बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि माउर गांव में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के द्वारा संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान समारोह में उपस्थित लोगों को समाज में व्याप्त पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त कराने का शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार , शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट श्री बाबू के प्रपौत्र अनिल शंकर सिन्हा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महा सचिव नवीन कुमार , बीजेपी नेता नरेश साव, , राजद जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष अंजेश कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।हालांकि बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए ।इस दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म के जरिए इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया। लोगों को सामाजिक अभिशाप से मुक्त के तहत नशा मुक्त,अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त,बाल विवाह मुक्त, तथा दहेज मुक्त की शपथ दिलाई गई।वही सामाजिक वरदान से युक्त के तहत स्वच्छता युक्त,योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त तथा विरासत युक्त जबकि सामाजिक सम्मानो से पूर्ण के तहत डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता,समाजिक योद्धा तथा सेवा समर्पणदाता होने की शपथ दिलाई गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दिवसीय दौरे पर शेखपुरा पहुंचे बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की बीती देर शाम बरबीघा के प्रसिद्ध महारानी मंदिर और बुधवार को शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा पहाड़ के ऊपर अवस्थित शिव मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर महारानी मंदिर में रात्रि 9:00 बजे पूजा करने पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष का मंदिर के पुजारी आनंदी झा ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाया। इस अवसर पर मां की अनन्य भक्त कहे जाने वाली मीना जी भी उपस्थित थी।उन के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पूर्व भी विजय कुमार सिन्हा यहां पूजा करने के लिए पहुंचे थे। ऐसा माना जा रहा कि मन्नत पूरी होने के बाद वे फिर से पूजा अर्चना करने के लिए मां के दरबार में पहुंचे। वही पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मां के दरबार में आने के लिए बेटो को किसी विशेष कारण की आवश्यकता नहीं पड़ती है माँ तो पूरे संसार की माँ है, और मेरी क्या वो पूरे संसार की मन्नते पूरी करती है। मां की अनन्य भक्त मीना जी के द्वारा मां की चुनरी ओढ़ाकर विजय कुमार सिन्हा को मां का आशीर्वाद दिया गया।

स्कूली बच्चों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के नगर क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गिरीहिंडा प्राथमिक विद्यालय जखौर मध्य विद्यालय भोजडीह आदि स्कूलों में इस अभियान के तहत बच्चों को कोरोना के नए वेरिएंट के संभावित खतरे से बचाव और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मादक पदार्थों से दूर रहने आदि के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अभियान से जुड़े सिकंदर कुमार हरिओम और राम सिंह सहित अन्य ने बच्चों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मध्य विद्यालय जखौर के प्रधानाध्यापक बबन कुमार ने बताया कि सिकंदर कुमार हरिओम द्वारा स्कूली बच्चों को नशीली पदार्थ एवं फास्ट फूड से दूर रहने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने परिवार आसपास के लोगों को इस कोरोना बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान सहित अन्य नशीले पदार्थों से दूर रख कर शरीर में प्रीतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी बढ़ाने के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की। साथ ही कोरोना के खतरे से बचने के लिए मास्क का प्रयोग सेनेटियाइजार एवं 2 गज की दूरी के पालन के बारे में भी जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि नीम और पीपल के वृक्ष को लगाने से किसी भी बीमारी से दूर रह सकते हैं ।कोरोना जानलेवा बीमारी है जिसे पूरी दुनिया पिछले 2 वर्षों से लड़ रही है इस लड़ाई में सभी की सहभागिता अनिवार्य है । स्कूली बच्चे बड़े हर्ष के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और विशेषज्ञों के साथ सवाल जवाब कर जिज्ञासा शांत की।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बुधवार को शेखपुरा -सिकंदरा मुख्य मार्ग के चेवाड़ा थाना के नजदीक हुए बोलेरो दुर्घटना में चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गए ।इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेश कुमार ने बताया कि दिन के करीब बारह बजे एक बोलेरो गाड़ी सिकंदरा तरफ से आ रही थी तभी बोलेरो का अगला चक्का ब्लास्ट कर गया। जिसके कारण वाहन असंतुलित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। जबकि पीछे से आ रहा एक बाईक दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो से टकरा गई।इस दुर्घटना में हलसी के रघुनंदन बीघा निवासी गणेश मिस्री,प्रकाश मिस्री,मेनका देवी सहित हलसी निवासी चालक चंदन पासवान घायल हो गया।घायलों का इलाज पीएचसी चेवाड़ा में किया गया। जबकि बाईक सवार फरार हो गया। उन्होंने बताया कि वाहन पर सवार होकर लोग एक लडकी का इलाज कराने बिहार शरीफ जा रहे थे। तभी यह घटना घटी। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सासाराम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के कबीरगंज में जब एक बेटे के नशे की लत नहीं छूटी तो मां ने उसे जंजीरों से बांध दिया. बताया जाता है कि सासाराम की कबीरगंज के चंद्रमणि कुंवर नामक महिला जब अपने पुत्र कृष्ण कुमार के इस लत से परेशान हो गई और लाख मना करने के बाद बेटे की गांजा, शराब आदि की लत नहीं छूटी, तो अंतत: परेशान होकर मां ने ही उसे घर में जंजीरों से बांध दिया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

स्वास्थ विभाग के निर्देशों के आलोक में मंगलवार को जिला में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। टीका लेने को लेकर लोगों की उदासीनता और अतार्किक वहानों के कारण चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों को मान मनोबल कर टीका देने का काम किया गया। अभी तक इस अभियान के तहत 4000 से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। टीका महा अभियान को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा 165 टीम का गठन किया गया था । टीम द्वारा लोगों को घर-घर जाकर टीका देने के अलावा खेत खलिहान बाजार के भीड़भाड़ वाले चौक चौराहे पर टिका दिया गया। टीका कोवीड कोल्ड चेन के जिला प्रबंधक परमानंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका को लेकर तिहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है । टीका करण की गति को तेज करने के साथ-साथ लोगों के मान मनोबल और टीका के उचित रखरखाव की भी पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिले में कोरोना से बचाव के टीका के एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद हैं। इसमें से पहले प्राप्त टीका को पहले खपत करने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही फ्रीजर में रखने के दौरान यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि टीका जम तो नहीं गया है । स्वास्थ विभाग ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आलोक में 31 दिसंबर तक जिले में हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों को टीका देने का काम किया जाएगा ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार कारा दिवस की उपलक्ष्य में रविवार को मंडल कारा में कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता मेंभोला पासवान एवं प्रवीण पंडित प्रथम श्रेणी, सतीश कुमार राज उर्फ संतोश कुमार एवं सोनू वर्मा द्वितीय श्रेणी म्युजिकल चेयर में आलोक कुमार प्रथम श्रेणी जय सिंह द्वितीय श्रेणी प्रतियोगित में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी को पुरस्कृत किया गया। अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक एवं कारा चिकित्सा पदाधिकारी भी सम्मलित रहे। इसके अलावा कोरोना काल में अच्छे कार्य करने वाले बंदियों को शाल देकर पुरस्कृत किया गया। वार्ड संख्या-02 विरेश प्रसाद, वार्ड सख्या-03 कल्लू सिंह, वार्ड संख्या-04 भोला पासवान, वार्ड संख्या-05 पंकज कुमार, वार्ड संख्या-06 धानो यादव, वार्ड संख्या-07 संजीत कुमार, वार्ड संख्या-08 राहुल तिवारी, वार्ड संख्या-09 विनीत पाण्डेय, वार्ड संख्या-10 धर्मेन्द्र राम, वार्ड संख्या-11 गुड्डू सिंह, वार्ड संख्या-12 राजनीति प्रसाद, वार्ड संख्या-13 अमीर सिंह, वार्ड संख्या-14 सोनू कुमार, वार्ड संख्या-15 धर्मेन्द्र यादव वार्ड संख्या-16 गुड्डू रविदास ने प्रतियोगिता में भाग लिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

रविवार को शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल में 13 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियन शिप का शुभारंभ विधायक विजय सम्राट ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह , राजद नेता सोनू साव,रामगुलाम यादव सहित अन्य मौजुद थे। ताइक्वांडों संघ की जिलाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया की जिला स्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियन शिप में करीब 200 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। वर्ष 1998 में इसकी शुरुआत शेखपुरा में हूई। जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी राज्य को 75 पुरस्कार दिला चुकी है। इंटरनेशनल खिलाड़ी पूजा कुमारी ने गोल्डेन गर्ल के रुप में जानी जाती है। दर्जनों जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बच्चे खेल की दुनिया में अपना परचम लहराएं। सुविधा के अभाव के बाद भी जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है स्टेडियम का निर्माण जल्द जिला में हो। विधानसभा में इस बात को उठा चुके है। अब जमीन की मापी की जा रही है। जो सुविधा खिलाड़ियों को चाहिये । उसे हर संभव उपलब्ध करवाएंगे। आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोमवार को यूपी के बनारस में काशी कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किया जाएगा। इसअवसर पर पूरे देश मे संध्या दीपोत्सव कार्यक्रम पूरे देश के शिव मंदिर और अन्य मठ मंदिर में किया गया । इसी कड़ी में बरबीघा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी महावीर चौक स्थित शिव मंदिर श्री राम मंदिर और बाबा बजरंगवली मंदिर पर दीपोत्सव किया। इस बाबत बीजेपी नेता हीरालाल सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पीएम के नेतृत्व में केदारनाथ अयोध्या बनारस सोमनाथ सहित देश के सुप्रसिद्ध मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । जो हम सनातनी हिंदुओ के लिये गर्व की बात है इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ,जिला उपाध्यक्ष हिरालाल सिंह ,बरबीघा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राकेश नगर, अध्यक्ष सन्दीप कुमार ,शक्तिकेन्द्र प्रभारी गोरे कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष छोटे सिंह, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामसेवक कुमार, ललित कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

उत्पाद विभाग टीम ने अलग -अलग स्थानों से छापामारी के दौरान कुल 41 लीटर देसी शराब और दो बाईक के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक पीयूस कुमार ने बताया कि बीती रात्रि शहर के जमालपुर मांझी टोला से पुस्तक मांझी को छह पाउच देसी शराब से भरे एक थैला सहित धर दबोचा गया। गिरफ्तार युवक के पास से कुल तीन लीटर की मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक घर घर जा कर शराब बिक्री किया करता था। उधर उत्पाद विभाग की दूसरे टीम ने मुरारपुर और कमासी मोड के बीच कोरमा थाना के मुरारपुर से देसी शराब की 38 लीटर खेप को बाईक से ढुलाई करने के दौरान 4 कारोबारियों को दो बाईक सहित धर दबोचा। टीम का नेतृत्व उत्पाद दारोगा शिवनंदन सिंह और अनिल कुमार ने संयुक्त रूप में किया। उन्होंने बताया कि छापामारी में गिरफ्तार चार कारोबारियों में राज धर्म राम , प्रदुम्म राम और चंदन राम मुरारपुर गांव का ही रहनेवाला है। जबकि एक अन्य कारोबारी अजीत यादव शहर के चक दीवान मुहल्ले का निवासी है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब और दोनो बाईक को जब्त कर लिया गया।जबकि गिरफ्तार सभी पांच कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।