राष्ट्रीय उच्च पथ 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार बाजार स्थित शांति विलास भवन के  प्रथम तल पर एक्सीस बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया. एक्सीस बैंक शाखा का उद्घाटन बैंक के सर्कल हेड निहार रंजन पंडा, व्यवसायी सह भाजपा नेता शांति लाल जैन व बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति व शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर सर्कल हेड निहार रंजन एवं बोकारो  क्लस्टर हेड सतीश कुमार ने बताया कि इस शाखा को पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत रखा गया है. इस शाखा में एटीएम सुविधा, सभी प्रकार की जमा- निकासी और ऋण की व्यवस्था है. कृषि ऋण, गोल्ड लोन, व्यवसायिक ऋण, एजुकेशन लोन, डेबिट व क्रेडिट कार्ड, अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण कार्ड सहित सभी प्रकार के एनआरआई खाते को इस शाखा से संचालित किया जायगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष बचत खाता और सावधिक ज़मा में अतिरिक्त ब्याज दिया जायगा. बताया गया कि यह शाखा बैंक की 5653वीं, झारखंड की 90वी और बोकारो जिला की 7वी शाखा होगी.  मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी, भाजपा नेता सुधीर कुमार सिन्हा, रविशंकर जायसवाल, अनिल स्वर्णकार, असित कुमार बनर्जी, शिवशंकर सहाय, नागेश्वर सिंह, शाखा परिचालन प्रमुख सूरज कुमार सिंह सहित अन्य समाजसेवी, व्यवसायी व बैंक कर्मी उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

पेटरवार के आदिवासी छात्रावास में आदिवासी समाज की एक  बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश मुर्मू ने की. बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह कार्यक्रम आदिवासी बालक छात्रावास के बैनर तले आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आदिवासी समाज के सामाजिक, राजनीतिज्ञ, धार्मिक क्षेत्र के अगुवा साथी व  युवा काफी संख्या में भाग लिए. मौके पर मनोहर मुर्मू, गोपाल मुंडा, लोबिन मुर्मू, डिफेंस किस्कू, देव नारायण मुर्मू, अर्जुन हेंब्रम, कुम्मू मुंडा, दिनेश मुंडा, महानंद मुर्मू, उपेंद्र नाथ सोरेन, राजेश्वर प्रसाद टुडू, दशरथ मुर्मू, देव प्रसाद सोरेन, शिव चरण सोरेन, बिहारी टुडू आदि ने भाग लिया.

प्लस टू उच्च विद्यालय पलामू में विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए नवाडीह प्रखंड के उप प्रमुख हरिलाल महतो ने कहा कि क्षेत्र के सभी बच्चों को 100 प्रतिशत नामांकन दाखिल करना है

डी आई पाइप चोरी करते तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया और भेजा जेल। डी. आई. पाइप ग्रामीण जलापूर्ति योजना में इस्तेमाल किया जाता है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से कमलेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आज सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में आस्था और भक्ति का जन सैलाब उमड़ा

पेटरवार के पटवा टोला से करीब एक सौ कांवरियों का एक जत्था पेटरवार पंचायत की पूर्व मुखिया उषा प्रभात के नेतृत्व में बाबा नगरी देवघर के लिए प्रस्थान किया. पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता ने बाबा नगरी देवघर के लिए कांवरियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया. कांवरियों ने पेटरवार मेलाटांड़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सामूहिक रूप से पूजा -अर्चना किया. बताया गया कि सुल्तानगंज से जल उठाएंगे और बाबा नगरी देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक करेंगे. 

भारत माला परियोजना फेज वन के तहत बनने वाली एनएच 320 जैनामोड़ से गोला तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेपो मौजा के रैयतों ने सड़क निर्माण कराने गई सड़क निर्माण कंपनी को रोक दिया. रैयतों ने कहा कि जब तक जमीन का मुआवजा नही मिल जाता है तब तक पंचाट संख्या 17, 18 व 22, खाता संख्या 02, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 पर किसी तरह का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे. जमीन का बिना मुआवजा दिए उक्त प्लॉट पर जब सड़क निर्माण कंपनी की ओर से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया तो रैयत निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य में लगे मशीन को रोक दिया गया और कहा गया कि पहले मुआवजा का भुगतान करें तब फिर कार्य आरम्भ करें. बता दें कि उक्त प्लॉट रेंगटू महतो वगैरह के नाम से रैयती भूमि है. इस संबंध में रैयतों ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी को एक आवेदन देते हुए मौजा लेपो, थाना नंबर 15 अंचल पेटरवार के तहत खाता संख्या 2, प्लॉट संख्या 356, 357 और 374 का नोटिस जारी करने की मांग की है. रैयतों ने कहा है कि उक्त प्लॉट केवाला पट्टा पवन महतो, भवन महतो, फुलमनी, मो. छुट्ट मिया व मो. सरोती के नाम से दर्ज है. जिसका भूमि मुआवजा भुगतान हेतु अब तक नोटिस जारी नही किया गया है. रैयतों ने मांग किया है कि उक्त प्लॉट का मुआवजा हेतु नोटिस जारी किया जाय. मौके पर रैयत डोकेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, कमलेश महतो, टिकू महतो, सहदेव महतो, जगेश्वर महतो, जीतू महतो खिरोधर महतो, सकलदेव महतो आदि मौजूद थे.

पेटरवार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में पेटरवार मंदिर टोला शिव मंदिर के पुजारी रूपेश बनर्जी को अंगवस्त्र और गुरु दक्षिणा देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि गुरु की महिमा गोबिंद से भी उपर माना जाता है चुंकि गुरु ही गोबिंद तक पहुँचाने का माध्यम बनते हैं. कहा कि हमलोगो को गुरु के प्रति श्रद्धा, सम्मान और आदर का भाव सदैव रखना चाहिए. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा, भाजपा नेता प्रदीप कुमार नायक व रौनक कुमार उपस्थित थे.

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि सांसद के पहल पर धावाटांड में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। स दिन पहले, ट्रांसफॉर्मर जल गया था। गाँव में बिजली गुल हो गई जिससे गाँव वालों ने सांसद को समस्या के बारे में सूचित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.