प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों आदि जो दूसरे राज्यों में लॉक डॉन के कारण फंसे हुए हैं उनको जिला में यातायात की सुविधा सुगम बनाने के लिए डीएम इनायत खान और एसपी दयाशंकर के द्वारा संयुक्त आदेश से वाहन कोषांग की स्थापना की गई है।डीपीआरओ शेखपुरा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि वाहन कोषांग का संचालन आर डी कॉलेज शेखपुरा से किया जाएगा।वाहन कोषांग का वरीय पदाधिकारी एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा मोबाइल नंबर 94 7319 1401 एवं डीटीओ शशि शेखरम मोबाइल नंबर 94 3014 4257 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसके अलावा सहयोगी पदाधिकारी में राजीव कुमार मोटरयान निरीक्षक शेखपुरा मोबाइल नंबर 6202 751 063 ,शाहिद मसूद आलम सहायक बंदोबस्त अधिकारी मोबाइल नंबर 75494 43434 ,चंद्रभानु कुमार सहायक बंदोबस्त अधिकारी मोबाइल नंबर 79 9241 5324 ,हरेंद्र सिंह प्रधान सहायक जिला परिवहन कार्यालय का मोबाइल नंबर 78701 64266 है ।वाहन कोषांग जिला परिवहन कार्यालय शेखपुरा में कार्यरत रहेगा ।डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सतर्कता बरतना जरूरी है। सीमावर्ती जिला द्वारा लोगों की संख्या के अनुरूप बसों को उनके प्रस्थान की सूचना , लोगों की सूची ,बस संख्या, तथा चालक कंडक्टर का मोबाइल संख्या एवं प्रस्थान का समय सहित जिला के नोडल अधिकारी को भेजेंगे।तब जिला के नोडल अधिकारी उन लोगों के आगमन का एक्नॉलेजमेंट हस्ताक्षर के साथ देना सुनिश्चित करेंगे ।सभी गाड़ियों में एस्कॉर्ट पार्टी रहेगी एस्कॉर्ट पार्टी की व्यवस्था सभी बसों में अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं एसडीपीओ करना सुनिश्चित करेंगे।किसी भी यात्री को बीच रास्ते में उतरने नहीं दिया जाएगा, उनको सीधे वाहन कोषांग में लाया जाएगा जहां वाहन कोषांग मेडिकल चेकअप किया जाएगा ।इसके बाद ही उन्हें गंतव्य प्रखंडों में पहुंचाया जाएगा जहां प्रखंड क़ुरण्टाईन सेंटर में पुनः उनको मेडिकल चेकअप से गुजारना पड़ेगा ।
शनिवार को डीएम इनायत खान के द्वारा चेवाड़ा पहुंचकर क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएम के द्वारा चेवाड़ा मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर और प्रखंड के करण्डे गांव में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया। मालूम हो कि बिहार से बाहर फंसे मजदूरों को बिहार लाने के बाद उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा इसी को लेकर डीएम के द्वारा चिन्हित जगह का जायजा लिया गया ।डीएम के साथ जिले के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे और साथ में चेवाड़ा बीडीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे। डीएम के द्वारा पहले चेवाड़ा और बाद में करण्डे क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया इसके बाद डीएम के द्वारा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक सुझाव और निर्देश भी दिए गए
मेरा दूरदर्शन मेरा विधालय के तहत अब पठन पाठन को विस्तार दिया गया है। दूरदर्शन बिहार पर अब छठी से आठवी और ग्यारहवी और बारहवी कक्षा की भी पढाई शुरू की गयी है। पहले यह केवल हाई स्कूल के नवमी और दशमी कक्षा के लिए शुरू किया गया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि प्रारम्भिक विधालय के विधार्थियों के लिए यह पढाई बिहार दूरदर्शन पर सवेरे 09 बजे से 10 बजे तक प्रसारित होगा। उसके बाद नवमी और दशमी के लिए पहले की भांति 11 बजे से 12 बजे तक टीवी पर क्लास होगा। इसका पुनः प्रसारण अपराहन 03 बजे से 04 बजे के बीच किया जायेगा। इसके बाद ग्यारहवी और बारहवी कक्षा के लिए सवेरे 10 बजे से 11 बजे के बीच कक्षा संचालन का समय निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम का पुनः प्रसारण अपराहन 04 से 05 बजे के बीच किया जायेगा। इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुचाने को लेकर सरकारी विधालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है। मोबाइल और व्हाट्स एप्प के माध्यम से बच्चो को इस कार्य्रकम की जानकारी और इसका लाभ उठाने के बारे में निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम का अनुश्रवन करने का निर्देश और पत्येक सप्ताह में एक प्रतिवेदन की भी मांग की गयी है। लॉकडाउन के दौरान घर बैठे पढाई के लिए गूगल के प्ले स्टोर से उन्नयन बिहार का मेरा मोबाइल मेरा विधालय एप्प भी डाऊनलोड करने का निर्देश सभी विधार्थी और शिक्षक को दिया आज्ञा है। एप्प के माध्यम से छात्रो के जिज्ञाषा शांत करने का निर्देश शिक्षको को दिया गया है।
जिले में हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षको के काम पर लौटने का सिलसिला जारी है। अभी तक 765 प्रारंभिक शिक्षक हड़ताल तोड़कर वापस काम पर आ गये है। हालाकि अभी भी बड़ी संख्या में शिक्षक हड़ताल पर डटे हैं। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अभी भी 1284 शिक्षको को हड़ताल से वापस आना बांकी है। फरवरी माह के अंत से ही जिले के कुल 1969 शिक्षक हड़ताल पर चले गये थे। जिसमे प्रारम्भिक और माध्यमिक विधालय में कार्यरत शिक्षक शामिल हैं। सामान काम के सामान वेतन सहित अन्य मांग को लेकर अभी तक हड़ताल पर डटें हैं। हड़ताल से वापस आने वालो में प्रारम्भिक शिक्षक की संख्या ज्यादा बताई गयी है. जबकि माध्यमिक शिक्षक अभी भी हड़ताल पर डटें हैं। शिक्षको को हड़ताल से वापस आने के सम्बन्ध में यहाँ जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चेतावनी भी जारी किया गया था। हड़ताल से वापस नहीं आने पर उनके सेवा में टूट की भी चेतावनी दी थी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि कोरोना कोविड 19 के संक्रमण के कारण सरकार नियमित शिक्षक और कर्मचारी के मंहगाई भत्ता पर आगामी डेढ़ साल के लिए रोक लगा दिया है। एसी विकट संकट की स्थिति में सरकार से अभी वेतन वृद्धि की आशा नहीं की जा सकती है।
शेखपुरा जिले में बाहर से प्रवासी मजदूर ,विद्यार्थी ,पर्यटक आदि जिले में आने के लिए प्रक्रिया से शुरू हो रही है । जिलाधिकारी इनायत खान ने कहा कि जयपुर से एक ट्रेन कल शनिवार को पटना आ रही है । इस पर शेखपुरा के भी नागरिक रहेंगे । जिसके लिए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कल 8:00 बजे सुबह में 4वस पटना समय भेजना सुनिश्चित करेंगे। बाहर से जो भी व्यक्ति जिले में आएंगे उनको मेडिकल चेकअप किया जाएगा और उन्हें 21 दिनों तक संबंधित प्रखंडों में बने कोरेंटिन कैंप में रखा जाएगा । मेडिकल टीम के द्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों को पूरा मेडिकल चेकअप किया जाएगा। मेडिकल टीम को आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित किया गया है ।जहां उन्हें आधारभूत कई प्रकार की सुविधा सुलभ कराई जाएगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शेखपुरा ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से जिला प्रशासन अपील करता है कि बिना चेकअप किए हुए किसी व्यक्ति को गांव में या घर में प्रवेश करने नहीं दे।इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य दें। जिला प्रशासन बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं । .जिले में 8 जगहों पर चेक पोस्ट इसी लिए बनाया गया है.जिसमें जिले वासियों का भी अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। एक व्यक्ति के संक्रमित होने से पुरा गांव या घरों में कई व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं।डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि मेडिकल टीम को इसके लिए सक्रिय कर दिया गया । कोरेंटिन कैंप मे बाहर से आने वाले व्यक्ति को 21 दिन कम से कम रहना होगा .यदि वे 21 दिन के पहले कैंप से भागते हैं तो उन पर सीधे प्राथमिकी दर्ज की जाएगी ।इसके लिए सभी कैंपों में 24 घंटे कार्य करने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी कैंपों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है तथा सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं स्नानागार लगातार बिजली की व्यवस्था की गई. है।. बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति को जिला पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा वाहन कोषांग की स्थापना की गई है ।वाहन कोषांग का संचालन आर डी कॉलेज शेखपुरा से किया जा रहा है .वहां पर पर्याप्त बसों को रखा गया है । जिसको आवश्यकता अनुसार अन्य जिलों पटना आदि में में भेजा जा सके.।
चेवाड़ा में बेमौसम बारिश ने कृषि कार्य पर एकाएक ब्रेक लगा दिया है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यह बारिश ने पानी पानी कर दिया। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा सीमित छुट के बाद कृषि कार्य में तेज़ी आ गयी थी। किसान सोशल डीस्टेंसिंग का अनुपालन कर खलिहान में रखने गेहूं की दौनी करने में जुट गये थे। शुक्रवार को असमान में छाये घने बादल के बाद दोपहर में जोरदार बारिश शुरू हो गयी। खलिहान में किये जा रहे दौनी के कार्य बंद कर लोग तिरपाल आदि से उसे ढकने में लग गये। इसके पूर्व भी लगातार चल रहे पुरवैया हवा के कारण गेहूं की दौनी धीमी गति से हो रहा था। बारिश ने खेतो में लगे प्याज और सब्जी के फसल को भी क्षति पहुचाई है। उधर मुसलाधार बारिश ने तपती गर्मी से लोगो को राहत प्रदान की। तापमान में कमी आने से मौसम सुहावना हो गया। लेकिन अचानक इस बारिश ने शहर क्षेत्र के सुरत भी बादल दी। नगर क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास जाम नाला में उफान आ गया। नाला का पानी सडक पर आ जाने के कारण लोगो को आने जाने में कठिनाई होना शुरू हो गया था। इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही भविष्यवाणी कर रखी थी। मौसम विभाग के काल बैशाखी के प्रभाव से अभी आने वाले दिनों में भी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम विभाग ने किसानो को आने वाले दिनों में कई एहतियात बरतने की सलाह दी है. आने वाले दिन किसानो के लिए अच्छे नहीं बताये गये हैं।
कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज बिजय बहादुर सिंह वृहस्पतिवार को सेवानिवृत हो गये। जिला विधिग्य संघ ने लॉकडाउन के बीच एक सादे समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस सादे समारोह में लिए जिला जज जनार्दन त्रिपाठी को भीआमंत्रित किया गया था। जिला विधिग्य संघ अध्यक्ष अरबिंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने उन्हें फुल माला से लाद दिया। इस अवसर पर जिला जज के साथ एडीजे ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, मो गयासुद्दीन आदि के साथ जिला विधिग्य संघ के उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव, महासचिव बिनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, अतोष सिन्हा, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश नागरा आदि मौजूद थे। जिला विधिग्य संघ के सभागार में इस आयोजन को लेकर सोशल डीस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था। अधिवक्ताओ ने कुटुंब न्यायालय केप्रधान न्यायाधीश के रूप में यहाँ किये गये कार्यो की सराहना की। आमतौर पर परिवारों के भावनात्मक सम्बन्धो को बनाये रखने में इनके योगदान की सराहना की गयी। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। बताया कि इसके पूर्व भी यहाँ वे न्यायिक कार्य के शुरुआती दिनों में मुंसिफ के रूप में कार्य किया है। यहाँ से उन्हें काफी प्रेम और लोगो का स्नेह प्राप्त हुआ है।
शुक्रवार के दिन चेवाड़ा प्रखंड के अंगपुर गांव में बिजली का करंट लगने से दो कीमती गाय की मौत हो गई ।जिसमें एक गाय दशरथ यादव का और एक गाय सुमेर यादव का था। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार लगभग एक साल पहले से रोड के किनारे गिरा हुआ था। बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था इससे पहले भी लगभग 9 महीना पहले शक्ल यादव का भैंस करंट लगने से मर गया था । ग्रामीणों ने रोष जताते हुए बिजली विभाग पर सख्त कार्रवाई करने तथा पीड़ित किसान को अविलंब आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
मई महीने में बैंकों में 08 दिन रहेगा अवकाश
पटना(महताब आलम):- कोरोना के संक्रमण में निरंतर बढ़ोतरी से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लेगे हैं. ऐसे माहौल में इस संक्रमण से बचने के कई तरह के भ्रामक उपायों को सोशल मीडिया के साथ कई अन्य अप्रमाणिक स्रोतों के द्वारा तेजी से फैलाया भी जा रहा है. इन्हीं अफवाहों के बीच एक अफवाह शहरों में भी तेजी से फ़ैल रहा है कि मिर्च के अधिक इस्तेमाल से कोरोनावायरस से बचाव संभव है. खाने में मिर्च ज्यादा मात्रा में डालकर खाने से शरीर में कोरोना का वायरस जिन्दा नहीं रह सकता है. कुछ ऐसी ही भ्रांति लोगों में फ़ैल रही है. जबकि इस बात की पुष्टि करने के लिए उनके पास कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार मिर्च का प्रयोग भोजन को स्वादिष्ट बना सकता है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव से इसका कोई संबंध नहीं है. 1 मीटर की दूरी रखेगा कोरोना के संक्रमण से दूर: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार खुद से दुसरे लोगों के बाच 1 मीटर की दूरी रखकर कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दिन में कम से कम 4 से 5 बार साबुन और पानी से अपने हाथों की 20से 30. अल्कोहल युक्त हैण्ड सैनीटाईजर का भी उपयोग किया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया साबुन और पानी से अच्छे से हाथ धोना सबसे सरल रास्ता खुद को कोरोना के संक्रमण से बचाने का. हैण्ड सैनीटाईजर का ज्यादा प्रयोग हाथों को शुष्क बनाता है इसलिए घर में रहे और 4 से 5 बार साबुन से अपने हाथों की अच्छी तरह सफाई करें. श्रोताओं 9211153222 पर मिस कॉल कर जिले का हर छोटी बड़ी खबर सुने,खबर सुनते दौरान 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया,अनुभव भी साझा कर सकते है। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो प्ले स्टोर से जाकर मोबाइल वाणी एप्प डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् के माध्यम सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया,अनुभव भी रिकार्ड करे। धन्यवाद
