जिले के शेखपुरा - घाट कुसुंभा पथ पर मंगलवार को दो बाईक के बीच आमने सामने भिडंत में दोनो बाईक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना में घायल तीनो युवकों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया । घायलों में लखीसराय जिले के विरुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जानपुर गांव निवासी अवधेश साव का 19 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार ,घाट कुसुंभा गांव निवासी सुभाष राम का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और कोरमा थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी बलराम राम का 20 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि सुजीत कुमार अकेले बाईक पर सवार होकर शेखपुरा की तरफ आ रहा था। जबकि मन्नू और सोनू एक बाईक पर सवार होकर बाजार से घर वापस लौट रहा था। दोनो बाईक सवार तेज गति में बाइक चला रहे थे। जिसके कारण घाट कुसुंभा गांव के निकट दोनो के बीच आमने सामने की भिडंत हो गई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।घटना में दोनो का बाईक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नगर के क्षेत्र हनुमान नगर मोहल्ले में एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया । जिसका नेतृत्व बरबीघा थाना के प्रशिक्षु दारोगा नीतीश कुमार ने किया। इस बाबत प्रशिक्षु दारोगा ने बताया कि करीब 6 माह पहले बीरेंद्र मिस्त्री के पुत्र सुजीत कुमार के विरुद्ध अपहरण का एक प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज कराई गई थी। जिसमें एक नाबालिग लड़की को बुरी नीयत से अगवा करने का आरोप उसके ऊपर लगाया गया था। इस घटना के बाद से आरोपी फरार है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर पर सोमवार इश्तेहार चिपकाया गया है। इश्तहार चिपकाए जाने के बाद भी उसके द्वारा आत्म समर्पण न किए जाने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बज्रबासी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का चयन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए । प्राप्त जानकारी में बताया गया कि श्रवण कुमार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई का जिलाध्यक्ष बनाया गया। जबकि धर्मेन्द्र पासवान जिला सचिव मनोज पांडे जिला महासचिव अभिनंदन कुमार सिंह जिला संयोजक रणधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद यादव राज्य उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार विकसित राज्य है । इसका नकल सभी दूसरे राज्य करते हैं। अब बिहार बताएगी कि जिन राज्यों में भी पुरानी पेंशन लागू की गई है। विकसित राज्य हैं या नहीं। सरकार अभिलंब पुरानी पेंशन योजना लागू करें अन्यथा मजबूर होकर शिक्षकों को आंदोलन की राह पकड़नी होगी। इस अवसर पर श्यामा सरोवर पार्क परिसर में शिक्षक प्रमोद कुमार शंभू कुमार मिथिलेश मोची धीरज सिंह अनिरुद्ध सिंह जितेंद्र भारती मो आविद नूतन कुमारी आभा कुमारी कंचन कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिला विधिक संघ द्वारा शुक्रवार को संघ भवन में जन सुविधाओं का विस्तार किया गया। अधिवक्ताओं और अन्य लोगों की सुविधा के लिए विधिज्ञ संघ के पहले तल्ले पर जन सुविधाओं का उद्घाटन जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया। इस अवसर पर संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे । इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि अधिवक्ताओं को खासकर महिला अधिवक्ताओं और मुकदमा लड़ने आने वाले लोगों को गर्मी के दिनों में जन सुविधाओं का समुचित लाभ मिल सकेगा। इसके पूर्व सभी अधिवक्ताओं को आवश्यक कार्य के लिए संघ भवन के नीचे तल्ले पर आना पड़ता था। अधिवक्ताओं ने इस सेवा के शुरू होने पर हर्ष व्यक्त किया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के साक्षरता विभाग का कला जत्था बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त करने में सफलता पाई। बिहार दिवस का तीन दिवसीय आयोजन पटना के गांधी मैदान में अयोजित किया गया । इस आयोजन में राज्य के सभी जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिला साक्षरता विभाग के कला जत्था का नेतृत्व गुलशन पांडे कर रहे थे। इनके अगुवाई में सामूहिक गीत एवं नाटक के प्रस्तुति को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चयनित किया। गया - पटना से यहां वापस पुरस्कार लेकर लौटने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में इन कलाकारों का भव्य स्वागत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह के साथ-साथ शिक्षाकर्मी सूरज कुमार सुनील कुमार पवन कुमार सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन्हें फूल माला से लाद कर सम्मानित किया साथ ही आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में भी इन लोगों की प्रस्तुति बेहतर होगी । यह सभी अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने में सफल होंगे। पटना से पुरस्कृत होकर लौटने के बाद सभी कलाकारों के चेहरे हर्ष से खिले हुए थे। गौरतलब है कि साक्षरता विभाग के कला जत्था द्वारा लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम गीत व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। चुनाव में मतदाता जागरूकता के साथ-साथ नशा मुक्ति दहेज प्रथा ओडीएफ आदि में इनकी भूमिका सराहनीय रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बैंकों सहित अन्य सरकारी संगठन द्वारा राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का असर यहां भी देखने को मिला है। सरकार द्वारा निजीकरण करने पर रोक लगाने पुरानी पेंशन लागू करने संविदा पर बहाली की व्यवस्था को समाप्त कर नियमित बहाली की मांग आदि को लेकर जिले में धरना और प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बड़ी संख्या में संविदा पर बहाल सरकारी कर्मी स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आशा दीदी आदि ने हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन कर विरोध जताया। हड़ताल कल भी जारी रहेगा। दो दिवसीय हड़ताल में शामिल कर्मियों ने बताया कि सरकार लगातार सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने पर तुली हुई है । सरकारी सेवा के नाम पर संविदा पर बहाली का काम चल रहा है। सरकार द्वारा नई पेंशन नीति के तहत कर्मियों को अंशदान का भुगतान करना पड़ रहा है। सरकारी सेवा के सभी कर्मी पुरानी पेंशन लागू करने की भी मांग जोर-शोर से कर रहे हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर सभी सरकारी कर्मियों में असंतोष है कर्मियों ने अपनी मांगे पूरी करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाने को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल हुए हैं। हड़ताल के कारण जिले के कई सरकारी कार्यालयों पर इसका असर देखने को मिला है। विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर आधारित कर्मियों के कारण उनके ताला भी नहीं खुल पाए सरकारी कर्मचारी संघों ने हड़ताल के दौरान धरना भी दिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

रविवार को नवादा सांसद चंदन सिंह क्षेत्र के दौरे पर बरबीघा पहुंचे। महिंद्रा ट्रेक्टर शोरूम में एनडीए की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वहीं आने वाले एमएलसी के चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन बेहतर हो इसको लेकर कार्यकर्ताओं का मनोबल भी मौके पर मौजूद सांसद एवं बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने बढ़ाया। मौके पर केवटी मुखिया दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद सांसद माउर गांव शोक संतप्त अनिल सिंह के घर पहुंचे। रविवार की सुबह ही उनके पुत्र की मौत तालाब में डूबने से हो गयी थी। वहीं सामाचक एवं महल्ला पर चार दिन पूर्व संदिग्ध अवस्था में दो मौसेरे भाइयों की मौत की घटना पर दुख जताते हुए सांसद उनके घर भी जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित पिता अजय स्वर्णकार एवं विजय स्वर्णकार को ढांढस बंधाया। इस मौके पर उनके साथ संजीत प्रभाकर, चिंटू सिंह, केवटी मुखिया दीपक कुमार, गोलू कुमार, पिंजरी मुखिया पति अजीत कुमार छोटू, संदीप वैश्यकीयार, रजनीश कुमार राजे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरमा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के शराब के बड़े अड्डे पर छापेमारी कर दो शराब तस्कर को 8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि राजेश राम और गुल्ली राम उर्फ विनोद राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनो कारोबारी रात्रि में मुरारपुर गांव के बगल से होकर गुजरनेवाली टाटी नदी के तटबंध पर छुपकर देसी शराब का निर्माण कर रहा था। तभी इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम अड्डे पर पहुंचकर दोनो को रंगेहाथ गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर दोनो के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई और बाद में दोनो को जेल भेज दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव स्थित दीपक कुमार के घर में रसोई गैस सिलेंडर रिसाब के दौरान लगी आग लगने से हजारों रुपए की संपति जलकर राख हो गया। इस घटना में घर वाले बाल-बाल बच गए। इस बाबत घर वालों ने बताया कि बीती रात्रि 9:00 बजे अचानक खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । उसी दौरान घर में रखे अनाज , मोबाइल सहित कई सामान जलकर राख हो गया। सौभाग्य वश गैस सिलेंडर नहीं फटा नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। वही गैस सिलेंडर में आग लगी की घटना का फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव के एक अधिवक्ता अनिल सिंह के लापता पुत्र की लाश रविवार की सुबह गांव के ही एक तालाब में मिली। आज सुबह जब गांव के लोग सोकर उठे तब उन्होंने तालाब के पानी में लाश को उतराते देखा। लाश को तालाब में देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिवक्ता के घरवालों को दी । अधिवक्ता पुत्र 25 वर्षीय सुखि कुमार की लाश को तालाब से बाद में ग्रामीणों की सहायता से निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि युवक बीती शाम से लापता था। काफी खोज के बाद ही उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। ह्लांकि घर परिवार के लोग युवक का खोजबीन कर ही रहे थे कि किसी ने गांव के तालाब में लाश होने की सूचना दी। फिर वहां लोग जुटे तो लाश की पहचान की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गांव में काफी मिलनसार स्वभाव का युवक था और सभी से मिलजुल कर रहता था। उधर, लाश मिलने से सनसनी फैल गई है और लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।