बुधवार को जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के माफो पंचायत के माफो गांव में चल रहे मतदान के दौरान मतदान में बाधा पहुंचाने की नियत से बूथ के समीप मारपीट , हंगामा कर मतदान बाधित कर देने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। गिरफ्तार दोनो लोगों को बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस बाबत मेहूस थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार दोनो बदमाश माफो गांव के पप्पू यादव और शैलेश यादव है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में गांव स्थित जयप्रकाश नारायण पुस्तकालय के बूथ संख्या - 4 के पीठासीन पदाधिकारी ने स्थानीय थाना में इन दोनो आरोपियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे मतदान के दौरान मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप दोनो पर लगाया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा शहर के रेफरल अस्पताल के निकट नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार के सीमेंट दुकान में बीती देर रात्रि घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित सीमेंट व्यवसाई और नप सभापति ने बरबीघा थाना पुलिस से शिकायत की है। जबकि दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों के कृत्यों को उसके फुटेज से खंगाला जा रहा है । साथ फुटेज में साफ नजर आ रहे एक चोर की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। इस बाबत पीड़ित नप सभापति ने बताया कि बीती शाम वे अपने सीमेंट और छड़ की दुकान को बंद करके घर चले गए थे। मध्य रात्रि उपरांत चोर गिरोह के बदमाशगण दुकान के भैंटिलेटर को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। बाद में वे लोग मास्टर चाभी आदि का उपयोग कर दराज और गल्ला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा शहर के रेफरल अस्पताल के निकट नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार के सीमेंट दुकान में बीती देर रात्रि घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के संबंध में पीड़ित सीमेंट व्यवसाई और नप सभापति ने बरबीघा थाना पुलिस से शिकायत की है। जबकि दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों के कृत्यों को उसके फुटेज से खंगाला जा रहा है । साथ फुटेज में साफ नजर आ रहे एक चोर की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। इस बाबत पीड़ित नप सभापति ने बताया कि बीती शाम वे अपने सीमेंट और छड़ की दुकान को बंद करके घर चले गए थे। मध्य रात्रि उपरांत चोर गिरोह के बदमाशगण दुकान के भैंटिलेटर को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। बाद में वे लोग मास्टर चाभी आदि का उपयोग कर दराज और गल्ला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

Transcript Unavailable.

शिवसागर प्रखंड के उल्हो पंचायत के चपरी व उसमा गांव में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम पहुंची और लोगों की कोविड जांच की। इसके अलावा कोविड टीकाकरण भी किया गया। डा. अर्जुन सिंह व डा. अशोक कुमार की देखरेख में यह कार्य हुए। चिकित्सकों ने बताया कि कुल 55 लोगों की जांच की गई। टीके भी लगाए गए।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सासाराम निगम नगर निगम क्षेत्र में फैली गंदगी और कचरे के विरोध में शहर के कई स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग स्थानीय प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लोगों का कहना था कि सासाराम नगर परिषद से नगर निगम बनाया गया। तब उनमें उम्मीद जगी थी कि शहर का तेजी से विकास होगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

सासाराम सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक राजकृष्ण को निगरानी विभाग ने मंगलवार को दस हजार रुपए घूस लेते हुए दबोच लिया। सीएस ऑफिस का यह लिपिक तिलौथू के शाह मुस्लिम खां नामक एक युवक से पैथोलॉजी का लाइसेंस बनाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग किया था। लाइसेंस के लिए वह युवक एक माह से सिविल सर्जन कार्यालय की दौड़ लगा रहा था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सदर प्रखंड शेखपुरा के पूर्वी भाग और बाढ़ प्रभावित घाटकुसुम्भा प्रखंड में बुधवार को उत्साह के साथ भारी मतदान हुआ। दोनों क्षेत्रो में क्रमशः 63.33 और 69.21 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में भी महिला मतदता ने जमकर वोट डाला। 64.69 और 71.64 प्रतिशत महिला और 62.06 और 66.77 प्रतिशत पुरुषो ने मतदाधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति की समयसीमा पांच बजे के बाद भी कई मतदान केंद्र पर मतदाता की कतार वोट डालने के लिए देखी गयी। कई मतदान केंद्र पर छ बजे बाद तक मतदान कार्य चलता रहा। इस चरण में मतदान शुरू होने के साथ ही महिला और नए मतदाता लडकियों में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा था। वृद्ध और बुजुर्ग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में पीछे नहीं रहना चाहते थे। कई मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता भी वोट डालते देखे गए। मतदान करने में महिला शुरू से ही आगे रहीं। सवेरे दो घंटे में यहाँ लगभग 15 प्रतिशत मतदान हो चूका था। जिसमे महिला प्रतिशत 16 था. उसके बाद मतदान कार्य में और तेज़ी आ गयी। 11 बजे तक शेखपुरा में 30.05 प्रतिशत और घाटकुसुम्भा में 31.31 प्रतिशत मतदान में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 32 रहा, जबकि पुरुषो का प्रतिशत 28.26 और 29.78 तक सिमटा रहा। उसके बाद अपराहन एक बजे तक सदर प्रखंड में 46.32 प्रतिशत और घाटकुसुम्भा में 48.06 प्रतिशत वोट डाला जा चूका था। जिसमे महिला का प्रतिशत क्रमशः 50.74 और 53.26 था। जबकि पुरुष मतदाता का प्रतिशत 42.19 और 43.21 ही रहा। उसी प्रकार 03 बजे तक क्रमशः 58.34 और 62.27 प्रतिशत मतदान में महिला प्रतिशत 61.96 और 66.33 था, जबकि 54.95 और 58.48 प्रतिशत पुरुषो ने वोट दिया था। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार के उपाय किये गए थे। मतदान प्रतिशत के बारे में अंतिम आंकड़े देर रात तक समाने आने की सम्भवना है। मतदान के दौरान अशांति उत्पन्न करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के सदर प्रखंड शेखपुरा के पूर्वी क्षेत्र और घाटकुसुम्भा में ग्राम पंचायत का चुनाव दसवे चरण और जिला के अंतिम चरण में बुधवार को 960 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है. दोनों क्षेत्र में 11 पंचायत में कुल 294 पद पर उम्मीदवारों की द्वेदारी है. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों प्रखंड क्षेत्र में कुल 960 उम्मीदवार दिन भर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे. सदर प्रखंड शेखपुरा के पूर्वी भाग में छह पंचायत हथियावां, कटारी, गगरी, पुरैना, महसार और कैथवां के मुखिया और सरपंच, 09 पंचायत समिति और 77-77 वार्ड सदस्य और पंच के पद पर अपने पसंदीदा 494 उम्मीदवारों का राजनितिक भाग्य सील कर दिया। जबकि घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में कुल 32,444 मतदाता पंचायत चुनाव में जिसमें 16,785 पुरुष और 15,659 महिला मतदाता शामिल हैं। घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 5 पंचायत माफ़ो, भदौसी, गगौर, डीहकुसुंभा और पानापुर में मुखिया और सरपंच के अलावा इस प्रखंड क्षेत्र में 06 प्रखंड पंचायत समिति और 58-58 वार्ड तथा पंच के पद पर 466 उम्मीदवारों का भाग्य कैद कर दिया। पूरे प्रदेश सहित जिला में इस बार सभी निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की हार की आ रही लगातार खबर ने दुराबे जीत के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों के चेहरे का रंग उड़ा रखा था। जिले में अभी तक पांच चरणों में पांच प्रखंडों में केवल छ मुखिया ही दुबारा जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 09 में से सभी नए मुखिया चुने गए। जबकि शेखोपुरसराय में एक मुखिया ने लोटरी के माध्यम से दुबारे जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। अरियरी क्षेत्र में भी भारी उलटफेर देखा गया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की गई थी। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत टीका कर्मियों को सदर प्रखंड शेखपुरा और सुदूरवर्ती घाटकुसुंभा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था । इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि घाटकुसुंबा प्रखंड के माफो में मतदान के दौरान गोलीबारी की घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मी भयभीत होकर दुबक गए और जान बचाकर वहां पर मुख्यालय पहुंचे। अन्य स्थानों पर लगभग एक सौ लोगों को टीका देने का काम किया गया । इसके अलावा स्वास्थ विभाग द्वारा घर-घर दस्तक अभियान के तहत टीका लगाने का कार्य जारी रखा गया। उधर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद अधिकांश मतदान केंद्रों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं होता। दिखा मतदाता बिना मास्क के ही मतदान देने जा रहे थे । स्वास्थ विभाग के दावों के विपरीत बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर मास्क या साबुन पानी आदि की व्यवस्था नहीं देखी गई।