चेवाडा़ गांव स्थित पासवान टोला के गंभीर रूप से बीमार जीविका दीदी को युवक ने रक्तदान कर मदद किया इसकी जानकारी देते हुए पासवान टोला निवासी बीमार जीविका दीदी चांदनी कुमारी का भाई पवन कुमार ने बताया कि उसकी बहन पिछले तीन महीनों से गंभीर रूप से बीमार थी जिसे गंभीर अवस्था में से पूरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसके शरीर में खून की कमी बताइए जिसको लेकर बहुआरा गांव निवासी राजेश सिन्हा के द्वारा एक यूनिट खून देकर मानवता का परिचय देते हुए उनका सहयोग किया इसके साथ ही पवन कुमार अपने बहन के इलाज में एक यूनिट खून दिया।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित सभी राशन कार्ड धारियों के अलावे वैसे परिवार जो राशन कार्ड के लिए अहर्ता रखते हैं ।लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है का सर्वे जीविका एवं एन यू एल एम द्वारा चिन्हित करते हुए डाटा कलेक्ट किया गया है।अब तक जिले में बहुत सारे परिवारों का डाटा कलेक्ट किया गया है। उक्त सभी कलेक्ट डाटा को सहयोग पोर्टल पर एक विशेष अभियान चलाकर प्रविष्टि किया जा रहा है।इसके लिए जिला में 66 कार्यपालक सहायक ऑपरेटरों की सेवा ली जा रही है ।आज 8:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 अपराहन तक के 33कार्यपालक सहायक एवं 4:00 अपराहन 12:00 अपराहन तक 33 कार्यपालक सहायकों से इस कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। ईसके लिए शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें जिला अधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया है कि ,जीविका से प्राप्त सभी डाटा को सोमवार को ही डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायक के माध्यम से डाटा एंट्री करवाना सुनिश्चित करेंगे। समाहरणालय के मंथन सभाकक्ष में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है ,जिसको सोमवार की देर 12:00 बजे रात तक पूर्ण कर देना है।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी कहा गया है कि उक्त कार्य में अपना पूर्ण सहयोग नोडल पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे ।इस कार्य में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शेखपुरा एवं अपर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी शेखपुरा और आई टी मैनेजर को भी लगाया गया है ।अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा उक्त डाटा एंट्री कार्य पूर्ण करने की जवाबदेही दी गई है। अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य सफलतापूर्वक प्रतिनिधियों से कराना सुनिश्चित करेंगे।जीविका के द्वारा विभिन्न प्रखंडों से निम्न आवेदन प्राप्त हुए हैं --शेखपुरा प्रखंड ,1092 अरियरी प्रखंड, 1213 घाटकुसुम्भा, 773 शेखोपुरसराय 971 बरबीघा 1591 और चेवाड़ा प्रखंड 888 कुल, जिला में 6528 आवेदन प्राप्त हुआ है। इस प्राप्त आवेदनों में से 60% का प्रविष्टि अभी तक हो गया है, शेष सभी आवेदनों की प्रविष्टि रात 12:00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
बरबीघा में सोमवार को प्रखंड अंतर्गत तेउस पंचयात स्थित पंचयात सरकार भवन काशीबिघा में मार्च 2020 में 4-6 एवं 13-15 मार्च को असामयिक अत्यधिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का किसानों के द्वारा ऑनलाइन किये गए आवेदनों का सत्यापन हेतु कैम्प लगाया गया। जिसमे किसानों के द्वरा बहुत ही संख्या में आवेदन दिया गया एवं सत्यापन का कार्य किया गया। यह अनुदान राज्य सरकार द्वरा स्थानीय आपदाओ के अधीन निर्धारित मापदंडो के अनुरूप दिया जा रहा है। वर्षाश्रित (असिचिंत) फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर,सिंचित क्षेत्र के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से लाभ दिया जाना है।यह अनुदान प्रति किसान को दो हेक्टयर के लिए ही मिलेगा। जिन किसानों को फरवरी माह में हुए फसल क्षति का लाभ मिला है वैसे किसान को मार्च माह में कृषि इनपुट अनुदान का लाभ राकेश प्रसाद, किसान सलाहकार दीपक कुमार एवं किसान कार्तिक कुमार,मुकेश कुमार,आनंद किशोर,सुबोध सिंह,विकाश सिंह,उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर जिला में कई स्थानों पर किसानों ने उपवास रखकर धरना दिया। लाकडाउन में बंदी और शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए किसानों ने उपवास और धरना का कार्यक्रम अपने-अपने घरों पर हीं आयोजित किया। इस अवसर पर किसान महासभा के राज्य पार्षद कमलेश कुमार मानव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसानों को अनाजों के उत्पादन के लागत का डेढ़ गुणा मूल्य सरकार ने वादा करके भी इन छः वर्षों में अभी तक नहीं दे सकी। और न ही उन्हें अनाजों का न्युनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। इसकी गारंटी करने के लिए उनहोने ग्राम स्तर पर क्रय केंद्र खोलने की मांग किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए नफरत नहीं बल्कि भाईचारा को मजबूत किया जाना चाहिए। जिला स्तर पर कोरोना की निःशुल्क जाँच व इलाज, आईसीयू वार्ड व वेंटिलेटर का प्रबंध करने, लाकडाउन में कोरोना, भूख व पुलिसदमन से हुई मौतों पर 20 लाख रुपए मुआवजा देने, लाकडाउन, बारिश, ओलावृष्टि, आगजनी से बर्बाद फसलों का 25 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने, जनविरोधी बिजली सुधार कानून 2003 पर रोक लगाने व बिजली के निजीकरण की वर्तमान मुहिम बंद करने आदि मांगे सरकार से की गई।
सोमवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री व प्रखर समाजसेविका डॉ पूनम शर्मा ने सदर प्रखंड के पैन ,डीहरी और बरबीघा प्रखण्ड के सर्वा गांव में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव और एहतियात बरतने को लेकर मास्क बांटने का काम किया।पैन गांव के सरपंच अजय कुमार के साथ दलित बस्ती में जाकर सेनिटाईज करबाने का काम किया तथा करीब 500 मास्क का वितरण किया। दिव्यांग सरयुग के घर पहुंचकर उसके परिवार के लिए खाद्यान्न मुहैया करबाया।सर्वा में जन वितरण के डीलर को बुलाकर जिन लोगो को अनाज नहीं मिला उसे दिलवाने को चिन्हित किया। उन्होंने लोंगो से कहा कि कोंई भी गांव अपने आप को भय में न रखे क्योकि हम उनके साथ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील को अमल कर हम प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल के निर्देशानुसार हर वक्त सजग और सचेत हैं।गर्म पानी को लगातार कुछ अंतराल पर पीने की सलाह और सफाई से रहने का सुझाव दिया।क्योकि अभी तक कोरोना संक्रमण की कोई दवा उपलब्ध नहीं है इसलिए लौकडाउन ही बचाव है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण से डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर चापाकल मरम्मत करने वाले 14 दलों को रवाना किए। उन्होंने कहा कि अब तक जिले में 321 चापाकल को मरम्मत कर स्थानीय लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सर्वे के अनुसार अभी तक 500 चापाकल को ठीक किया जाना है। 1 अप्रैल 20 से चापाकल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है । अरुण प्रकाश ,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी ने बताया कि जिले में कुल 547 वार्ड में नल जल योजना यह पी एच ई डी के माध्यम से लगाना है, जिसमें से 195 वार्ड में कार्य चल रहा है ,106 वार्ड में पानी लोगों के घरों तक सुलभ करा दी गई है। 224 वार्ड निविदा का कार्य होने वाला है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि लॉक डाउन कारण उत्कृष्ट प्लंबर का कमी हो गया है। इसके समाधान के लिए इंटरेस्ट पास लेने की व्यवस्था की जा रही है। उधर जिला जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी वार्डों में मई 20 20 तक पेयजल की व्यवस्था करना कार्यपालक अभियंता को सुनिश्चित करना है। कार्यपालक अभियंता कहा कि जिले में सरकारी चापाकल मरम्मत करने की सूचना मिलते ही उसको मरम्मती दल से ठीक करा दिया जाता है।कोई भी व्यक्ति दूरभाष संख्या 06341 - 223262 संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा । जिस वार्ड में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है वहां पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।
कोरोना वायरस जैसे विपदा के चलते पूरे भारत में लाक डाउन की स्थिति बनी हुई है ।इस परिस्थिति को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल चकंदरा मोड़ ,चेवाडा़ रोड ,शेखपुरा के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह ने दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ,शिक्षकों और अभिभावकों से बात चीत की ।उन्होंने सब को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डीएवी परिवार का सदस्य होने के कारण हमें हमेशा खुश रहना चाहिए ।और हमें अध्ययन के साथ-साथ अपने वैदिक संस्कार और व्यवहार को अच्छा बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए ।उन्होंने बच्चों से कहा आप लोगों को प्रतिदिन अपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों का पैर छूना चाहिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। तब जाकर हमारा व्यवहार अच्छा होगा और हम एक श्रेष्ठ इंसान बन सकते हैं ।उन्होंने बताया कि लाक डाउन की वजह से हम लोग अपना पूरा समय घर में रह कर बिता रहे हैं इसीलिए हमें समय का सदुपयोग सही तरीके से करना चाहिए ।क्योंकि हम जानते हैं कि समय और ज्वार भाटा किसी का इंतजार नहीं करते हैं ।उन्होंने कहा हमें घर में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ को करिकुलम एक्टिविटी जैसे संगीत ,ड्राइंग और आर्ट एंड क्राप्ट और साफ-सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए ।इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान विषम परिस्थितियों में ही होती है । कोरोना वायरस जैसे विपदा का सामना एकजुट होकर करना चाहिए ।उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों में बच्चों के साथ रहे और कोरोना वायरस जैसे विपदा से निपटने में सरकार की मदद करें, तभी हम सबका भविष्य सुरक्षित रहेगा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
रविवार को जिले के बरबीघा से होकर गुजरने वाली बिहारशरीफ बरबीघा मोकामा एनएच 82 सड़क मार्ग बिहार में हल्की बारिश से में ही झील का स्वरूप ले लेती है। इस बारिश के दौरान बरबीघा नगर क्षेत्र के हटिया मोर थाना चौक कोइरी बिहारी जगहों पर सड़क के गड्ढे में पानी जमा हो गया नगर के लोग इस फजीहत से निजात पाने के लिए बरसों से तरस रहे हैं ।गर्मी और जेठ के मौसम में जहां इस जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिचकोले खाते वाहन पर सवार लोग धूल से ग्रसित होकर गुजरते हैं ।वहीं बारिश के दिनों कीचड़ और पानी का सामना करने को विवश है वही हल्की बारिश में ही उस पर चलना भी मुश्किल हो जाता है ।बरसात के दिनों में तो सड़कों पर जहां कहां 3से4 फीट तक गड्ढे उधर जाते हैं सड़क मरम्मत की बाट जूते जूते नगर वासियों की आंखों पर आ गई है। लेकिन उन्हें दिलासा के सिवा और कुछ नहीं मिलता है।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बेमौसम बारिश ने किसी पर एकाएक ब्रेक लगा दिया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद या बारिश ने पानी पानी कर दिया लौक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सीमित सूट के बाद किसी कार्य में तेजी आ गई थी ।किसान सोशल रिश्ते से का अनुपालन कर खलिहान में रखें गेहूं के दाने करने में जुट गए थे। रविवार को आसमान में छाए घने बादल के बाद दोपहर में जोरदार बारिश शुरु हो गई खलिहान में किए जा रहे धोनी के काज बंद कर लो त्रिपाल यादि से उसे ढकने में लग गए इसके पूर्व भी लगातार चल रहे पुरवइया हवा के कारण गेहूं की ध्वनि धीमी गति हो रहा था। बारिश ने खेतों में लगे प्याज और सब्जी के फसल को भी क्षति पहुंचाई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
