Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिथलेश कुमार महतो बताते हैं कि ज्ञापन संख्या 96 इ एम वाई जी प्रखंड विकाड पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव और जनसेवक को नए लाभुक का नाम जोड़ने में सभी पंचायत का प्रगति काफी धीमी है। लक्ष्य के अनुसार सभी पंचायत में काम को तेजी से करने को कहा है। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के बारे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्वयंसेवक को कार्य के आधार पर मानदेय का भुगतान राज्य स्तर पर निर्देश प्राप्त होने के तात्कालिक किया जाएगा

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिथलेश कुमार महतो बताते हैं कि पत्रांक संख्या 622 जिला कल्याण पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि दिनांक 30/06/2018 हुए हुल क्रांतिकारी दिवस में हुई कार्यकरमों का फोटोग्राफर तथा वीडियो रिकॉर्डिंग एवं प्रतिवेदन जिला मुख्यालय के वेलन शाखा में जमा करने का निर्देश दिया है

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मिथलेश कुमार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि हवाई अड्डे ग्राम के समीप गुमला नगर के रोड की स्थिति काफी ख़राब है।चास से सटे सेक्टर बारह जाने वाली गुमला नगर जाने वाली सड़क काफी ख़राब है।अगर यह रोड बन जाये तो आम जनता को अवागमन में सुविधा होगी।

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मिथलेश कुमार महतो बताते हैं कि झारखण्ड पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने 30 अगस्त 2018 को राजभवन में धरना देने के तैयारी पेश कर दी है। बीस सूत्री मांगों को लेकर स्वयं सेवक संघ ने 30 अगस्त 2018 को एकदिवसीय धरना देगी। स्वयं सेवक स्थाईकरण करने तथा मानदेय 18 हजार करने को लेकर धरना देगी

Transcript Unavailable.

झारखंड राज्य के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि भारी बारिश के कारण सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है।धर्मपुरा पंचायत से लेकर गायछन्दा तक रोड की स्थिति अत्यंत ख़राब हो गई है।जिस कारण साईकल चालक ,मोटर साईकल चालक,ट्रैक्टरचालक तथा बाइकचालक सभी को परेशानी हो रही है।

Transcript Unavailable.

राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उपयुक्त सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने स्वस्थ भारत मिशन ग्रामीण बोकारो के तहत बोकारो जिला में शौचालय निर्माण के सभी कार्य को सरकारी कर्मी, अर्द्धसरकारी कर्मी, शिक्षक, पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, राजस्व कर्मचारी को चेक करने का आदेश दिया है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लगातार एक घंटा वर्षा हुई।चास प्रखंड अंतर्गत गायछांदा से धर्मपुरा तक की सड़क इतनी ख़राब है की बारिश से सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी है जिस कारण लोगो का चलना दूभर हो गया। वर्षा लगभग चार बजे समाप्त हुई।भारी वर्षा के कारण लोगो का कार्य बाधित हुआ लोगो ने यहाँ-वहां छिपकर अपना बचाव किया।