सोमवार की सुबह शहर स्थित हटिया मोड के पास एक बेकाबू हाइवा ट्रक ने एक 40 वर्षीय महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान माऊर गांव निवासी रिंकी देवी के रूप में की गई। उसका मायका किशुनपुर बताया जाता है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका रिंकी देवी की शादी माऊर गांव निवासी घनश्याम पासवान से हुई थी। इसी बीच पति-पत्नी में विवाद होने के बाद उक्त महिला किसी तरह अपना जीवन यापन करने लगी और फिर उसने दूसरी शादी बढ़िया गांव निवासी विनोद तिवारी से किया। इसी बीच आज सोमवार की सुबह हटिया मोड पर सड़क पार करने के दौरान तेज हाइवा ट्रक की चपेट में महिला आ गई और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अपाहिज से दूसरी शादी महिला ने की थी फिर अपाहिज के देखभाल और उसके खर्चे की जिम्मेवारी भी महिला कचरे चुनकर उठाती थी। महिला के रहने की कोई व्यवस्था नहीं होने के बाद श्री कृष्ण चौक के आगे बनाए गए यात्री शेड में ही घेर कर महिला वही रहती थी और अपना जीवन यापन कर रही थी। बाद में पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर ली। वहीं हाइवा चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया।

कोरोना टीकाकरण के सुचारू तरीके से संचालन को लेकर जिला कोविड कोल्ड चैन के प्रबंधक परमानंद कुमार को राज्य स्तर पर सम्मानित किया। गया राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्य स्तर पर परमानंद कुमार के कोरोना टीकाकरण के क्रम में योगदान की चर्चा की । इसे ई-विन नेटवर्क पर अद्यतन जानकारी और कोविड पोर्टल पर लगातार रिपोर्टिंग को लेकर उन्हें मुक्त कंठ से सराहना मिली । इस अवसर पर राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके सिन्हा यूएनडीपी राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुणाल आदि उपस्थित थे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

फेसबुक पर लड़कियों के नाम पर फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है । पुलिस ने सदर थाना के पैन गांव से इस प्रकार के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि फेसबुक अकाउंट पर फर्जी आईडी बनाकर कंपनी एवं कॉलेज के नाम से लोगों से ठगी करते थे । लोगों को ठग कर बैंकों में खाते भी बनवाते थे और इन खातों को साइबर अपराधियों के यहां बेच देने का काम करते थे। इस प्रकार के एक खाता पर उन्हें पांच लाख रुपए तक मिलते हैं। शेखपुरा थाना पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान पैन गांव के रास्ते पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखते ही यह सभी इधर-उधर भागने लगे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

प्रखंड के एकरामा गांव स्थित तालाब की खुदाई के दौरान फिर एक अतिप्राचीन बेशकीमती पत्थर की बनी नटराज की मूर्ति मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शिवाला पोखर की खुदाई में करीब 3 फीट ऊंचे भगवान भोलेनाथ के नटराज स्वरूप की मूर्ति मिली है। जो काफी चमकीले पत्थर की बनी है। तालाब खुदाई के दौरान निकली भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को लेकर गांव के ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल कायम हो गया है। इस बाबत एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन यादव, डॉ मनीष कुमार, मंटू यादव, कृष्ण यादव, सतीश यादव, सोनी सिंह सहित अन्य ने बताया कि मूर्ति को फिलहाल एक घर में सुरक्षित रखा जा रहा है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य मंदिर का निर्माण कर सभी मूर्तियों को उसमें स्थापित किया जाएगा।मालूम हो कि हाल के होली पर्व के एक दिन पहले भी इसी तालाब की खुदाई में भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी। वहीं एक माह पूर्व इसी प्रखंड के कुरमुरी गांव के तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु ,लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ एक शिवलिंग भी मिली थी। इन मूर्तियों के मिलने के बाद इलाके में ऐसी चर्चा है कि मुगल काल में इस इलाके के सभी मंदिरों को तोड़कर मूर्तियों को जमीन का अंदर दबा दिया गया था। जो अब धीरे-धीरे मिल रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला नियोजनालय शेखपुरा द्वारा 13 अप्रैल को जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र, शेखपुरा में रोजगार मेला-सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजित किया जा रहा है जिसमें टेस्को रेनवेल इनरर्जी सोल्यूशन उत्तर प्रदेश के द्वारा विभिन्न प्रकार के रिक्तयों की कुल सं॰- 88 पदों पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा। इसकी जानकारी वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवम जन संपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर , टेली कॉलर , एचआर जनरल , असिस्टेंट बिजनेस मैनेजर , वेबसाइट / सॉफ्टवेर डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट एजक्यूटीव, और डीजटल मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प में भाग लेने के लिए सभी छात्र/छात्रा को मैट्रिक, इन्टर, डीसीए, ग्रेजुऐशन, बीसीए, एमसीए, बीटेक, आई॰टी॰ आई॰/डिप्लोमा सर्टिफिकेट का होना अत्यंत ही आवश्यक है। इच्छुक आवेदन 12 अप्रैल को जिला नियोजनालय, शेखपुरा के कार्यालय में अद्ययतन बाॅयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकतें है। उन्होंने कहा कि जिले बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार मिलने का यह सुनहरा मौका है । इच्छुक युवक और युवती निर्धारित तिथि को ससमय मेला स्थल पर पहुंचकर इस मौके का लाभ उठा सकते है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिसमे सर्वाधिक अरियरी प्रखंड के मतदान केंद्र पर 27.87 ,शेखपुरा में 21. 53 , चेवाड़ा में 21.34 , शेखोपुर सराय में 13.51 , घाट कुसुंभा में 11.42 और सब से कम बरबीघा मतदान केंद्र पर 9 . 28 प्रतिशत मतदान हुआ । इसकी जानकारी वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने दी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रामनवमी को लेकर शेखपुरा में आगामी 11 अप्रैल को विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी।श्री रामनवमी महोत्सव समिति के द्वारा जिले में विराट शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इस दिशा में लाल बाग स्थित एक निजी सभागार में विभिन्न हिंदू संगठनों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से श्री राम नवमी महोत्सव समिति का गठन किया गया। यह विराट शोभायात्रा बायपास रोड तीनमूहानी के हनुमान मंदिर के समीप से शुरू होगी और नगर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। इस विराट शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं से बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाए जाने की अपील की गई । बैठक में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ के स्वंभू , जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल ,मनोज कुमार सिन्हा अधिक्वक्ता ,आकाश कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मुंगेर , जमुई , लखीसराय सह शेखपुरा एमएलसी सीट के चुनाव के मतदान के दौरान सोमवार को जिले के छह मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति तक 99 .34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस बाबत वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि इस मतदान में पुरुष मतदाताओं से ज्यादा बढ़ चढ़कर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि इस जिले में कुल 749 मतदाताओं ने मतदान किया।जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 415 और पुरुष मतदाताओं की संख्या महज 334 थी। उन्होंने बताया कि जिले के शेखपुरा प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र पर सर्वाधिक 209 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि सबसे कम घाट कुसुंभा केंद्र पर 70 लोगों ने मतदान किया। उसी तरह शेखोपुर सराय में 74 , अरियरी में 161 बरबीघा में 140 और चेवाड़ा में 95 लोगों ने मतदान किया।पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सोमवार की सुबह शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक विजय सम्राट और बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान समाप्ति बाद कड़ी सुरक्षा में मत पेटियों को मुंगेर भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राज्य सरकार के निर्देशों के आलोक में सोमवार को उत्पाद थाना पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड में शराबियों को धर दबोचने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक सह उत्पाद थाना अध्यक्ष पियूष कुमार ने किया।उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले कई ई - रिक्शा , ऑटो आदि वाहनों पर सवार होकर यात्रा करने वालों या पैदल गुजरने वाले राहगीरों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई।अभियान के पहले दिन शाम में 25 लोगों की जांच की गई।लेकिन एक भी यात्री या राहगीर शराब के नशे में नहीं मिले। उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने पर सख्ती को लेकर अब शहर के विभिन्न चौक चौराहों और विभिन्न सड़क मार्गों पर इस तरह का विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।ताकि शराब पीकर यात्रा करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा सके।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल के बालक व बालिकाओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना । विद्यालय प्रबंधन द्वारा बालिकाओं के लिए प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनकर लाभान्वित होने की पूरी व्यवस्था की थी । जिले के सदर प्रखंड के लोदीपुर अरियरी प्रखंड के बेलछी आदि विद्यालयों में बालिकाओं के साथ-साथ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वार्डन और अन्य शिक्षिकाएं भी इस मौके पर उपस्थित रहे। जबकि शहर के एसए डी एन कॉन्वेंट स्कूल में भी प्राचार्या सरला प्रसाद के साथ स्कूली बच्चों ने पीएम का लाइव सुना।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।