार्ड लोग भारी संख्या में प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कोई गाजे-बाजे के साथ तो कोई रैली निकालकर कोई लोकगीत के माध्यम से अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं मतदान के दिन पता चलेगा कि जनता की सुर करवट लेती है और परिणाम क्या आता है धन्यवाद आप सुन रहे हैं मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस