Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो से नरेश महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत बंदियों पंचायत अंतर्गत कुरकुट्टा ग्राम में शराब और शराबियो की वजह से गांव में आम लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। क्योंकि इस गावं में भारी मात्रा में शराब बनायी जाती है और बिक्री की जाती है।गांव में ही शराब बनाये जाने की वजह से पीने वालो की संख्या भी ज्यादा हो गयी है। इन शराबियो के कारण आये दिन गांव में कोई न कोई विवाद होता रहता है।जिसका मुख्य कारण है शराब ,कभी शराब पीकर बेटे ने पिता को पीटा तो कभी शराब पीकर पति ने पत्नी को मारा ,इस तरह के विवाद को गांव वाले नहीं सुलझा पाते है और ना ही उसका विरोध कर पाते है।क्योंकि लोगो को भय रहता है कि शराबी कही उन्हें भी ना पीट दे।बहरहाल इस चुनावी माहौल में भी शराबी शराब का सेवन कर अपने अपने प्रत्याशियों की गुहार लगाते रहते है। अत: प्रशासन को इस विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए और लोगो की मदद करनी चाहिए जिससे गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग अपने मत का प्रयोग सही तरीके से कर सके।

राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से , मोबाईल वाणी में प्रसारित खबर के असर- सभी राजनितिक पार्टियों द्वारा हटाये गए पोस्टर और कार्यालय के बारे में बता रहे है कि बोकारो मोबाइल मिडिया में दिनांक 12.3.2019 को राजनितिक पार्टियों से सम्बंधित एक खबर चली थी।जिसका असर सप्ताह भर में देखने को मिला।इस खबर में बताया गया था कि जनता को लुभाने के लिए एनएच 4 लाइन में युक्रित मोड़ में युवा कांग्रेस का कार्यालय खुला हुआ था। तथा जेएमएम का कार्यालय भी चल रहा था।इस खबर को बोकारो जिला के चास प्रखंड के सम्बंधित पदाधिकारी , बीडीओ ,सीओ एसडीओ एवं बोकारो जिला के जनसंवाद डीडीसी ,एसपी ,डीओ एवं भूअर्जन पदाधिकारी को फॉर्वड किया गया था।कुछ ही दिनों में कांग्रेस कार्यालय और उनके द्वारा लगाये गए बैनर को हटा दिया गया साथ ही युक्रित मोड़ में जेएमएम कार्यालय और उसके द्वारा लगाए झंडे को भी हटा दिया गया।

alok