सरकार द्वारा राज्य के बाहर से छात्रों और प्रवासी को लाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। वही राज्य के बाहर विभिन्न प्रांतों में पढ़ाई कर रहे स्कूली बच्चों को यहां लाने में सरकार और प्रशासन द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाने का आरोप लगना शुरू हो गया है। राज्य के बहुत से छात्र गुजरात, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि राज्य के विभिन्न नगरों में सैनिक और मिलिट्री स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहां से स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को घर वापस ले जाने के लिए अभिभावकों को सूचित कर दिया है। विभिन्न प्रांतों के विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को अपने प्रयास से बच्चों को वापस लाने के बारे में बताया है। इस संबंध में यहां आँनलाइन वाहन पास का आवेदन किया है. वाहन पास के लिए जिला प्रशासन से ऑनलाइन अनुमति के लिए आवेदन भी दाखिल कर दिया है। लेकिन अभी तक अभिभावकों को जिला प्रशासन से अनुमति मिलने का इंतजार है। इस संबंध में राजस्थान के अजमेर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में अध्ययनरत छात्र के पिता शेखोपुरसराय प्रखंड के अंबारी गांव निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही विद्यालय प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद बच्चे को वापस घर लाने के लिए आवेदन किया था। अभी तक उस आवेदन पर कोई कार्यवाही करने की सूचना उन्हें नहीं मिली है.।इस बीच वहां से बच्चे टेलीफोन पर बिलख कर अपनी व्यथा अभिभावकों को सुना रहे हैं. उन्होंने बताया कि अजमेर के उस विद्यालय में बिहार के 50 छात्रों के साथ यहां के 10 छात्र घर आने के इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।

पंचायत -बरुणा में सात निश्चय योजना अन्तर्गत नाली निर्माण कार्य को लेकर हो रही है गड़बड़ी।

ग्रामीण किसान नरेश साव

जिले के कोरमा थाना अतर्गत बेलौनी गाव में जदयू प्रखंड पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार की पिटाई कर दी । इस घटना में गाव के ही बदमाशो ने उसके एक साथी अनुज कुमार को भी घायल कर दिया। मारपीट की घटना के पीछे तत्कालीन कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। लेकिन मारपीट के पीछे राजनितिक कारणों को भी जिम्मेवार बताया गया है। इस सम्बन्ध में गाव के कुछ दबंग कृष्णा महतो, तनिक महतो, दिनेश महतो, चन्दन महतो सहित दस नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस बीच घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस सम्बन्ध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जदयू अध्यक्ष गाव के खेत से प्याज को बाज़ार भेजने के लिए ट्रैक्टर पर लाद रहे थे। उसी बीच बदमाशो ने घेरकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला अधिवक्ता संघ ने देश व्यापी लॉकडाउन के तहत 17 मई तक वकालात खाना में ताला लगाये रखने का निर्णय लिया है। इस बीच आमलोगों के आवश्यक न्यायिक कार्य अधिवक्ता घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकेंगे। इस सम्बन्ध में जिला अधिवता संघ और न्यायालय द्वारा अलग अलग सूचना जारी की गयी है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में वकालात खाना को 03 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इस बीच सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह और बढ़ा देने के बाद वकालात्खाना के तालाबंदी को भी उसी अनुसार बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी अधिवक्ता को लॉकडाउन के नियमो का पालन करते हुए घर से ही वकालत करने की सलाह दी है। घर से वकालत करने के सम्बन्ध में संघ द्वारा हर मदद करने की भी बात कही गयी है। दूसरी ओर न्यायालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने के लिए एक विशेष इमेल efilingshekhpura@gmail.com जारी किया है। इसके अलावा न्यायलय द्वारा गूगल प्ले स्टोर से vidyo एप्प भी डाऊनलोड करने की सलाह दी है।. न्यायलय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि अधिवक्ता घर बैठे जमानत आवेदन और उसके साथ अन्य कागजात पीडीएफ फॉर्म में दाखिल कर सकते हैं। दाखिल करने के अगले दिन उसपर सुनवाई की जाएगी। न्यायालय द्वारा 17 मई तक न्यायिक अधिकारी के अलग अलग दिन सुनवाई का एक रोस्टर बनाया है। जिसमे जिला जज से लेकर न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा याचिका पर सुनवाई के लिए तिथि और समय निर्धारित कर दिया गया है। ऑनलाइन वकालत के लिए लोक अभियोजक ने भी अपना अपना इमेल बना रखा है। लोक अभियोजक ने advunsinha@gmail.com और उत्पाद मामलों के अपर लोक अभिय्जक ने sssinghapp@gmail.com बनाया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के एकमात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक के सैंपल को आज पुनः जांच के लिए पटना भेजा गया। मुंबई से उसके साथ आए युवक के पहले से आए नेगेटिव रिपोर्ट के बाद भी उसका सैंपल भी जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है। इसके अलावा चेवाड़ा क्षेत्र के बाहर से आए दो और युवकों को संदिग्धावस्था में सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है। इस बाबत डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिले में अब तक 152 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 151 का रिपोर्ट अब तक आ चुका है। इसमें सभी रिपोर्ट नेगेटिव आने के अलावा मात्र एक मामले पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव वाला मामले वाला युवक अपने एक साथी के साथ मुंबई से आया था। उसे यहां आते ही जिला प्रशासन द्वारा कोरोंटाइन करते हुए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में उसके साथी का रिपोर्ट नेगेटिव आया था। उसके बाद उसके पिता सहित अन्य संबंधियों परिजनों के रिपोर्ट भी नेगेटिव आए थे। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोरोना वायरस को लेकर पूरी सक्रियता बरतने का दावा किया जा रहा है।

सरकार द्वारा जनधन बैंक खाते के लिए मई माह की राशि भी जारी कर दी गयी है। सरकार के अप्रैल से जून तक महिला द्वारा संचालित इन सभी बैंक खाता में 500 – 500 रुपया डाल रही। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन में लोगो को कुछ आर्थिक संकट से राहत मिलने के उद्देश्य से यह राशि जारी की गयी बताई गयी है। इस अम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष कुमार भगत ने बताया कि बैंक से रुपया निकासी के लिए लोगो को अनावश्यक भीड़ नहीं लगाना चाहिये। बैंक खाता नंबर 0 और 1 से अंत होने वाले को ही केवल सोमवार को बैंक आने की सलाह दी है। 2 और 3 नंबर से अंत होने वाले खाताधारी को मंगलवार, 4 और 5 नंबर से समाप्त होने वाले खाताधारी को बुधवार 06 मई को, 6 और 7 नंबर वाले को 08 मई को और 8 और 9 अंक से अंत होने वाले खाताधारी को 11 मई को बैंक आने की सलाह दी है। बैंक रुपया निकालने आने वालो को दूरी बनाये रखने की भी अपील की गयी है। सरकार द्वारा बैंको को इस सम्बन्ध में लाभुक के मोबाइल पर संदेश भेजने का भी निर्देश दिया गया है। लाभुक रुपयों की निकासी बैंक शाखा के अलावा बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र और एटीएम से भी निकासी कर सकेंगे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव के बगल से होकर गुजरनेवाली टाटी नदी के किनारे उत्पात विभाग द्वारा सघन छापामारी की गई। छापामारी के दौरान नदी के किनारे झाड़ियों में रखे लगभग दो सौ लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद किया गया। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने सैप बलों के साथ किया। छापामारी के दौरान दजनों टीना में रखे अर्धनिर्मित शराब को बरामद किए जाने के बाद उसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। छापामारी के दौरान न तो किसी कारोबारी की गिरफ्तारी हो सकी और न ही निर्मित शराब को बरामद किया जा सका।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

जयपुर से पटना आई प्रथम श्रमिक विशेष ट्रेन में यहाँ के एक भी यात्री नहीं उतरे। यह ट्रेन शनिवार को दोपहर बाद पटना के दानापुर पहुची। हलाकि यहाँ के निकटवर्ती जमुई जिला के चार श्रमिक के इस ट्रेन से उतरने की सूचना है। लम्बे दूरी में फंसे लोगो को लाने के लिए अगली विशेष ट्रेन की अभी कोई सूचना नहीं है। जयपुर से आने वाली इस ट्रेन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लोगो के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी थी। यहाँ से चार बस पटना भेजा गया था। यहाँ सभी प्रखंड मुख्यालय में एक एक स्मार्ट क्वारेंटिन होम भी बना दिया गया है।अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहर से आने वाले और उनके ठहराने की एक सतत प्रक्रिया है। जिसे लेकर प्रशासन ने कई स्तर पर मोर्चा सम्भाल रखा है। उत्तरप्रदेश की सीमा से बीते दिन 09 प्रवासी को यहाँ बस से लाया गया है। सभी के स्वास्थ्य जाँच के बाद अरियरी में बने क्वारेंटिन होम में रखा गया है। अन्य प्रवासी मजदुर, छात्र और पर्यटक को लाने के लिए राज्य के झारखण्ड, उत्तरप्रदेश आदि की सीमा पर बस के साथ अधिकारी तैनात है। बाहर से आने वालो को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जिला प्रशासन शेखपुरा ने बिना खांसी सर्दी और बुखार के लक्षण वाले युवक के कोरौना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके नमूने की एक बार फिर से जांच कराने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मुंबई से आए इस संक्रमित युवक के साथ आने वाले के सैंपल नेगेटिव आने के बाद उसकी भी जांच एक बार फिर से कराने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से यहां आते ही इन दोनों युवकों को कोरोंटाइन कर दिया गया था और उनके सैंपल को जांच के लिए पटना के एम्स भेजा गया था। वहां से एक युवक के पॉजिटिव और एक के नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने पूनः सैंपल भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया है। इन युवकों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण जैसे खांसी सर्दी बुखार आदि नहीं पाए गए हैं। जिला स्तर पर चिकित्सकों का आला दल इस बिना लक्षण के कोरोना के युवक के बारे में लगातार विचार विमर्श में लगा हुआ है। हालांकि मानक प्रक्रिया के तहत कोरोना पॉजिटिव आए युवक के गांव के 3 किलोमीटर की परिधि को सील करते हुए उसे सेनीटाईज किया जा रहा है। इस क्षेत्र के सभी लोगों के स्वास्थ जांच भी तेज कर दिया गया है। साथ ही वहां लोगों को आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच निगेटिव रिपोर्ट आने वाले युवक के परिजनों को कोरोंटाइन से मुक्त करते हुए घर जाने की अनुमति दे दी गई है। इन सभी की भी सैंपल जांच नेगेटिव आई थी।