झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मौत का कुआँ बना हुआ है रेल फाटक का पुल।रेल फाटक के पुल का साइड का गार्डवाल टुटा हुआ है जिसकी वजह से अँधेरे में किसी के साथ भी घटना घटित हो सकती है। यह पुल तक़रीबन दो माह पूर्व से सी टुटा हुआ है। लेकिन इसका मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है।इस पुल से प्लांट के लोग आना-जाना करते है। किसी भी समय कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पर किसी भी जनप्रतिनधि या सरकार के पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है जबकि इस रास्ते से पदाधिकारी भी आना-जाना करते है।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि 2017 -2018 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण लाभुकों के लिए खुशखबरी है। झारखण्ड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने सभी उपायुक्त व उपविकास आयुक्त को आदेश जारी किया है कि भारत सरकार के पतरणक संख्या एम् 1216 /15 2016 आरएस दिनांक 5/6/2018 /19 वित्तीय वर्ष के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभुकों को पांच क़िस्त की जगह पर तीन क़िस्त में ही आवास बनाने की राशि दी जाएगी।पहली क़िस्त में चालीस हजार दी जाएगी दूसरी क़िस्त में अस्सी हजार दी जाएगी एवं तीसरी क़िस्त में पांच हजार की राशि दी जाएगी।
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है।चास प्रखंड के रेलवे फाटक से लेकर चैनपुर तक रोड की स्थिति इतनी जर्जर है कि लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है।वही इनका कहना है कि अगर यह रोड बन जाये तो अवागमन में सुविधा हो जाएगी।लेकिन इस सम्बन्ध में किसी भी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,मुखिया या वार्ड सदस्य का ध्यान नहीं है जबकि उस रोड पर उन सभी का भी आना जाना है।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा। यह आदेश ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद की ओर से गत दिनों जारी किया गया है।बशर्ते पारा शिक्षको को शर्त और नियम का पालन करना पड़ेगा जैस पारा शिक्षको का 10 हजार से अधिक मानदेय नहीं होना चाहिए, चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए, पक्का मकान नहीं होना चाहिए। पचास हजार तक किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट होना चाहिए।परिवार में किसी भी सदस्य का सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।फ्रीज या टेलीफ़ोन नहीं होना चाहिए। सात एकड़ से कम भूमि होना चाहिए। तभी पारा शिक्षक इस योजना का लाभ उठा सकते है।
झारखंड राज्य के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सड़क की स्थिति जर्जर।चास प्रखंड के धर्मपुरा से लेकर जरीडीह प्रखंड के गायछन्दा पंचायत तक रोड की स्थिति जर्जर है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा रहता है। बल्कि इसमें दोनों प्रखंड के लोग आना जाना करते है।इसलिए इनका कहना है कि यदि रोड बन जाये तो ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक होगा।इस सम्बन्ध में दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है
राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मोबाइल वाणी के माध्यम से मिथलेश कुमार महतो बताते हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनाए जा रहे हैं। जिसमें बिजुलिया पंचायत के मुखया प्रतिनिधि ने बताया कि शौचालय का टारगेट दो सौ पचास मिला था।जिसमें से छब्बीस शौचालय पूरा हो गया है।रेबन्यू गांव बिजुलिया में एक सौ, सूंदर पेटी में तीस, गोपीडीह में दस, सत्तालडीह में दस, सुंदरी में अठाईस ,डाबका में तीस शौचालय बनाया जा रहा है।इतना ही रेबन्यू गांव होने और अधिकतर आदमी का पक्का मकान होने के कारण टारगेट दो सौ पचास मिला है।
राज्य झारखंड के जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की सड़क नहीं बनने से आम आदमी परेशान हो रहे है।चैनपुर पंचायत के धर्मपुरा गाँव से गायछन्दा पहुँचने वाली सड़क भारी बारिश के कारण सड़क कीचड़ हो गया है।वही दो पहिया वाहन,साईकल तथा पैदल पार करने में भी दिक्कत हो रही है।वही इस बात को लेकर मुखिया द्वारा बताया गया कि इस समस्या को लेकर विधायक को आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।इसलिए इस समस्या की ओर पदाधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है।
राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो प्रखंड चास से मिथिलेश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बन रहे शौचालय में हो रही है अनियमितता।करिया पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया की 375 शौचालय में 312 शौचालय बन कर तैयार हो गया है।बाकी बचा हुआ काम जारी है।मुखिया अजय जी ने कहा कि वह जलसहिया से परेशान है उसे शौचालय के कार्य में हिस्सेदारी चाहिए।
झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मिथिलेश कुमार महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि चास प्रखंड के धर्मपुरा से लेकर जरीडीह के गायछंदा पंचायत के सड़क की स्थिति जर्जर है। इस सड़क से ग्रामीण लोगो का आना-जाना लगा रहता है।इसमें दोनों प्रखंड के मुखिया और जनप्रतिनिधि को सड़क बनाने पर ध्यान देने की जरुरत है।प्रखंड के पदाधिकारी को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराना चाहिए जिससे आम लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।