शिवसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन डा. केएन तिवारी ने उद्घाटन किया और अपने संबोधन में कहा कि निजी कम्पनियों द्वारा निर्मित दवाएं काफी महंगी होती हैं। जबकि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से वही दवा सस्ते दर पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में शुगर, बीपी, हृदय रोग सहित अनेक रोगों की दवाएं लागत दर पर मरीजों को उपलब्ध करायी जाएगी।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

शिवसागर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में शनिवार को कृषि का उत्पादन बढ़ाने व लागत कम करने के लिए कृषि पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला का संचालन अभय कुमार ने किया। किसानों को सुधीर कुमार व अमित कुमार ने अनेक जानकारियां दी। रबी फसलों में गेहूं के उन्नत प्रभेदों के बारे में बताया। इसके अलावा किसानों को दवाओं के छिड़काव, प्रयोग, मात्रा आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

सासाराम कारा दिवस पर मंडल कारा सासाराम में रविवार को बंदियों के बीच खेलकूद और वाद विवाद तथा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद के विजेता व उप विजेता को सम्मानित भी किया गया। वहीं, इंडियन रोटी बैंक की ओर से जरुरतमंद महिला व पुरुष बंदियों के बीच गर्म कपड़े बांटे गए।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सासाराम आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन हिंदू जागरण मंच द्वारा ठंड के मौसम को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण सासाराम के करवंदिया में किया गया। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

दिव्य का काशी भव्य काशी कार्यक्रम को लेकर भाजपा द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। 1 माह से अधिक समय तक चलने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के मनोज कुमार सिन्हा, रवि शंकर कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे । भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर इसे लेकर भाजपा द्वारा 11 दिसंबर से लेकर मकर संक्रांति 14 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । शनिवार 13 दिसंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी धार्मिक स्थल कि साफ-सफाई का कार्यक्रम किया जाएगा ।16 दिसंबर को गुजरात के आनंद में आयोजित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु महासम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यहां से भाजपा का दल जाएगा। अगले साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर काशी में आयोजित युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी यहां से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता काशी पहुंचेंगे। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं। विभिन्न कार्यक्रमों को भी चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण प्रयागराज और सोमनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण केदारनाथ मे विश्व गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित करने आदि के महत्वपूर्ण कार्यों के बाद इसी सिलसिले में 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के पुनर्निर्माण के नया अध्याय जुड़ने के बारे में जानकारी दी गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा स्थित बंदियों के बीच कई कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काराधीक्षक बिनोद सिंह, सहायक अधीक्षक सुशिल कुमार. काराकर्मी एवं मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के धनंजय प्रसाद सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर अधिकारियो द्वारा बंदियों के बीच कैरम बोर्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर बंदियों को सम्बोधित करते हुए कारा अधीक्षक बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि मानवाधिकार का मूलमंत्र है। दूसरे के अधिकार में हस्तक्षेप नहीं करना। जहाँ दूसरे का विधिक अधिकार शुरू होता है वहां हमारा अधिकार समाप्त होजाता है। जेल में बंद कैदियों के भी बहुत से मानवाधिकार हैं। उन्हें जीने के अधिकार के साथ सम्मान के साथ भोजन-पानी, केस लड़ने आदि के अधिकार सम्विधान में वर्णित है। इस मौके पर जेल में बंद प्रो ललन प्रसाद ने भी मानवाधिकार को लेकर क़ानूनी किताबो में निहित अधिकारों को कैदियों के बीच साझा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता धन्जन्जय कुमार ने बताया कि जेल में बंद सभी लोगो को हर प्रकार से मदद पहुचाने में प्रधिकर सतत लगा हुआ है। उन्होंने जेल में किसी प्रकार की असुविधा को लेकर इसकी शिकायत और सुझाव उन्हें देने को कहा ताकि वे इसे प्राधिकार के पास पंहुचा सके। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इस आयोजन पर बंदियों के बीच ख़ुशी देखी जा रही थी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

समय पर टीका की दूसरी डोज लेने वाले लोगों के बीच निकाली गई लकी ड्रॉ विजेताओं को पुरस्कार सामग्री प्राप्त कराई गई केयर इंडिया के द्वारा शुक्रवार को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी में पुरस्कार सामग्री दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवीन चंद्र गुप्ता प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे उपस्थिति में बंपर प्राइज विजेता के रूप में मीना देवी को इंडक्शन चूल्हा और सांत्वना पुरस्कार के रुप में पिंकी कुमारी अरुण कुमार पांडे रेनू देवी कुमारी मंजू कुमारी देवी को एक-एक बजाज लाइट से पुरस्कृत किया गया। मौके पर के इंडिया के रवि प्रकाश प्रवीण कुमार ज्ञानेंद्र कुमार सोनू गोपाल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।गौरतलब है कि टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक लॉटरी के तहत प्रथम सप्ताह के लोग में इन विजेताओं का चयन जिलाधिकारी इनायत खान के द्वारा किया गया था। जिन्हें पुरस्कार समारोह पूर्वक प्रदान की गई अरियरी प्रखंड के अलावा जिले के अन्य प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी लॉटरी में नाम आया। विजेताओं को सामग्री देने का कार्य किया जा रहा है विजेताओं को उचित पहचान के बाद यह सामग्री दी जा रही है।

शनिवार की सुबह जिला के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एफनी पंचायत के मयअमरपुर गांव में संपन्न पंचायत चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में एक पक्ष के लोंगो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। एक पक्ष के लोगों ने गांव के 24 वर्षीय युवक कपिल यादव को गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां से युवक को पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई गई है। युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ए एस आई मोहन सिंह और धनंजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है।उन्होंने बताया कि गांव में दो चक्र गोलियां चलाए जाने की सूचना मिली है।पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना से बचाव के टीकाकरण के तहत जिले में हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 4500 लोगों को टीका लगाने का काम किया गया । जिले में टीका की प्रचुर मात्रा का रखरखाव स्वास्थ्य विभाग के लिए अब चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले में अभी भी एक लाख से ज्यादा टीका की डोज विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद है । इस संबंध में सरकार के निर्देशों के आलोक में पहले प्राप्त टीके को पहले खपत करने का निर्देश दिया जा रहा है । नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवि रंजन राजेश और कोविड कोल्ड चेन के जिला प्रबंधक परमानंद कुमार द्वारा जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर टीका के रखरखाव और पहले से प्राप्त टीके को पहले खपत करने पर जोर दिया जा रहा है। इन अधिकारियों ने घाट कुसुंबा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका के रखरखाव के बाद बृहस्पतिवार को अरियरी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां उचित तापमान पर टीका रखने आदि के निर्देश दिए गए । इस संबंध में बताया गया कि जिले में अभी तक 318652 लोगों को कम से कम टीका की एक डोज लगा दी गई है । जबकि उसमें से 185730 लोगों को टीका की दोनों डोज लगा दी गई है । टीका लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है कि टीकाकर्मियों द्वारा मुख्य सड़क के चौक चौराहों के अलावा गांव की खेत खलियान में जाकर टीका देने का काम किया जा रहा है। घर-घर दस्तक अभियान के तहत टीका लगाने का काम साल के अंत 31 दिसंबर तक जारी रहेगा।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नए सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार को सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी और चिकित्सक उपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साफ सफाई की व्यवस्था पर सिविल सर्जन ने संतोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज चल रहा था । इसके अलावा के कोरोना की दूसरी डोज देने वाले लोगों और लकी ड्रा में पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाभार्थी को उपहार देने का काम भी किया गया। इस मौके पर प्लान इंडिया के द्वारा अरोग्य दिवस के आयोजन में एक दंपति को सिविल सर्जन के हाथों इस मौके पर पुरस्कार भी दिया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन होने के बाद जल्द से जल्द नए भवन में उसे शिफ्ट करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को आदेश दिया। गौरतलब है कि योगदान देने के बाद सिविल सर्जन द्वारा जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।