कोरोना को लेकर किए गए लॉक डाउन से लोगों को बैंकों में जमा धनराशि को सुगमता पूर्वक निकासी कराने के लिए भारतीय डाक विभाग ने मुहिम शुरू कर रखी है। इसके लिए डाक विभाग सभी शाखा डाकघरों को लोगों के विभिन्न बैंकों में भी जमा धनराशि निकासी कराने का विशेष मुहिम शुरू किया है विभाग के पूर्वी क्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के विशेष मार्गदर्शन के तहत खासकर शाखा डाककर्मी घर-घर तक जाकर लोगों का जमा धन राशि निकासी कर बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगे हैं इस संदर्भ में डाक अधीक्षक एसएस मंडल ने बताया कि डाक विभाग अपनी हाईटेक व डिजिटल सुविधाओं के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इन के माध्यम से बैंकों में जमा धनराशि को आम लोगों तक निकासी कराने में लगे हैं लोग आसानी से अपना अंगूठा लगाकर विभिन्न बैंकों में जमा राशि को निकाल रहे हैं साथ ही जरूरतमंद लोग आईपीपीबी खातो के सहारे बैंकों में घर बैठे राशि भी जमा कर रहे हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी बैंकों में भीड़ नहीं लगा कर डाकघरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर राशि निकालने का निर्देश जारी किया गया है इधर आईपीपीबी के स्थानीय मैनेजर तपन भारती ने बताया कि लोग अपने विभिन्न बैंकों में जमा धनराशि को प्रतिदिन डाकघरों के माध्यम से 5 लाख से ज्यादा राशि निकासी कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि डाक विभाग एईपीएस सुविधा के माध्यम से लोगों को राशि निकासी कराने में शाखा डाकघरों की जवाबदेही भी बढ़ा दिया है ।ताकि अधिक से अधिक लोग इस लॉक डॉग में बैंकों का दरवाजा नहीं जाकर भी अपने दरवाजे पर ही डाकिए को बुलाकर अपना जमा धनराशि निकाल सके ।इसमें जिले में सुभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार सिंह सबसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

लॉक डाउन के कारण न्यायालय में अब ऑनलाइन वह शुरू हुआ है। जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलू चौधरी को ऑनलाइन बहस के बाद जमानत की सुविधा प्रदान की गई। न्यायालय ने उसे व्यक्तिगत पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया।

पटना (महताब आलम):- भारत ने भी वर्ष 2018 में टीकाकरण कवरेज में बढ़त दर्ज की है. यूनिसेफ द्वारा शनिवार को साउथ एशिया के देशों में टीकाकारण की स्थिति को लेकर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने बीसीजी में 92%, डीटीपी के पहले डोज में भी 92%, डीटीपी के तीनों डोज में 89%, पोलियो के तीनों डोज में 89%, एमसीवी के पहले डोज में 90%, एमसीवी के दूसरे डोज में 80% एवं हेपेटाइटिस-बी3 में 89% की कवरेज दर्ज की है. टीके बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं और इनमें रोग प्रतोरोधक क्षमता को बढाते हैं. रिपोर्ट के माध्यम से साउथ एशिया के देशों में बीसीजी(टीबी का टीका), डीटीपी(डीपथिरिया, परट्युसिस एवं टेटनस), हेपेटाइटिस बी, पोलियो, एमसीवी(मीजिल्स का टीका), रोटावायरस(डायरिया) आदि टीकों के कवरेज को लेकर आंकड़े दिए गए हैं. यदि डीटीपी3(डीपथिरिया, परट्युसिस एवं टेटनस के तीनों टीके) के कवरेज की बात की जाए तो साउथ एशिया ने कामयाबी हासिल की है. वर्ष 2018 में साउथ एशिया ने डीटीपी3 में 87% कवरेज किया, जबकि इसका वैश्विक कवरेज 86% ही था. साउथ एशिया में ये देश हैं शामिल: भारत, पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, भुटान एवं बांग्लादेश साउथ एशिया के देशों में शामिल हैं. इन्हें भी जानें: • साउथ एशिया के देशों के 3.39 करोड़ जीवित शिशुओं में वर्ष 2018 में 40.50 लाख शिशु डीटीपी के टीके से वंचित रह गए • साउथ एशिया के 8 देशों में 4 देश डीटीपी के तीनों डोज के 90% लक्ष्य को पिछले तीन सालों से हासिल नहीं कर सके • वर्ष 2018 में साउथ एशिया के देशों ने एमसीवी के पहले डोज में 87% कवरेज दर्ज की. जबकि इसी वर्ष इसकी वैश्विक कवरेज 95% थी. टीकाकारण कवरेज को बढ़ाने के लिए यूनिसेफ ने 9 क्षेत्रों पर ध्यान देने पर दिया बल: • टीकाकरण करने वाले कर्मी एवं मैनेजर की बेहतर स्किल • बेहतर रणनीतिक एवं क्रियान्वयन योजना • टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय टीम • अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने की रणनीति • आधुनिक वैक्सीन सप्लाई चेन को लागू करना • प्रत्येक व्यक्ति की टीकाकरण स्थिति को जानने के लिए सटीक इनफार्मेशन प्रणाली • लाइफ कोर्स वैक्सीनेशन के तहत विस्तृत नियमित टीकाकरण अनुसूची • बेहतर सामुदायिक सहयोग • पर्याप्त ऑपरेशनल लेवल फंडिंग ताकि टीकाकरण कार्यक्रम को लंबे समय तक चलाया जा सके •

रालो सप्पा सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को जिला के सभी पंचायतों एवं नगरपालिका में पार्टी के प्राथमिकी कहां से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के सभी पदाधिकारियों एवं अन्य साथियों पर अपने-अपने घरों के बाहर दरवाजे पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मास्क लगाकर बैठे यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक किया गया ।रालो सपा के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ के नेतृत्व में उनके आवास पर राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार प्रेमनाथ मेहता विद्यासागर ने उपवास किया रालो सपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि पार्टी के सभी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के पूर्व राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने देश में वैश्विक महामारी कोबिड 19 से उत्पन्न सामाजिक-आर्थिक समस्या पर राय फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रदेश और देश के सामने रखी इसमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि अगले 4 दिन घर-घर जाकर चंदा करेंगे और मई दिवस पर सबसे गरीब मजदूरों को खासकर महिला मजदूर को दान देंगे इस उपवास को लेकर जिला के अन्य क्षेत्रों में भी उत्साह देखा गया ।प्रदेश महासचिव विपिन चौरसिया ने महादेवस्थान जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा यानी प्रदेश सचिव प्रमोद यादव रामपुर आईटी सेल के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ग्रहण का पिछला जिला अध्यक्ष पप्पू राज अवनी दलित जिला अध्यक्ष रामप्रसाद दास किसान जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह बेलकुंडी महेंद्र कुशवाह , नगर अध्यक्ष राजीव पटेल, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार रजक धनु टोला, शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर कुशवाहा घाट कुसुंबा।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

लॉकडाउन के बीच लोगों को आर्थिक बदहाली को पटरी पर लाने को लेकर मनरेगा के साथ मिल गया है। जिले में मनरेगा के तहत 45 योजना पर कार्य शुरू हो गया है ।इसमें अभी तक 836 श्रमिकों को काम मिला है। मनरेगा के तहत काम पाने वालों में जिले से बाहर से आए 35 श्रमिकों भी शामिल है इस संबंध में डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत कार्य पाने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार मांगने आ रहे हैं। मनरेगा के तहत कार्य करने वाले इच्छुक लोगों के जॉब कार्ड भी बनाए जा रहे हैं ।इस संबंध में सभी प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत रोजगार सेवक को विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है ।मनरेगा के तहत चलाए जा रहे कार्य की सतत निगरानी का कार्य भी किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर योजना के कार्य के समय दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है गौरतलब है कि यहां जैसे ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में सरकार ने 20 अप्रैल से मनरेगा सहित अन्य रोजगार परक कार्य के लिए लौक डाउन में सीमित छूट देने का फैसला लिया था ।सरकार को इसी आदेश के तहत यहां मनरेगा के तहत कार्य शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी कार्य के इच्छुक लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

मुंगेर विश्वविद्यालय का अग्रणी और जिला मुख्यालय का एक मात्र आंगी भूत महाविद्यालय रामाधीन महाविद्यालय प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य कॉलेज को सेनेटाइज करवाया इसी कारण लॉकडाउन के दौरान ही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने अपनी जिम्मेदारी और विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश का पालन करते हुए महाविद्यालय बंद होने के बावजूद प्राचार्य शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी के सहयोग से यह कार्य पूरा किया गया। इसी क्रम में कुलपति के आदेश के बाद प्राचार्य ने नगर परिषद की सहायता से महाविद्यालय को सेनेटाइजर कराएगा सेनेटाइजर करने के क्रम में में महाविद्यालय के प्रांगण में मौजूद सभी भवनों में छिड़काव किया गया प्राचार्य ने बताया कि सेनेटाइज करने के क्रम में अगली कड़ी में कक्षाओं और कार्यालय को भी सेनेटाइज किया जाएगा।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को जीवन ज्योति अस्पताल के निर्देशक व जदयू बरबीघा विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में बरबीघा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को गमछा, मास्क, सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लागू लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक द्वारा लगातार भोजन वितरण का काम किया जा रहा है। ।भोजन वितरण कार्यक्रम के विश्व हिंदू परिषद व भाजपा परिवार के द्वारा जिले में प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है ।वहीं इस कार्य में राजनीतिक संगठन भाजपा के नेता भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

नगर के फैजाबाद इमाम तौसीफ इकबाल के नमाज अदा करने के दौरान सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करते हुए कहे कि कल से माहे रमजान का प्रारंभ होने जा रहा है। इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सरकार द्वारा पूर्ण रूप से जारी दिशा-निर्देश का पालन करें। घरों में रहकर ही नमाज अदा करें मस्जिद में दो-चार लोग ही नमाज अदा करने के लिए आए एवं रोजा के दौरान घरों में भी कम से कम 3 फीट की दूरी पर बैठकर ही नमाज अदा करें सामने इफ्तार के समय भी डिस्टेंस का पालन करें ।

जीविका राशन कार्ड सर्वेक्षण की तिथि को बढ़ाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है पत्र ।