लॉक डाउन के दौरान केंद्रीय सरकार द्वारा कई काम, संस्थान और प्रतिष्ठानों को छूट दी गई है। इस सूची में कई व्यवसाय और आजीविका का जिक्र है। क्या इन कामों में आप दोबारा से जुड़ पाए है ?क्या कार्यक्षेत्र में आपको सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाए गए है ?क्या काम जाने के दौरान कोई परेशानी आ रही है ?