नगर थाना पुलिस ने एक शराब कारोबारी को 40 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इस बाबत पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी अनिल दास शहर के चक दीवान मुहल्ला निवासी अर्जुन दास का पुत्र है। जो कि कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव से देसी शराब की खेप लेकर बाजार आ रहा था। तभी शहर के वाईपास रोड में गौशाला के समीप उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन शुरू करवाने और अस्पताल की गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को सभी चिकित्सा पदाधिकारी और जीएनएम स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विचार विमर्श किया। इस बैठक में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, सदर अस्पताल उपाधीक्षक रवि शंकर शर्मा, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और केयर इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बाद में सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि सिविल सर्जन एक दिन पूर्व सदर अस्पताल का निरीक्षण कर यहां सिजेरियन ऑपरेशन नहीं होने को खेदजनक बताया था। सिविल सर्जन ने बैठक आयोजित कर सिजेरियन ऑपरेशन शुरू करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया और सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने सिजेरियन ऑपरेशन में आने वाले कमियों को सिविल सर्जन के सामने रखा। सिविल सर्जन सभी लोगों के साथ विचार विमर्श के बाद सिजेरियन ऑपरेशन का कार्य यहां शुरू करवा दिया है ।गौरतलब है कि निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को यह शिकायत मिली कि सिजेरियन ऑपरेशन के पात्र महिलाओं को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ही निजी क्लीनिक पर जाने की सलाह दी जाती थी। सिविल सर्जन ने इन सभी तथ्यों को गंभीरता से लिया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नियमित टीकाकरण को पटरी पर लाने के प्रयास के तहत सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर माताओं एवं बच्चों को टीका देने का काम किया गया। कोरोना महामारी काल के दौरान चलाए जा रहे कोरोना टीका महा अभियान के कारण नियमित टीकाकरण बुरी तरह प्रभावित हो गया था। लेकिन नियमित टीकाकरण की शुरुआत के कारण कोरोना टीकाकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।शुक्रवार को हर घर दस्तक अभियान के तहत मात्र 1000 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया जा सका अधिकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी जिले में 120000 पात्र लोगों को कोरोना की कम से कम एक डोज दिया जाना शेष है । 55000 से ज्यादा लोगों को की दूसरी डोज लेने की तिथि शुक्रवार को निर्धारित थी। बताया गया कि शुक्रवार और बुधवार को नियमित टीकाकरण किया जाएगा। शेष दिनों में पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित रहेगा।

संयुक्त कृषि भवन के सभागार में अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के किसानों को वैज्ञानिक विधि से मधु मक्खी पालन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री बागबानी मिशन योजना अंतर्गत यह प्रशिक्षण जिला उद्यान विभाग द्वारा आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कम लागत में वैज्ञानिक विधि से मधुमक्खी पालन की जानकारियां दी जा रही है। इस बाबत जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कृषि वैज्ञानिक जावेद इदरीश और मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोग भूमिहीन हुआ करते हैं।भूमिहीन लोग इस से एक अच्छा व्यवसाय कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते है।उन्होंने कहा कि मधु की मांग पूरे देश में ज्यादा है। इस लिए मांग अधिक होने पर आय भी अधिक होगा। उन्होंने इस व्यवसाय में भूमिहीन लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। एक पेटी से 80 किलो मधु का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है।यह प्रशिक्षण शनिवार को खत्म होगा। जिसके बाद किसानों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही बाद में उन्हें अनुदानित दर पर मधु मक्खी पालन की पेटियां भी दी जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रोहतास जिले में बदहाल पड़े अम्बेडकर छात्रावास को सुधारने एंव रोहतास जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री डॉ.अशोक चौधरी से मिले भीम आर्मी रोहतास जिला प्रभारी क्रांतिकारी अमित पासवान रोहतास जिले के प्रभारी मंत्री के साथ - साथ बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री माननीय डॉ.अशोक कु. चौधरी जी से आज पटना स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात हुई । रोहतास जिले में अंबेडकर भवन निर्माण ,अंबेडकर छात्रावास एंव आवासीय विद्यालय के भवन को नए स्तर से बनाने ,रोहतास में पर्यटन को बढ़ावा देने सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई । साथ मे राहुल रंजन जी , निशांत जी । विशेष जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से विभिन्न जिलों की यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार यात्रा का नाम होगा समाज सुधार यात्रा. नीतीश कुमार की ये यात्रा तब शुरू हो रही है जब बिहार में शराबबंदी को लेकर विरोधियों के साथ-साथ कुछ सहयोगी भी निशाना साध रहे हैं.ऐसे में नीतीश कुमार इस यात्रा के बहाने बिहार में शराबबंदी का हाल जमीनी स्तर पर जानने का प्रयास करेंगे. साथ ही बिहार सरकार की जो भी विकास से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं उस विकास की धरतल पर सच्चाई भी जानेंगे.

सासाराम जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चिन्हित खेल स्थलों पर 21 दिसंबर से शुरू होगा। कुल 15 प्रकार के खेल होंगे। यह खेल प्रतियोगिता 21 दिसंबर से शुरू होकर आठ जनवरी तक चलेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.