बिहार राज्य के जमुई जिला के ग्राम मुरलीपुर पंचायत मोहम्मदपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता मन्ना कुमार ने डोंगा प्रसाद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि पानी के दिक्कत के कारण गाय,बैल मर रहा है। अगर दूसरे के घर गाय,बैल को पानी पिलाने जाते हैं तो आदमी दो बात बोल देते हैं। बहुत ही ज्यादा पानी का समस्या है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला के करंडे गाँव से मोबाइल वाणी संवाददाता सुनील कुमार ने कतरी देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके गांव का चापाकल ख़राब होने के कारण पानी पीने में परेशानी हो रही है। छह महीने से अब तक कोई चापाकल बनाने वाला भी नहीं आया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पिड़ित शंभू ठाकुर

बुधवार की सुबह एक 60 वर्षीय प्रौढ की ताड़ के पेड़ पर से नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया कि प्रौढ ताड़ की पेड़ पर से ताड़ी उतारने के लिए चढ़े थे। उसी क्रम में उनका पाव ऊपर पेड़ से फिसल गया और वे जमीन पर आ गिरे। जहां उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक बरबीघा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मिर्जापुर के रहने वाले रामावतार चौधरी बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रामावतार चौधरी सुबह सुबह ताड़ी उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़े थे। इसी दौरान पेड़ पर से पैर फिसलने के लिए रामावतार चौधरी गिर गए और उनकी मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक प्रौढ रामावतार चौधरी की मौत के बाद उनके परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और शव को जला दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।साथ ही घर के परिवार वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के सदर प्रखंड के पैन गांव स्थित एक खलिहान आग लगने से लगभग 10 बीघा भूमि की पकी और कटी फसल जलकर राख हो गई। जबकि खलिहान में ही खड़ी एक ट्रैक्टर के ट्रॉली का चक्का जलकर नष्ट हो गया। यह घटना गांव के किसान मदन सिंह के खलिहान में घटी। ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान में चना ,मसूर , खेसारी और अलसी की पकी और कटी फसल दौनी हेतु रखी हुई थी। बुधवार की तड़के ग्रामीणों ने खलिहान में रखे फसलों को जलते देखकर खलिहान की तरफ दौड़े ।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते खलिहान में रखी सभी फसलें जलकर राख हो गई।इस बाबत पैन ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंच अजय कुमार ने अंचलाधिकारी शेखपुरा से पीड़ित किसान को आगलगी की इस घटना को लेकर आपदा राहत कोष से सरकारी मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि घटना को किसी अज्ञात ने दुश्मनी के चलते अंजाम दिया है।इस घटना में किसान को दो लाख रुपए से अधिक का फसल संपति का नुकसान होने का आकलन किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बुधवार को शहर के स्टेशन रोड के मकदुमपुर मुहल्ले में संचालित एक आइसक्रीम फैक्टरी में शॉट सर्किट से लगी आग से एक लाख रुपए की नकदी सहित लगभग 15 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई। यह घटना शहर के दिलखुश आइसक्रीम फैक्टरी में घटी। सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी को मकदुमपुर मुहल्ले के व्यवसाई मुन्ना कुमार और विकास साव दोनो पार्टनरशिप पर चला रहे थे। घटना में फैक्टरी के अंदर स्थापित दस फ्रिजर मशीन , तीन लाख रुपए का तैयार माल , लगभग तीन लाख रुपए का कच्चा माल , केमिकल ,एक लाख रुपए नकदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की भनक बुधवार को फैक्टरी मालिक को लगी। जब वे फैक्ट्री खोलने पहुंचे। इस घटना में व्यवसाई को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद पीड़ित व्यवसाई काफी मायूस है।उन्होंने बताया कि लाखो रुपए की राशि कर्ज लेकर फैक्ट्री खोला था।घटना की खबर मिलने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद आग बुझाने हेतु दमकल दस्ता को घटना स्थल पर भेजा गया। जो आग पर बाद में काबू पा लिया गया। इस घटना के संबंध में स्थानीय थाना में एक सनहा अंकित किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर नवल प्रसाद प्राचार्य एसकेआर कॉलेज बरबीघा, शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ अध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव आचार्य गोपाल जी, संयुक्त सचिव यशपाल जी थे।15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप में प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राष्ट्रीय निर्णायक (रेफरी) बबलू कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक (रेफरी) मुकेश कुमार झा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सह राज्य निर्णायक (रेफरी) विकास कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहित कुमार उपस्थित थे। इस शिविर में शेखपुरा जिला के 60 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं। जो आगे चलकर जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय,राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। आचार्य गोपाल जी ने बताया कि हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तर के स्कूली प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला के बच्चों ने हैंडबॉल में अंडर-17 बालक वर्ग अंडर-19 बालक वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बुधवार के दिन जिला श्रम अधीक्षक विनय कुमार और चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धावा दल ने जिले के चेवाड़ा बाजार स्थित दो मिठाई के दुकानों में छापामारी कर तीन बाल मजदूरों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। इस बाबत जिला श्रम अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार स्थित नटराज स्वीट्स से एक और निशा स्वीट्स से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराने के बाद तीनों बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति शेखपुरा को सुपुर्द कर दिया। इन तीनो बच्चों को यहां से बाल गृह जमुई भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुक्त कराए गए तीन बाल मजदूरों में दो बाल मजदूरों का उम्र 14 वर्ष से नीचे आंकी गई है।जबकि एक बाल मजदूर का उम्र 14 वर्ष से ऊपर प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से नीचे उम्र के बाल मजदूरों के परिवार को जुर्माना के रूप में 20 -20 हजार रूपए की राशि दुकानदार देंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उन दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जबकि नटराज स्वीट्स के मालिक सतीश कुमार तथा निशा स्वीट्स के मालिक चंद्रशेखर गुप्ता के विरुद्ध चेवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि धावा दल द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला कर छापामारी शुरू कर दी गई है।उधर धावा दल द्वारा चेवाड़ा बाजार में छापामारी किए जाने के बाद जिले के विभिन्न शहरों और बाजारों के वैसे लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है।जो कि बाल मजदूरों को अपनी दुकान ,गैराज सहित अन्य कार्यों में लगाकर उससे काम ले रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव से केबीसी महा मुकाबला में इनाम दिलाने और सस्ते दरों पर ऋण देने के नाम पर देश के विभिन्न इलाकों के लोगों से ठगी करने वाले एक साइबर ठग को शेखोपुरसराय थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। गिरफ्तार युवक मोहब्बतपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ सीटू कुमार बताया गया है। इस बाबत शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि केबीसी महा मुकाबला में इनाम दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहब्बतपुर गांव के लोगों के द्वारा साइबर ठगी का धंधा किया जा रहा हैं इसी को लेकर मोहब्बतपुर गांव में छापेमारी की गई । जिसमें एक साइबर ठग को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों का मोबाइल धारकों का मोबाइल नंबर सहित कई दस्तावेज बरामद किया गया है । साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुरसराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में साइबर ठगी का धंधा जोर शोर से चल रहा है। पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा कई साइबर क्राइम से जुड़े कई युवको को जेल भी भेजा जा चुका है। उसके बावजूद भी साइबर क्राइम का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बुधवार को दोपहर बाद प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोयगढ़ गांव में आग लगने से एक सौ बीघे भूमि की रबी फसल जलकर राख हो हुई। इस घटना में किसानों को लगभग 25 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है घटना में चना, गेंहू, सरसों, खेसारी, मसूर इत्यादि फसल इस अगलगी में जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के दो गाड़ी के साथ साथ ग्रामीणों के द्वारा तीन चार बोरिंग के द्वारा आग पर किसी तरह काबू पाया गया, इस अगलगी में किसान परमानंद सिंह का 25 बीघे का फसल जलकर राख हो गया, इसके अलावा राजकुमार सिह चंदन सिंह अरुण सिंह बखोड़ी सिंह सहित 25 किसानों का फसल जलकर राख हो गया। इस बाबत पूर्व मुखिया और किसान राजकुमार सिंह ने बताया कि गांव के आधे किसानों की फसल खलिहान में जलकर राख हो गई।हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद जयरामपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग की।इस भीषण आगलगी की घटना के बाद गांव के अधिकांश किसान मायूस है।जिनका सब कुछ जलकर बरबाद हो गया। पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से सरकारी उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। उधर इस भीषण अग्निकांड के बाद पूरे गांव में मातम सा दृश्य छा गया है। आग लगने के कारणों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।