सासाराम नगर आयुक्त का बागडोर अब उप विकास आयुक्त को दिया गया है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सोमवार सासाराम नगर निगम का विकास का जबादेही डीडीसी को दिया है। ऐसे में शहरवासियों को अब विकास की उम्मीदें जग गई है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त के आवास पर हुई छापामारी के बाद डीएम ने उन्हें नगर आयुक्त के पद से हटा दिया था।

चिखुरीया दलित बस्ती से रामगढ़ दलित बस्ती तक बहुत सुंदर मार्ग बना जोकि दो दलित टोला को

रामगढ़ और तुर्की के बीच से शहीद अमित कुमार के बगल से ही एक रास्ता निकला हुआ है जो चंद्र पूरा लोधी होते हुए चेनारी जाती है उस रास्ते से चंद्र पूरा लोधी तुर्की रामगढ़ सदोखर इत्यादि

सासाराम निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जिला के भू-अर्जन पदाधिकारी सह नगर निगम के नगर आयुक्त के घर पर शनिवार की सुबह छापामारी की। निगरानी की टीम को पौने पांच लाख नकद तथा 11.50 लाख के जेवर मिले। इसके अलावा छापेमारी में जमीन के कई कागजात भी हाथ लगे हैं। निगरानी की टीम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के डीएम आवास के सामने सरकारी आवास से दो बैंक के लॉकर, सहारा व एलआईसी के कागजात भी बरामद की है।

सासाराम शहर के मल्टीपर्पस हॉल में बुधवार का आयोजित मेगा ऋण कैंप में 32 शाखाओं के 602 लाभार्थियों के बीच 22 करोड़ से अधिक के लोन का वितरण किया गया। जिसमें कृषि व अन्य क्षेत्रों के 10 लाख रूपए से अधिक के लोन शामिल हैं। कर्मचारियों के बीच मीट विथ ग्रीट नामक कार्यक्रम के तहत द्विपक्षीय संवाद के बाद महाप्रबंधक व उप महाप्रबंधक ने बेहतर करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिला रोहतास राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बाल हृदय योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग वाले बच्चों का हृदय संबंधित बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन नि:शुल्क किया जा रहा है। बाल हृदय योजना के तहत बुधवार को रोहतास जिले से एक छह वर्षीय बच्ची व 11 वर्षीय बालक के हृदय में बने छेद का ऑपरेशन अहमदाबाद के श्रीसत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल में होगा।

सासाराम रोहतास किला पर तीन दिसम्बर से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय शाहाबाद महोत्सव को सफल बनाने में छात्र भी जुट गए हैं। श्रीशंकर महाविद्यालय छात्र संघ के सचिव अमित चौरसिया, अभिषेक, शिवम्, टीपू, कुदंन आदि ने बताया कि हाई स्कूल व कॉलेज के छात्रों को शाहाबाद महोत्सव के महत्व को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के जरिए हम अपनी संस्कृति व धरोहरों के प्रति लोगों को जागरूक भी बना रहे हैं।

जिला रोहतास भारत व पाकिस्तान के बीच सत्तर के दशक में हुए युद्ध में देश के जवानों की विजय गाथा को सुनाने के लिए गुरुवार को साइकिल यात्रा पर निकले एनसीसी कैडेट रोहतास जिला में पहुंचे। स्मृति चिन्ह लिए कैडेटों ने जिले के लोगों को भारतीय फौज की वीरता की गाथा सुनायी। दुश्मन देश के सैनिकों के सम्मान की कथा भी सुनायी। युद्ध विराम के बाद पाकिस्तानी सैनिकों के सम्मान पूर्वक वतन वापसी करने के बारे में भी बताया।

पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर से लेकर बैरिया गांव तक लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी क्योंकि यह रास्ता बहुत ही खराब है और 2 पंचायतों का जुड़ती है मल्हीपुर पंचायत से उगाहनी पंचायत के ग्राम बैरिया से जोड़ती है

जिला रोहतास हावड़ा-लालकुंआ एक्सप्रेस का सासाराम में ठहराव होगा। यह ट्रेन 26 नवंबर से सासाराम जंक्शन पर रुकने लगेगी। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विवेक कुमार सिंह ने हाजीपुर जोन के जेनरल मैनेजर को पत्र जारी कर दिया है। यह ट्रेन उत्तराखंड के नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर धाम तक जाती है। ट्रेन संख्या 12353/12354 हावड़ा से चलकर गया, डेहरी और अब सासाराम तथा वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली आदि होते हुए लालकुंआ तक जाएगी। जिसका सासाराम में 26 नवम्बर से ठहराव कराने का निर्देश दिया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।