शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पटना से लखीसराय सड़क मार्ग से जाने के क्रम में शेखपुरा नगर के तीन मुहानी मोड़ के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुधीर कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उन्हे लाद दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

विपरीत परिस्थितियों से जूझकर मैट्रिक परीक्षा में शेखपुरा जिला टॉपर का गौरव हासिल करने वाले छात्र गुड्डू कुमार को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सम्मानित किया.. शुक्रवार को शेखपुरा के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने घुसकुरी गांव निवासी इस छात्र को सम्मानित करते हुए अन्य बच्चों को भी इनकी कड़ी मेहनत से सीख लेने को प्रेरित किया.. गौरतलब है कि गुड्डू के पिता घूम घूम कर पानीपूरी बेचकर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं और इन मुश्किल हालात में केवल सरकारी विद्यालय पर निर्भर गुड्डू ने 477 अंक प्राप्त कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.. मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने सभी ग्रामीणों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की.. उपेंद्र कुशवाहा एमएलसी चुनाव में एनडीए प्रत्याशी संजय सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर शेखपुरा पहुंचे थे ..इस दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ,कसार पंचायत की मुखिया सुजाता कुशवाहा, जदयू नेता डॉ राकेश रंजन, देवेंद्र कुशवाहा ,संकेत कुमार चन्दन सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

01 अप्रैल शुक्रवार की रात्रि शेखपुरा जिला अंतर्गत चेवाड़ा प्रखंड के लोहान गांव में आयोजित जय लक्ष्मी नारायण महावीर नाइट शॉट ग्राउंड क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन करने का पुनीत अवसर मिला। इस मौके पर लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार , सरपंच नीरज कुमार , पैक्स अध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह ,पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह , अपर लोक अभियोजक शंभू शरण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।उद्घाटन मैच में पकरीवरावा ( नवादा) टीम के कैप्टन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । उसने सर्वा ( बरबीघा , शेखपुरा) की टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया। इस अवसर पर आयोजन कर्ता:- विकास कुमार सिंह , पंकज कुमार , कुणाल कुमार , गोपाल कुमार ,गुड्डू कुमार , रवि कुमार , लालू पांडेय सहित अन्य भी मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चेनारी और शिव सागर के बीच मालदाहा गांव में जल जमाव होने के कारण आने जाने में लोगों को हो रही है परेशानी या और यहां गांव में भी पानी जलजमाव से बीमार होने की यहां पर शंका बनी हुई है यहां की स्थानीय लोग में लेटर देकर के गुहार लगाई कि यहां पर जल्द से जल्द नाले का निर्माण किया जाए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में जिलास्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा और आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया। साथ ही सभी स्टाल का फीता काटकर किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र अरीयरी के कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश और संगीता कुमारी सहित कृषि , आत्मा , उद्यान विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। मेला सह प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न गांव से भारी संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया। कृषि विभाग द्वारा मेले में 20 स्टाल लगाया गया था। तभी जिले के किसानों द्वारा अपनी भूमि में उपजाए गए मूली , पपीता , गोभी ,बंधागोबी , कोहड़ा , लौकी , मशरूम सहित कई शाक सब्जियों और फलों का प्रदर्श लगाया गया था। मेला सह प्रदर्शनी में किसानों द्वारा 116 प्रदर्श लगाया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मेले में आए किसानों को विभिन्न फसलों की खेती , पशुपालन , मछली पालन , मधुमक्खी पालन , बागबानी ,मशरूम का उत्पादन सहित कई प्रकार प्रशिक्षण दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव में एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय सिंह के न्यायालय द्वारा पांच लोगों को दस-दस साल की कैद की सजा सुनाई गई है ।साथ ही सजा पाए सभी लोगों पर 25-25 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर छःमाह की अलग से सजा काटनी होगी। कांड के अपर लोक अभियोजक शंभू शरण सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में पांची गांव के उदय नारायण प्रसाद की हत्या की गई थी। जिसके बाद मृतक के पिता महेंद्र महतो द्वारा गांव के ही मथुरा प्रसाद, मुनैय प्रसाद ,दिनेश महतो, सुनील प्रसाद एवं महेश पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभियोजन द्वारा दस गवाहों को प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद न्यायालय द्वारा सभी लोगों को गैर- इरादतन हत्या का दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई है। उन्होंने कहा कि घटना से पूर्व पांची गांव में ढेलवां पोखर की खुदाई में विवाद हुआ था। जिसके बाद अभियुक्तों द्वारा मृतक के परिवार को जान मारने की धमकी दी गई थी। विवाद के एक सप्ताह बाद हत्या की घटना की गई। उन्होंने कहा कि अभियुक्तों द्वारा मध्य विद्यालय पांची के छत पर ईट पत्थर से मृतक के साथ मारपीट की गई और छत से जख्मी हालत में नीचे फेंक दिया गया। बाद में इलाज के क्रम में उदय नारायण की मृत्यु हो गई। सजा सुनाए जाने से पहले पहले न्यायालय ने 25 मार्च को सभी अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। जिसके बाद पांच व्यक्तियों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

एसकेआर कॉलेज बरबीघा में चल रहे इग्नू के परीक्षा में मंगलवार को तीन और मुन्ना भाई पकड़े गए। इसके पूर्व कल भी दो परीक्षार्थी अपने भाई के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे। केंद्रधीक्षक ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के जांच के क्रम में केंद्र अधीक्षक ने काजीफतुचक पोल्हपुर गांव के चंदन कुमार को का फोटो मिलान किया। वह अपने ग्रामीण पवन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था ।उसी प्रकार नवादा ज़िला के वरसलीगंज थाना क्षेत्र के चुलनेबीघा गांव के लाल किशोर प्रसाद अपने सगे भाई रंजीत कुमार के बदले परीक्षा दे रहे थे तथा भोजपुर जिला के पीरो थाना अंतर्गत जमुआव गांव के राम बाबू राम का फोटो मिलान किया गया। तो इनका फोटो और हस्ताक्षर दोनों फर्जी पाया गया। प्रभारी केंद्रधीक्षक सह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने तीनों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देते हुए परीक्षा के दौरान कदाचार के विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर ली।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

31 मार्च समय 11 बजे को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का शेखपुरा जिले के इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान में आगमन को लेकर सभास्थल पर चल रही तैयारी का जायजा लिए शेखपुरा विधायक विजय सम्राट पहुंचे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार को बिहार विधान सभा के सदन में शेखपुरा विधान सभा सीट से राजद विधायक विजय सम्राट ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से शहर के गिरिहिंडा पहाड़ स्थित लोगो से जुड़ी पौराणिक, धार्मिक,एवम ऐतिहासिक महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर नाथ शिव मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने एवं रोप-वे का निर्माण कराने की माँग किया। विधायक की मांग पर मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए पर्यटन विभाग के रोड मैप की सूची में शामिल कर लिया है और विभागीय पत्रांक 425 दिनांक 23/02/2022 द्वारा विकास हेतु वरीयता निर्धारित करने एवम नई सूची की बांछित प्रतिवेदन की मांग जिलाधिकारी शेखपुरा से किया है। मंत्री के द्वारा शीघ्र पर्यटक स्थल के रूप में विकसित और रोप-वे का निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया गया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने स्थानीय अनुसूचित जाति थाना में शिक्षकों के विरुद्ध प्रताड़ना, धमकी देने इत्यादि आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, ज्ञानदेव यादव, बृजेश कुमार और अभय कुमार सहित 20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है। बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर वेतन वृद्धि में उगाही का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने हंगामा किया था। इसी को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस प्राथमिकी से शिक्षकों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है।मालूम हो कि वेतन वृद्धि से वंचित नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कक्ष में घुसकर जमकर हंगामा किया था। साथ ही डीआईओ रंजीत पासवान से नोक झोंक करते हुए उन पर शिक्षकों से नाजायज वसूली करने का आरोप लगाया था। काफी देर तक डीईओ कार्यालय में शिक्षक गण हंगामा मचाते रहे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।