कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव मामला आने के बाद भी यहां से मंगलवार को 13 और सैंपल जांच के लिए एम्स पटना भेजा गया है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी लॉक डाउन के दौरान यहां बाहर से आए हैं। संदेह के आधार पर सभी को कोरोंटाइन करते हुए सैंपल संग्रह कर पटना भेज दिया गया है। हालांकि राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रधान सचिव संजय कुमार के ट्वीट के बाद एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित माना जा रहा है। लेकिन उसके साथ भेजे गए अन्य 17 नमूनों के रिपोर्ट का यहां स्वास्थ्य विभाग को बेसब्री से इंतजार है। आधिकारिक तौर पर अभी तक 2 दिन पूर्व भेजे गए सभी 17 सैंपल के रिपोर्ट आना बाकी है।
मजदूर दिवस (1 मई) के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित "संवेदनहीन है सरकार,रालोसपा आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पहला दिन अपने आस पास 5 लोगों के दरवाजे पहुंचकर भिक्षाटन किया। कार्यक्रम में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अभियान समिति जितेंद्र नाथ और प्रदेश महासचिव बिपिन चौरासिया , प्रेम गुप्ता सहित अन्य शामिल थे। इस बाबत पार्टी के प्रदेश अभियान समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने बताया कि 29 अप्रैल तक पाँच - पाँच लोगों से प्रतिदिन भिक्षाटन कर के पैसा इकट्ठा किया जाएगा और 1 मई मजदूर दिवस के दिन अपने मोहल्ले की सबसे गरीब लाचार व्यक्ति को पैसा दान किया जाएगा।
मंगलवार को जिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक व्यक्ति पाया गया है, जो शेखपुरा के अशोक होटल में कोरोटाईन है। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया था जिसका मंगलवार के दिन पॉजिटिव परिणाम आया है ।वह शेखपुरा प्रखंड के गबबे पंचायत के लोदीपुर गांव का रहने वाला है । जिसका ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है , वह कुछ दिन पहले मुंबई से अपने गांव आया था । सूचना मिलने के साथ ही उसको गांव से मेडिकल जांच करते हुए उसे अशोक होटल में कोरोंटिने किया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा उसके गांव के 3 किलोमीटर एरिया को सील कर किया गया है ।जो जो व्यक्ति उसके संपर्क में आए हैं सब का शैंपूल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। श्रीमती इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने जिले वासियों से अपील की है कि , इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है और न डरने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।
लॉकडाउन के बीच यहाँ अधिवक्ता घर बैठे ही वकालत का काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को एडीजे द्वितीय मो गयासुद्दीन ने जिले के करंडे थाना क्षेत्र के दो लोगो को जमानत की सुविधा प्रदान की। न्यायालय ने शराब मामले के दोनों अभियुक्त को व्यक्तिगत मुचलका पर जेल से जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि अधिवक्ता बिनोद कुमार सिंह और अधिवक्ता रणविजय सिंह ने क्रमशः अभियुक्त हरेन्द्र कुमार और राजो चौधरी की ओर से न्यायालय में जमानत आवेदन ऑनलाइन दाखिल किया था। न्यायालय ने ऑनलाइन बहस सुनते हुए दोनों को जमानत की सुविधा प्रदान की। वर्चुयल कोर्ट में जमानत के दौरान अपर लोक अभियोजक शम्भू शरण सिंह ने भी बहस में भाग लिया। इसके पूर्व भी न्यायालय से शराब मामले के दो आरोपी को ऑनलाइन बहस के बाद जमानत की सुविधा दी थी। बताया गया है कि देश व्यापी लॉकडाउन के कारण यहाँ वकालत खाता में ताला लटका दिया गया है। सभी अधिवक्ता को घर से ही ऑनलाइन जमानत आदि अतिआवश्यक आवेदन दाखिल करने और उसपर बहस करने की वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
पटना(महताब आलम) :- कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही इस दिशा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार भी नियमित अंतराल पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर रही है. इस दिशा में सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुनः वेरी माइल्ड कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर विस्तार से इस संबंध में जानकारी दी है. ●होम आइसोलेशन के लिए योग्यताएं: • मेडिकल ऑफिसर द्वारा वेरी माइल्ड कोविड-19 की पुष्टि की गयी हो • ऐसे व्यक्तियों के घर पर होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो • होम आइसोलेशन के दौरान 24 घन्टे देखभाल करने वाला कोई व्यक्ति उपलब्ध हो • आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर उसे हमेशा एक्टिव रखना जरुरी है • मरीज की स्वास्थ्य स्थिति से जिला सर्विलांस पदाधिकारी को अवगत कराते रहना जरुरी है • होम आइसोलेशन में गए व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन अंडरटेकिंग फॉर्म भरना जरुरी होगा इन परिस्थितियों में चिकित्सकीय सलाह होगा जरुरी: • यदि व्यक्ति को सांस लेने में अधिक तकलीफ हो रही हो • छाती में निरंतर दबाब या दर्द हो रहा हो • मानसिक संशय बढ़ रहा हो या सोचने में दिक्कत हो रही हो • यदि चेहरा या ओंठ नीले पड़ रहे हों ● देखभाल करने वाले व्यक्ति भी बरतें ये सावधानियां: • ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही अपने चेहरे, मुँह एवं नाक को छूने से बचें • नियमित तौर पर हाथों की सफाई करें. लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें • संक्रमित से डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से बचें. मरीज को किसी भी तरह से छूने से पहले हैण्ड ग्लोब्स का प्रयोग करें • संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल किसी भी चीज को इस्तेमाल न करें • संक्रमित मरीज की स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखें संक्रमित भी होम आइसोलेशन के दौरान बरतें सावधानियां: • हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. 8 घन्टे के बाद मास्क को डिस्पोज कर दें • मास्क को सोडियम हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करने के बाद ही बाहर फेंकें • मरीज पर्याप्त मात्रा में आराम लें एवं प्रचुर मात्रा में पानी पीएं • लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें • निजी सामान किसी दूसरे के साथ साझा न करें • जिन सतहों एवं चीजों को छुते हों उसे नियमित तौर पर हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करें • चिकिस्त्कीय सलाह को पूरी तरह पालन करें • अपना ख्याल खुद रखें एवं अपने शारीरिक तापमान को प्रतिदिन मॉनिटर भी करते रहें
पटना(महताब आलम) :- कोरोना संक्रमण प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा नियमित तौर पर दिशानिर्देश भी जारी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार ने लोगों को कोरोना पर सटीक एवं प्रमाणिक जानकारी देने के उद्देश्य से ‘इंडिया फाइट कोविड’ नाम से वेबसाइट (www.indiafightscovid.com) भी लांच किया है. जिसमें लोगों को कोरोना संबंधित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. कोरोना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों के कारण लोगों में संशय की स्थिति भी बन रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर अफवाहों के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी गयी है. साथ ही संस्थागत प्रसव अन्य जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में भी सतर्क एवं सावधान रहने की बात बताई गयी है. ●कोरोना को लेकर सरकार लगातार सामाजिक दूरी बनाने पर जोर दे रही है. लेकिन सामाजिक दूरी बनाने के क्रम में कई जगह संक्रमितों से भावनात्मक दूरी बनती जा रही है. इसको लेकर ‘इंडिया फाइटस कोविड’ ने आगाह किया है एवं संक्रमितों के प्रति भावनात्मक दूरी नहीं बनाने की अपील की गयी है. कोरोना पर फ़ैल रही भ्रामक जानकरियों से बचने की भी सलाह देते हुए वेबसाइट पर यह जानकारी दे गयी है कि किसी भी कोरोना के विषय में किसी भी तरह की प्रमाणिक जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा लांच की गयी टोल फ्री नंबर 1075 या राज्य सरकार की टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर ली जा सकती है. ● कोरोना संक्रमण के बीच कई जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी है. लेकिन राज्य सरकार ने जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं जैसे मातृ स्वास्थ्य सेवा, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन सेवाएं एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं को पुनः नियमित किया गया है. वेबसाइट के माध्यम से भी संस्थागत प्रसव को लेकर जानकारी दी गयी है. यह बताया गया है कि कोरोना के कारण कुछ लोगों के मन में भ्रांतियां फैली है कि सारे अस्पताल बंद होंगे या वहाँ सिर्फ कोरोना का ही उपचार किया जा रहा होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है. सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की सेवा पूर्वत दी जा रही है. इसके लिए गर्भवती महिला के परिवार को अपने आशा एवं एएनएम से संपर्क में रहने ई जरूरत है एवं उन्हें प्रसव की जानकारी देनी है. इन चीजों पर वेबसाइट में दी गयी है जानकारी: • सामाजिक दूरी के महत्व • हेल्थ वर्कर सपोर्ट • घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के उपाय • लॉकडाउन की स्थिति में संस्थागत प्रसव की सेवा • लॉकडाउन में मानसिक स्वास्थ्य की जरूरत • कोरोना पर फ़ैल रही विभिन्न अफवाहों की सटीक जानकारी • कोरोना रोकथाम के उपाय • लॉकडाउन में डिजिटल पेमेंट • लॉकडाउन में स्तनपान एवं नवजात देखभाल की जरूरत आदि अन्य जरुरी सेवाओं की भी जानकरी दी गयी है
किसानों ने सुनाई आपबीती
पटना के समाज सेवी बबलू जी एक महीने से सामुदायिक मेस चला कर किसान मजदूर को भरण पोषण पुलिस के माध्यम से करा रही है आखिर सवाल उठता है जो रोज कमा कर अपने परिवार को चलाने का काम करते होंगे उनके परिवार के सूरते हाल क्या होगा,पटना में ऐसे बहुत मजदूर भाई है वही दूसरी तरफ किसान की बात करे तो जो किसान अभी गेहूं का कटनी कर लिए उनके गेहूं की खरीदने वाला कोई नही है जब कि हमारे देश मे 70% किसान है ऐसी स्तिथि में एक चिंता जनक सवाल खड़ा हो रहा है सुनते है पूरी डिटेल्स के साथ,,,,
दूसरी लॉकडाउन को लेकर कोरोना संक्रमण के प्रकोप का क्या असर होगा कैसे अपनी जान को सुरक्षित कर सकते है
पटना जिला में कोरोना संक्रमण किस कदर पैर पसार रही है आज मोबाइल वाणी के माध्यम से बबलू जी (समाज सेवी )बताएंगे. अभी पटना में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है ऐसे में आम जनता की जिंदगी थम गई है जानते है पूरी बात बबलू कुमार समाज सेवी से,,,
नालंदा जिला के रहने वाले किस तरह अपनी आप बीती को बता रही है यह कोरोना संक्रमण में लोग पेट की भूख की मार झेल पर मजबूर हो रही है सहायता के नाम पर मजाक बन रहा है आये जानते है पूरी डिटेल्स के साथ,,,
